ETV Bharat / bharat

धन त्रयोदशी पर्व-2021: धन-प्राप्ति अनुष्ठानों के लिए सर्वोत्तम मानी जाती है दीपावली - धन त्रयोदशी पर्व- 202

श्री लोकमंगल ज्योतिष अनुसंधान संस्थान के निदेशक औऱ ज्योतिषाचार्य राजेश जी महाराज ने बताया कि प्रकाश और उल्लास का महापर्व दीपावली हमारे जीवन में उल्लास एवं प्रसन्नता तथा सुख, शान्ति समृद्धि को प्रदान करता है.

ज्योतिषाचार्य राजेश जी महाराज
ज्योतिषाचार्य राजेश जी महाराज
author img

By

Published : Nov 2, 2021, 12:01 AM IST

Updated : Nov 2, 2021, 4:41 PM IST

नई दिल्ली : पूरे देश में मंगलवार को धन त्रयोदशी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर चारों तरफ रौनक ही रौनक दिखाई पड़ रही है. वहीं, श्री लोकमंगल ज्योतिष अनुसंधान संस्थान के निदेशक औऱ ज्योतिषाचार्य राजेश जी महाराज ने बताया कि प्रकाश और उल्लास का महापर्व दीपावली हमारे जीवन में उल्लास एवं प्रसन्नता तथा सुख, शान्ति समृद्धि को प्रदान करता है. उन्होंने बताया कि इस पर्व में भारत वर्ष में सर्वत्र रंग बिरंगी लाइटे और दीपक ही दीपक दिखाई देते हैं. दीपावली का पर्व धन-प्राप्ति अनुष्ठानों के लिए सर्वोत्तम माना जाता है. बता दें, यह पर्व अकेले नहीं आता है. इसके साथ ही आते हैं पांच महान पर्व, जिन्हें हम पंच पर्व के रूप में मनाते हैं.

ज्योतिषाचार्य राजेश जी महाराज
ज्योतिषाचार्य राजेश जी महाराज

उन्होंने कहा कि इन पंच पर्वाें का हमारे सतानत हिन्दू धर्म में सर्वाधिक महत्व है. इन पर्वो में सर्वप्रथम आता है 'धनतेरस' इस धन त्रयोदशी के नाम से भी जाना जाता है. आज के ही दिन भगवान धनवंतरी का अवतरण हुआ था. आज के दिन सोना, चंदी, शेयर, बांड्स आदि खरीदना शुभ माना जाता है. यह दिन धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व का है, आइये जानते हैं-

कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी को धनतेरस कहते हैं इस दिन लोग सतैल स्नान करते हैं. व्यापारी लोग अपना हिसाब किताब पूर्ण करते हैं. बही खाता तथा रोकड़ एकत्र कर पूजन करते हैं. आज के दिन से पांच दिन तक बराबर दीप माला जलाई जाती है. हम कई कारणों से परेशान रहते हैं. शनैः-शनैः यह व्यथा रोग का रूप ले लेती है. यह व्यथा सामाजिक हो या किसी अन्य प्रकार की हमारे दैनिक जीवन में इसका प्रभाव हमारे शरीर पर अवश्य पड़ता है.

कोरोना की महामारी से सम्पूर्ण जगत अभी उबर ही रहा है. इस महामारी से निजात के लिए धन त्रयोदशी के दिन रूद्र रोग नाशाय धन्वन्तर्यै फट इस महामंत्र का 108 बार पूर्ववाभिमुख होकर जप करना लाभप्रद्र रहेगा.

पूजन का शुभ मुहूर्त- श्री अन्नपूर्णा काशी विश्वनाथ पंचांग के अनुसार- अबकी बार 02 नवम्बर, 2021 दिन मंगलवार को धन तेरस यानी धन त्रयोदशी पर्व सर्वत्र मनाया जायेगा. त्रयोदशी तिथि 3 नवम्बर की सुबह 09:07 बजे तक रहेगी.

