ETV Bharat / bharat

Exclusive: धन कुबेर कांग्रेसी धीरज साहू की दूर तक है पहुंच, उनके भाई के दामाद रहे हैं मुंबई के पुलिस कमिश्नर और सीबीआई के पूर्व डायरेक्टर - झारखंड न्यूज

350 crore recovered from Dheeraj Sahu house. धन कुबेर कांग्रेस सांसद धीरज साहू की दूर-दूर तक पहुंच है. उनके अपने भाई के दामाद मुंबई के पुलिस कमिश्नर और सीबीआई के पूर्व डायरेक्टर रह चुके हैं.

350 crore recovered from Dheeraj Sahu house
350 crore recovered from Dheeraj Sahu house
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 12, 2023, 4:38 PM IST

Updated : Dec 12, 2023, 6:23 PM IST

रांची: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू एंड फैमिली के ठिकानों से सैंकड़ों करोड़ नकद बरामद होने के बाद पूरा देश जान गया कि यह परिवार कितना धनवान है. लेकिन शायद ही आपको पता हो कि रसूख के मामले में भी यह परिवार किसी से कम नहीं है. इसी परिवार के दामाद हैं सीबीआई पूर्व निदेशक रहे सुबोध कुमार जायसवाल.

धनबाद में जन्मे सुबोध कुमार जायसवाल की शादी धीरज प्रसाद साहू के भाई नंदलाल साहू की बेटी से हुई है. 1985 बैच के महाराष्ट्र कैडर के आईपीएस सुबोध कुमार जायसवाल मुंबई के पुलिस कमिश्नर भी रह चुके हैं. इससे पहले वह दिल्ली स्थित रॉ के दफ्तर में पोस्टेड थे. वह 26/11 आतंकी हमला और मुंबई सीरियल बम ब्लास्ट समेत कई बड़े मामलों की जांच में भी शामिल रहे हैं.

यह बताने के लिए काफी है कि साहू फैमिली की पहुंच कहां तक है. लेकिन उनके ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी के दौरान सैकड़ों करोड़ बरामद होने के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से एक्स पर दो पोस्ट साझा किए हैं, उससे साफ है कि इस परिवार की मुसीबत बढ़ने वाली है. अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इनके ठिकानों से नकद के अलावा और क्या कुछ बरामद हुआ है. लेकिन इस परिवार के जानने वालों का कहना है कि इनके पास बेशुमार संपत्ति है. इस परिवार का मुख्य पेशा शराब से जुड़ा है लेकिन होटल, हॉस्पिटल, ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी इनका इंवेस्टमेंट है.

  • In India, who needs 'Money Heist' fiction, when you have the Congress Party, whose heists are legendary for 70 years and counting! https://t.co/J70MCA5lcG

    — Narendra Modi (@narendramodi) December 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस नेता धीरज प्रसाद साहू कुल छह भाई हैं. सबसे बड़े भाई शिवप्रसाद साहू रांची से दो बार कांग्रेसी सांसद रह चुके हैं. दूसरे नंबर के भाई गोपाल साहू भी चुनाव में भाग्य आजमा चुके हैं. तीसरे भाई उदय शंकर प्रसाद साहू ही वह शख्स हैं जो शराब का पूरा कारोबार देखते हैं. इस परिवार को जानने वाले बताते हैं कि उदय शंकर साहू के मार्गदर्शन में ही पूरा परिवार चलता है.

चौथे भाई नंदलाल साहू लोहरदगा में ही रहते थे. पांचवे भाई किशोर साहू और सबसे छोटे धीरज प्रसाद साहू हैं. इनके तीन भाई शिवप्रसाद साहू, नंदलाल साहू और किशोर साहू का निधन हो चुका है. फिलहाल छापेमारी के बाद से यह परिवार बिल्कुल चुप है. परिवार का कोई भी सदस्य कुछ भी बोलने से बच रहा है. वहीं आम लोगों की जिज्ञासा इस बात को जानने की है कि आखिर साहू फैमिली के ठिकानों से क्या-क्या बरामद हुआ है और आगे क्या कार्रवाई होने वाली है.

