ETV Bharat / bharat

नक्सलियों के लगाए IED की चपेट में आने से डीआरजी के दो जवान घायल - डीआरजी के दो जवान घायल

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में सुरक्षाबलों पर नक्सलियों के हमले की खबर (Naxal attack in Narayanpur chhatishgarh) सामने आई है. नक्सलियों द्वारा लगाए IED की चपेट में आने से डीआरजी के दो जवान घायल (2 soldiers injured in IED Blast) हो गए हैं.

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़
author img

By

Published : Mar 29, 2022, 3:52 PM IST

नारायणपुर : छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने एक बार फिर सुरक्षाबलों पर टार्गेट किया है. नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया (IED blast in Narayanpur chhatishgarh), जिसमें डीआरजी के दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों जवानों का जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया. एक जवान की हालत गंभीर होने लगी, जिसके बाद उसे हेलिकॉप्टर से रायपुर रेफर कर दिया गया है. दोनों जवान बाइक से एरिया डोमिनेशन (सड़क सुरक्षा अभियान) के लिए निकले थे. इसी दौरान IED की चपेट में आ गए.

नक्सल ऑपरेशन एएसपी अक्षय कुमार (ASP naxal operation akshay kumar) ने बताया कि थाना कुरुसनार के ग्राम कोडोली और झारावाही के बीच आईटीबीपी और डीआरजी की संयुक्त टीम एरिया डोमिनेशन के लिए निकली थी. इसी दौरान डीआरजी के दो जवान आईईडी की चपेट में (DRG jawans injured in Narayanpur) आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायल जवानों के नाम सनाऊ वड्डे आरक्षक 159 और रामजी पोटाई आरक्षक 667 है. दोनों जवानों का जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया. लेकिन रामजी पोटाई की आंख में गंभीर चोट लगी है. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए रायपुर मेडिकल भेज दिया गया है. बता दें कि नारायणपुर इलाके में इन दिनों नई सड़कों का निर्माण कार्य चल रहा है. इसी के निरीक्षण के लिए डीआरजी के जनाव निकले थे.

अब तक की IED ब्लास्ट की घटनाएं : इससे पहले भी नक्सलियों ने अपने नापाक इरादों को कई बार अंजाम दिया है, जिसमें कभी जवान घायल हुए तो, कभी मासूम ग्रामीण. ऐसा नहीं कि नक्सलियों के हर वार में उन्हें सफलता मिली है. सुरक्षाबलों ने भी उनके लगाए IED को डिफ्यूज (naxal search operation in narayanpur) किया है.

26 मार्च 2022: बीजापुर के भोपालपट्टनम में नक्सलियों द्वारा लगाए गे IED की चपेट में महिला आ गई. घटना के बाद महिला को गंभीर चोटें आईं.

21 मार्च 2022: नारायणपुर एसपी सदानंद कुमार और आईपीएस अक्षय कुमार बाल-बाल बचे. नक्सलियों ने पल्ली-बारसुर मार्ग में आईईडी प्लांट कर दिया था. सूचना मिलने के बाद इसे तत्काल डिफ्यूज किया गया.

14 मार्च 2022: छोटेडोंगर थाना अंतर्गत जिला मुख्यालय 51 किलोमीटर दूर ओरछा मार्ग के आमदई घाटी में आईईडी ब्लास्ट (IED blast in Amdai Valley) में एक जवान घायल हुआ था.

8 FEB 2022: बीजापुर के भोपालपट्टनम इलाके में आईईडी ब्लास्ट में चार जवान घायल हुए थे. जवान सर्च ऑपरेशन पर निकले थे, उस दौरान उन्हें निशाना बनाया गया.

28 Dec 2021: नारायणपुर में प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से दो बीएसपी कांट्रेक्टर कर्मचारी घायल हो गए थे. इसके बाद वहां सुरक्षाबलों ने गश्त बढ़ा दी. इससे पहले दंतेवाड़ा में भी नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया था.