आज के दिन मध्यान्न 03:00 बजे से 04:30 बजे तक राहुकाल भी रहेगा. सनातन धर्म प्रेमी लोगों से आग्रह है कि इस काल में किसी प्रकार की खरीदारी से बचें. प्रातः 11:44 बजे तक उत्तरा फालगुनी नक्षत्र रहेगा. तत्पश्चात हस्त नक्षत्र में पूजन आदि करना लाभप्रद रहेगा.

धनवंतरी पूजन का शुभ समय- धनत्रयोदशी पर्व में कुबेर लक्ष्मी का पूजन वृष लग्न में करना शुभप्रद होगा. दिन के 12:05 बजे से 01:30 बजे दोपहर तक एवं सायं 07:30 से रात्रि. 09:00 बजे के बीच दीपदान, धनवंतरी पूजन, लक्ष्मी कुबेर आदि का पूजन करना शुभकारी होगा.

दीप मुख विचार- पूर्व दिशा में दीपक के प्रज्वलन से सुख-सम्पदा की प्राप्ति, पश्चिम दिशा में- उच्चाटन, रक्षण, विद्वेषण, उत्तर दिशा- में लक्ष्मी प्राप्ति एवं दक्षिण दिशा में पितृजन की तृप्ति होती है. दीपक में मिट्टी मंगल का प्रतीक है, मंगल उद्यम है, खून है, पृथ्वी का पुत्र है, जीवन में पौरूष है.

वहीं दीपक में तेल शनि का प्रतीक है शनि एवं मंगल की युति से जीवन में ऊर्जा की उपलब्धि होती है. वहीं, श्वेत रंग की बत्ती शुक्र का प्रतीक है तथा पीला, लाल प्रकाश गुरु का प्रतीक है. इस प्रकार मंगल, शनि, शुक्र और गुरु के प्रभाव से सुख, शान्ति सम्रद्धि और यश की प्राप्ति होती है.

यम की प्रसन्नता के लिए धनतेरस पर करें दीप दान- कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी को वैदिक देवता यमराज का पूजन किया जाता है. आज के दिन घर के मुख्य द्वार पर चौमुख दीपक में तेल डालकर रात को गृहणियां घर के मुख्य द्वार पर आटे के दीपक में तेल डालकर चार बत्तियों वाला दीपक जलाती हैं. रोली, चावल, गुड़, पुष्प, नैवेद्य तथा जल आदि को अर्पित कर दीपक जलाकर दक्षिण दिशा की ओर मुख कर इस पत्र का जप कर यम का पूजन करते हैं.

आकस्मिक धन प्राप्ति के लिए जपें मंत्र-

श्री एश्वर्य लक्ष्म्यै ह्रीं नमःइस मंत्र की 21 माला जप कर पान, सुपाड़ी, ध्वजा, नारियल एवं मिष्ठान, जल, पुष्प आदि अर्पित कर धन त्रयोदशी की रात्रि सुख समृद्धि शान्ति की कामना करें.

स्वर्ण, रजत एवं शेयर की खरीदारी का शुभकाल

अपरान्ह 03:00 बजे से रत्रि 09:00 बजे तक धन त्रयोदशी पर्व शनि, बुध व गुरु ग्रह के प्रभाव से भारत वर्ष की अर्थ व्यवस्था पर सकारात्मक प्रभाव पड़ने की सम्भवना है. स्टाक एक्सचेेंज या शेयर मार्केट में नवीन शेयर देखने को मिलेंगे.

पेटीएम एवं एलआईसी व आईआरटीसी तथा बैंक से गोल्ड बांड शेयर खरीदना लाभप्रद होगा. एन.एस.डी.एल. में बी-मैंट एकाउन्ट खोलकर साधारण निवेश योजना या म्युचअल फण्ड्स आदि पर निवेश शुभप्रद होगा. दवाओं एवं पेट्रो कैमिकल उत्पाद से सम्बन्धित शेयर खरीदना लाभकारी रहेगा. बी.एस.ई. के शेयर लाभप्रद होंगे. स्वर्ण एवं चॉदी की खरीददारी पांच माह बाद लाभकारी होगी.