ये भी पढ़ें-

70 सालों से कांग्रेस दोहरा रही है मनी हाइस्ट की कहानी, पीएम मोदी ने साझा की धनकुबेर कांग्रेसी धीरज साहू के खजाने और नेताओं से संबंध की तस्वीरें

धन कुबेर कांग्रेसी धीरज साहू हैं राहुल गांधी के जबरा फैन! पार्टी अध्यक्ष के भी हैं घनिष्ठ, काला धन पर लिखा अपना पोस्ट हटाकर फिर घिरे सवालों में

झारखंड के कांग्रेस सांसद की शराब कंपनियों पर आईटी रेड, ओडिशा के ठिकानों से 300 करोड़ से ज्यादा नकद जब्त!

रांची: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू एंड फैमिली के ठिकानों से सैंकड़ों करोड़ नकद बरामद होने के बाद पूरा देश जान गया कि यह परिवार कितना धनवान है. लेकिन शायद ही आपको पता हो कि रसूख के मामले में भी यह परिवार किसी से कम नहीं है. इसी परिवार के दामाद हैं सीबीआई पूर्व निदेशक रहे सुबोध कुमार जायसवाल.

धनबाद में जन्मे सुबोध कुमार जायसवाल की शादी धीरज प्रसाद साहू के भाई नंदलाल साहू की बेटी से हुई है. 1985 बैच के महाराष्ट्र कैडर के आईपीएस सुबोध कुमार जायसवाल मुंबई के पुलिस कमिश्नर भी रह चुके हैं. इससे पहले वह दिल्ली स्थित रॉ के दफ्तर में पोस्टेड थे. वह 26/11 आतंकी हमला और मुंबई सीरियल बम ब्लास्ट समेत कई बड़े मामलों की जांच में भी शामिल रहे हैं.

यह बताने के लिए काफी है कि साहू फैमिली की पहुंच कहां तक है. लेकिन उनके ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी के दौरान सैकड़ों करोड़ बरामद होने के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से एक्स पर दो पोस्ट साझा किए हैं, उससे साफ है कि इस परिवार की मुसीबत बढ़ने वाली है. अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इनके ठिकानों से नकद के अलावा और क्या कुछ बरामद हुआ है. लेकिन इस परिवार के जानने वालों का कहना है कि इनके पास बेशुमार संपत्ति है. इस परिवार का मुख्य पेशा शराब से जुड़ा है लेकिन होटल, हॉस्पिटल, ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी इनका इंवेस्टमेंट है.

  • In India, who needs 'Money Heist' fiction, when you have the Congress Party, whose heists are legendary for 70 years and counting! https://t.co/J70MCA5lcG

    — Narendra Modi (@narendramodi) December 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस नेता धीरज प्रसाद साहू कुल छह भाई हैं. सबसे बड़े भाई शिवप्रसाद साहू रांची से दो बार कांग्रेसी सांसद रह चुके हैं. दूसरे नंबर के भाई गोपाल साहू भी चुनाव में भाग्य आजमा चुके हैं. तीसरे भाई उदय शंकर प्रसाद साहू ही वह शख्स हैं जो शराब का पूरा कारोबार देखते हैं. इस परिवार को जानने वाले बताते हैं कि उदय शंकर साहू के मार्गदर्शन में ही पूरा परिवार चलता है.

चौथे भाई नंदलाल साहू लोहरदगा में ही रहते थे. पांचवे भाई किशोर साहू और सबसे छोटे धीरज प्रसाद साहू हैं. इनके तीन भाई शिवप्रसाद साहू, नंदलाल साहू और किशोर साहू का निधन हो चुका है. फिलहाल छापेमारी के बाद से यह परिवार बिल्कुल चुप है. परिवार का कोई भी सदस्य कुछ भी बोलने से बच रहा है. वहीं आम लोगों की जिज्ञासा इस बात को जानने की है कि आखिर साहू फैमिली के ठिकानों से क्या-क्या बरामद हुआ है और आगे क्या कार्रवाई होने वाली है.

ये भी पढ़ें-

70 सालों से कांग्रेस दोहरा रही है मनी हाइस्ट की कहानी, पीएम मोदी ने साझा की धनकुबेर कांग्रेसी धीरज साहू के खजाने और नेताओं से संबंध की तस्वीरें

धन कुबेर कांग्रेसी धीरज साहू हैं राहुल गांधी के जबरा फैन! पार्टी अध्यक्ष के भी हैं घनिष्ठ, काला धन पर लिखा अपना पोस्ट हटाकर फिर घिरे सवालों में

झारखंड के कांग्रेस सांसद की शराब कंपनियों पर आईटी रेड, ओडिशा के ठिकानों से 300 करोड़ से ज्यादा नकद जब्त!

Last Updated : Dec 12, 2023, 6:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.