ETV Bharat / bharat

सोपोर मुठभेड़ में पाकिस्तानी आतंकवादी मारा गया, हथियार और गोला-बारूद बरामद - सोपोर मुठभेड़ पाकिस्तानी आतंकवादी मारा गया

जम्मू-कश्मीर के सोपोर जिले में हुई मुठभेड़ में एक पाकिस्तानी आतंकवादी मारा गया. वहीं, तीन आतंकवादी घेराबंदी से भाग निकले. आईजीपी कश्मीर ने यह जानकारी दी.

सोपोर में मुठभेड़
सोपोर में मुठभेड़
author img

By

Published : Jun 6, 2022, 8:11 PM IST

Updated : Jun 7, 2022, 1:43 PM IST

श्रीनगर : उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में पानीपोरा के जंगलों में हुई में मुठभेड़ में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर से जुड़ा एक पाकिस्तानी आतंकवादी मारा गया. कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक ने यह जानकारी दी. आईजीपी कश्मीर ने बताया कि मौके से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है. वहीं, दो विदेशी आतंकवादी और एक स्थानीय आतंकवादी घेराबंदी से भाग निकले.

सोपोर मुठभेड़ में पाकिस्तानी आतंकवादी मारा गया

पुलिस के मुताबिक, फिलहाल पानीपोरा वन क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है. आईजीपी कश्मीर ने बताया कि मारे गए आतंकवादी के पास से बरामद दस्तावेजों के अनुसार उसकी पहचान पाकिस्तान के लाहौर के हंजल्ला के रूप में हुई है. हंजाला नाम के इस आतंकी के पास से एके-47 रायफल और 5 मैगजीन बरामद की गई है. लाहौर के रहने वाले हंजाला को ढेर करना सुरक्षा बलों के लिए बड़ी कामयाबी है. इसके साथ ही कुपवाड़ा में आज सुबह ही शुरू हुई मुठभेड़ में दो आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है. इनमें से भी एक आतंकी पाकिस्तान का रहने वाला है.

राहुल भट की हत्या का लिया बदला, विजय कुमार के हत्यारों पर है नजर

इसके साथ ही सुरक्षाबलों ने कश्मीरी पंडित राहुल भट और एक्ट्रेस आमरीन भट की हत्या का बदला ले लिया है. कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार ने कहा कि कश्मीरी पंडित राहुल भट की हत्या में शामिल दो आतंकियों में से एक को ढेर कर दिया गया. एक अभी बचा है और सुरक्षा बल उसकी तलाश में जुटे हैं. इसके अलावा आमरीन भट के हत्यारे दो आतंकियों को भी मारा जा चुका है. इलाकाई देहाती बैंक के मैनेजर विजय कुमार की हत्या करने वाले आतंकियों की भी पहचान कर ली गई है. उनकी भी जल्दी ही गिरफ्तारी की जाएगी या फिर एनकाउंटर में मारा जाएगा.

इससे पहले कश्मीर जोन पुलिस ने जानकारी दी थी कि पानीपोरा के जंगलों में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है. पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने कुछ आतंकियों को घेर लिया है. दोनों तरफ से रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है. पानीपोरा वन क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने घेराबंदी और सर्च अभियान शुरू किया. इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग कर दी. इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई है.

सोपोर में मुठभेड़

यह भी पढ़ें- कश्मीर में आतंकवाद अपने अंतिम चरण में : मनोज सिन्हा

श्रीनगर : उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में पानीपोरा के जंगलों में हुई में मुठभेड़ में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर से जुड़ा एक पाकिस्तानी आतंकवादी मारा गया. कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक ने यह जानकारी दी. आईजीपी कश्मीर ने बताया कि मौके से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है. वहीं, दो विदेशी आतंकवादी और एक स्थानीय आतंकवादी घेराबंदी से भाग निकले.

सोपोर मुठभेड़ में पाकिस्तानी आतंकवादी मारा गया

पुलिस के मुताबिक, फिलहाल पानीपोरा वन क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है. आईजीपी कश्मीर ने बताया कि मारे गए आतंकवादी के पास से बरामद दस्तावेजों के अनुसार उसकी पहचान पाकिस्तान के लाहौर के हंजल्ला के रूप में हुई है. हंजाला नाम के इस आतंकी के पास से एके-47 रायफल और 5 मैगजीन बरामद की गई है. लाहौर के रहने वाले हंजाला को ढेर करना सुरक्षा बलों के लिए बड़ी कामयाबी है. इसके साथ ही कुपवाड़ा में आज सुबह ही शुरू हुई मुठभेड़ में दो आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है. इनमें से भी एक आतंकी पाकिस्तान का रहने वाला है.

राहुल भट की हत्या का लिया बदला, विजय कुमार के हत्यारों पर है नजर

इसके साथ ही सुरक्षाबलों ने कश्मीरी पंडित राहुल भट और एक्ट्रेस आमरीन भट की हत्या का बदला ले लिया है. कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार ने कहा कि कश्मीरी पंडित राहुल भट की हत्या में शामिल दो आतंकियों में से एक को ढेर कर दिया गया. एक अभी बचा है और सुरक्षा बल उसकी तलाश में जुटे हैं. इसके अलावा आमरीन भट के हत्यारे दो आतंकियों को भी मारा जा चुका है. इलाकाई देहाती बैंक के मैनेजर विजय कुमार की हत्या करने वाले आतंकियों की भी पहचान कर ली गई है. उनकी भी जल्दी ही गिरफ्तारी की जाएगी या फिर एनकाउंटर में मारा जाएगा.

इससे पहले कश्मीर जोन पुलिस ने जानकारी दी थी कि पानीपोरा के जंगलों में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है. पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने कुछ आतंकियों को घेर लिया है. दोनों तरफ से रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है. पानीपोरा वन क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने घेराबंदी और सर्च अभियान शुरू किया. इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग कर दी. इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई है.

सोपोर में मुठभेड़

यह भी पढ़ें- कश्मीर में आतंकवाद अपने अंतिम चरण में : मनोज सिन्हा

Last Updated : Jun 7, 2022, 1:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.