21 Dec 2021: बलरामपुर में सुरक्षाबलों ने सात आईईडी बरामद किए. सुरक्षाबलों को टार्गेट कर सभी आईईडी का कनेक्शन नक्सलियों ने एक साथ किया था. लेकिन समय रहते सीआरपीएफ की टीम ने सभी सातों आईईडी बरामद कर लिए और उसे डिफ्यूज कर दिया.

15 DEC 2021: कोंडागांव जिले के केशकाल थाना क्षेत्र के होनहेड़ में जवानों ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सर्चिंग की. इस दौरान जवानों ने 15 और 20 किलो के दो IED बरामद कर उन्हें डिफ्यूज किया था. नक्सलियों ने डामर रोड के लगभग 10 फीट नीचे सुरंग बनाकर IED लगाया था, जिसे सावधानीपूर्वक डिफ्यूज किया गया. घटनास्थल से 15 किलोग्राम और 20 किलोग्राम के 2 टिफिन बम के साथ 2 डेटोनेटर, 100 मीटर कार्डेक्स वायर और 10 मीटर सामान्य वायर बरामद किये गये.

9 DEC 2021: कांकेर के बैहासालेभाट SSB कैंप के पास नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया था. एक के बाद एक दो सीरियल IED ब्लास्ट हुए थे. पहला ब्लास्ट सेंदरी बाहर नाला और दूसरा सूखा नाला के पास हुआ था. ब्लास्ट में सभी जवान सुरक्षित थे.

15 NOV 2021: कांकेर के ही दुर्गूकोंदल के बीएसएफ कैंप में आईईडी मिला था. सुरक्षाबलों के जवानों ने IED को डिफ्यूज कर दिया था.

30 SEP 2021: बीजापुर के कोड़ेपाल में आईईडी ब्लास्ट हुआ. इस घटना में सीआरपीएफ के दो जवानों को मामूली चोटें आई थी.27 SEP 2021: राजनांदगांव जिले के बकरकट्टा के हाथीझोला में पुलिस ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए 10 किलो के IED को डिफ्यूज किया था.

पढ़ें : बदल जाएगी दिल्ली पुलिस की दशकों पुरानी वर्दी, NIFT कर रही तैयार

नारायणपुर : छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने एक बार फिर सुरक्षाबलों पर टार्गेट किया है. नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया (IED blast in Narayanpur chhatishgarh), जिसमें डीआरजी के दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों जवानों का जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया. एक जवान की हालत गंभीर होने लगी, जिसके बाद उसे हेलिकॉप्टर से रायपुर रेफर कर दिया गया है. दोनों जवान बाइक से एरिया डोमिनेशन (सड़क सुरक्षा अभियान) के लिए निकले थे. इसी दौरान IED की चपेट में आ गए.

नक्सल ऑपरेशन एएसपी अक्षय कुमार (ASP naxal operation akshay kumar) ने बताया कि थाना कुरुसनार के ग्राम कोडोली और झारावाही के बीच आईटीबीपी और डीआरजी की संयुक्त टीम एरिया डोमिनेशन के लिए निकली थी. इसी दौरान डीआरजी के दो जवान आईईडी की चपेट में (DRG jawans injured in Narayanpur) आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायल जवानों के नाम सनाऊ वड्डे आरक्षक 159 और रामजी पोटाई आरक्षक 667 है. दोनों जवानों का जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया. लेकिन रामजी पोटाई की आंख में गंभीर चोट लगी है. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए रायपुर मेडिकल भेज दिया गया है. बता दें कि नारायणपुर इलाके में इन दिनों नई सड़कों का निर्माण कार्य चल रहा है. इसी के निरीक्षण के लिए डीआरजी के जनाव निकले थे.

