हैदराबाद: सिकंदराबाद के बोयागुड़ा में आज तड़के एक लकड़ी के डिपो में अचानक भीषण आग लग गई जिसमें 11 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गयी. वहीं, दो लोगों को बचा लिया गया. जिस वक्त ये हादसा हुआ उस समय डिपो में 15 मजदूर मौजूद थे. जानकारी के मुताबिक 2 लोग घायल बताए जा रहे हैं.
लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी. सूचना पाकर पहुंची दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी है. खबर के मुताबिक सभी मजदूर बिहार के रहने वाले थे. वे सभी बिहार से मजदूरी करने तेलंगाना राज्य पहुंचे थे. वहीं, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने हैदराबाद अग्निकांड में मारे गए लोगों के परिजनों को 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान करने की घोषणा की है.
दमकल कर्मियों ने बताया कि डिपो में लकड़ी होने के कारण आग तेजी से फैली. उन्होंने बताया कि पांच दमकल की गाड़ियों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमारे घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही पांच लोगों की मौत हो चुकी थी. सूत्रों के अनुसार हादसे में मारे गये सभी लोग बिहार के रहने वाले बताये जा रहे हैं.
पाया गया आग पर काबू
बताया जा रहा है कि सिकंदराबाद के भोईगुड़ा इलाके की आईडीएच कॉलोनी में तड़के करीब चार बजे आग लगी. पुलिस ने कहा कि एक व्यक्ति आग से बाहर निकलने में कामयाब रहा. उसे गांधी अस्पताल ले जाया गया. सभी पीड़ित बिहार के प्रवासी श्रमिक थे और जब आग लगी तब वे सो रहे थे. अलग-अलग इलाकों से मौके पर पहुंची दमकल की पांच गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया. शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. शवों को गांधी अस्पताल भेज दिया गया है. शवों की पहचान नहीं हो सकी है. हैदराबाद के पुलिस आयुक्त सी.वी. आनंद ने कहा कि इमारती लकड़ी डिपो के मालिक की लापरवाही और सुरक्षा नियमों के उल्लंघन के कारण यह घटना हुई है.
-
Telangana CM announces Rs 5 lakh ex-gratia for those killed in Hyderabad fire tragedy
— ANI Digital (@ani_digital) March 23, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Read @ANI Story | https://t.co/GuCK1OJ8gw#BhoigudaFire #Hyderabad #Telangana #fire pic.twitter.com/iMbQSlPvRM
">Telangana CM announces Rs 5 lakh ex-gratia for those killed in Hyderabad fire tragedy
— ANI Digital (@ani_digital) March 23, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/GuCK1OJ8gw#BhoigudaFire #Hyderabad #Telangana #fire pic.twitter.com/iMbQSlPvRMTelangana CM announces Rs 5 lakh ex-gratia for those killed in Hyderabad fire tragedy
— ANI Digital (@ani_digital) March 23, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/GuCK1OJ8gw#BhoigudaFire #Hyderabad #Telangana #fire pic.twitter.com/iMbQSlPvRM
CM के. चंद्रशेखर राव ने शोक व्यक्त किया
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने दुर्घटना पर दुख जताया है और मौतों पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने आग में मरने वालों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव सोमेश कुमार को पीड़ितों के शवों को उनके मूल स्थानों पर भेजने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. पशुपालन मंत्री टी. श्रीनिवास यादव, मुख्य सचिव सोमेश कुमार और पुलिस आयुक्त आनंद ने घटनास्थल का दौरा किया.