गुवाहाटी : असम के गाेलाघाट जिले से एक दुखद मामला सामने आया है. एक जंगली हाथी ने एक व्यक्ति काे कुचल मार डाला. यह दुखद घटना कैमरे में कैद हाे गई. मामला असम के गोलाघाट जिले के मोरोंगी चाय बागान की है.
बताया जा रहा है कि चाय मजदूर अपनी ड्यूटी खत्म करके घर वापस लाैट रहे थे तभी उन्हें जंगली हाथियों के झुंड का सामना करना पड़ा.
फिर मजदूरों ने हाथियों का पीछा करने की कोशिश की और शाेर मचाया. इसी दौरान अचानक एक हाथी उनकी ओर दौड़ पड़ा. मजदूराें ने दौड़ कर जान बचाने की काेशिश की उनमें से एक नाले में गिर गया. उसी समय गुस्साए हाथी ने उस व्यक्ति को पैराें से कुचल कर उसकी जान ले ली.
इसके बाद लोग वहां जमा हो गए और उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक वह व्यक्ति मर चुका था.
इसे भी पढ़ें : छेड़छाड़ का विरोध करने पर दबंगों ने गर्म चाकू से दागी महिला की आंखें
आपकाे बता दें कि राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में कई वर्षों से स्थानीय लाेगाें और जंगली हाथियों का संघर्ष चल रहा है. इन संघर्षों में इंसान ही नहीं, कई हाथियों की भी मौत हुई है.