अब तक की IED ब्लास्ट की घटनाएं : इससे पहले भी नक्सलियों ने अपने नापाक इरादों को कई बार अंजाम दिया है, जिसमें कभी जवान घायल हुए तो, कभी मासूम ग्रामीण. ऐसा नहीं कि नक्सलियों के हर वार में उन्हें सफलता मिली है. सुरक्षाबलों ने भी उनके लगाए IED को डिफ्यूज (naxal search operation in narayanpur) किया है.

26 मार्च 2022: बीजापुर के भोपालपट्टनम में नक्सलियों द्वारा लगाए गे IED की चपेट में महिला आ गई. घटना के बाद महिला को गंभीर चोटें आईं.

21 मार्च 2022: नारायणपुर एसपी सदानंद कुमार और आईपीएस अक्षय कुमार बाल-बाल बचे. नक्सलियों ने पल्ली-बारसुर मार्ग में आईईडी प्लांट कर दिया था. सूचना मिलने के बाद इसे तत्काल डिफ्यूज किया गया.

14 मार्च 2022: छोटेडोंगर थाना अंतर्गत जिला मुख्यालय 51 किलोमीटर दूर ओरछा मार्ग के आमदई घाटी में आईईडी ब्लास्ट (IED blast in Amdai Valley) में एक जवान घायल हुआ था.

8 FEB 2022: बीजापुर के भोपालपट्टनम इलाके में आईईडी ब्लास्ट में चार जवान घायल हुए थे. जवान सर्च ऑपरेशन पर निकले थे, उस दौरान उन्हें निशाना बनाया गया.

28 Dec 2021: नारायणपुर में प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से दो बीएसपी कांट्रेक्टर कर्मचारी घायल हो गए थे. इसके बाद वहां सुरक्षाबलों ने गश्त बढ़ा दी. इससे पहले दंतेवाड़ा में भी नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया था.

21 Dec 2021: बलरामपुर में सुरक्षाबलों ने सात आईईडी बरामद किए. सुरक्षाबलों को टार्गेट कर सभी आईईडी का कनेक्शन नक्सलियों ने एक साथ किया था. लेकिन समय रहते सीआरपीएफ की टीम ने सभी सातों आईईडी बरामद कर लिए और उसे डिफ्यूज कर दिया.

15 DEC 2021: कोंडागांव जिले के केशकाल थाना क्षेत्र के होनहेड़ में जवानों ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सर्चिंग की. इस दौरान जवानों ने 15 और 20 किलो के दो IED बरामद कर उन्हें डिफ्यूज किया था. नक्सलियों ने डामर रोड के लगभग 10 फीट नीचे सुरंग बनाकर IED लगाया था, जिसे सावधानीपूर्वक डिफ्यूज किया गया. घटनास्थल से 15 किलोग्राम और 20 किलोग्राम के 2 टिफिन बम के साथ 2 डेटोनेटर, 100 मीटर कार्डेक्स वायर और 10 मीटर सामान्य वायर बरामद किये गये.

9 DEC 2021: कांकेर के बैहासालेभाट SSB कैंप के पास नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया था. एक के बाद एक दो सीरियल IED ब्लास्ट हुए थे. पहला ब्लास्ट सेंदरी बाहर नाला और दूसरा सूखा नाला के पास हुआ था. ब्लास्ट में सभी जवान सुरक्षित थे.

15 NOV 2021: कांकेर के ही दुर्गूकोंदल के बीएसएफ कैंप में आईईडी मिला था. सुरक्षाबलों के जवानों ने IED को डिफ्यूज कर दिया था.

30 SEP 2021: बीजापुर के कोड़ेपाल में आईईडी ब्लास्ट हुआ. इस घटना में सीआरपीएफ के दो जवानों को मामूली चोटें आई थी.27 SEP 2021: राजनांदगांव जिले के बकरकट्टा के हाथीझोला में पुलिस ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए 10 किलो के IED को डिफ्यूज किया था.

पढ़ें : बदल जाएगी दिल्ली पुलिस की दशकों पुरानी वर्दी, NIFT कर रही तैयार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.