नई दिल्ली : पूरे देश में मंगलवार को धन त्रयोदशी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर चारों तरफ रौनक ही रौनक दिखाई पड़ रही है. वहीं, श्री लोकमंगल ज्योतिष अनुसंधान संस्थान के निदेशक औऱ ज्योतिषाचार्य राजेश जी महाराज ने बताया कि प्रकाश और उल्लास का महापर्व दीपावली हमारे जीवन में उल्लास एवं प्रसन्नता तथा सुख, शान्ति समृद्धि को प्रदान करता है. उन्होंने बताया कि इस पर्व में भारत वर्ष में सर्वत्र रंग बिरंगी लाइटे और दीपक ही दीपक दिखाई देते हैं. दीपावली का पर्व धन-प्राप्ति अनुष्ठानों के लिए सर्वोत्तम माना जाता है. बता दें, यह पर्व अकेले नहीं आता है. इसके साथ ही आते हैं पांच महान पर्व, जिन्हें हम पंच पर्व के रूप में मनाते हैं.

ज्योतिषाचार्य राजेश जी महाराज
ज्योतिषाचार्य राजेश जी महाराज

उन्होंने कहा कि इन पंच पर्वाें का हमारे सतानत हिन्दू धर्म में सर्वाधिक महत्व है. इन पर्वो में सर्वप्रथम आता है 'धनतेरस' इस धन त्रयोदशी के नाम से भी जाना जाता है. आज के ही दिन भगवान धनवंतरी का अवतरण हुआ था. आज के दिन सोना, चंदी, शेयर, बांड्स आदि खरीदना शुभ माना जाता है. यह दिन धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व का है, आइये जानते हैं-

कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी को धनतेरस कहते हैं इस दिन लोग सतैल स्नान करते हैं. व्यापारी लोग अपना हिसाब किताब पूर्ण करते हैं. बही खाता तथा रोकड़ एकत्र कर पूजन करते हैं. आज के दिन से पांच दिन तक बराबर दीप माला जलाई जाती है. हम कई कारणों से परेशान रहते हैं. शनैः-शनैः यह व्यथा रोग का रूप ले लेती है. यह व्यथा सामाजिक हो या किसी अन्य प्रकार की हमारे दैनिक जीवन में इसका प्रभाव हमारे शरीर पर अवश्य पड़ता है.

कोरोना की महामारी से सम्पूर्ण जगत अभी उबर ही रहा है. इस महामारी से निजात के लिए धन त्रयोदशी के दिन रूद्र रोग नाशाय धन्वन्तर्यै फट इस महामंत्र का 108 बार पूर्ववाभिमुख होकर जप करना लाभप्रद्र रहेगा.

पूजन का शुभ मुहूर्त- श्री अन्नपूर्णा काशी विश्वनाथ पंचांग के अनुसार- अबकी बार 02 नवम्बर, 2021 दिन मंगलवार को धन तेरस यानी धन त्रयोदशी पर्व सर्वत्र मनाया जायेगा. त्रयोदशी तिथि 3 नवम्बर की सुबह 09:07 बजे तक रहेगी.

आज के दिन मध्यान्न 03:00 बजे से 04:30 बजे तक राहुकाल भी रहेगा. सनातन धर्म प्रेमी लोगों से आग्रह है कि इस काल में किसी प्रकार की खरीदारी से बचें. प्रातः 11:44 बजे तक उत्तरा फालगुनी नक्षत्र रहेगा. तत्पश्चात हस्त नक्षत्र में पूजन आदि करना लाभप्रद रहेगा.

धनवंतरी पूजन का शुभ समय- धनत्रयोदशी पर्व में कुबेर लक्ष्मी का पूजन वृष लग्न में करना शुभप्रद होगा. दिन के 12:05 बजे से 01:30 बजे दोपहर तक एवं सायं 07:30 से रात्रि. 09:00 बजे के बीच दीपदान, धनवंतरी पूजन, लक्ष्मी कुबेर आदि का पूजन करना शुभकारी होगा.

दीप मुख विचार- पूर्व दिशा में दीपक के प्रज्वलन से सुख-सम्पदा की प्राप्ति, पश्चिम दिशा में- उच्चाटन, रक्षण, विद्वेषण, उत्तर दिशा- में लक्ष्मी प्राप्ति एवं दक्षिण दिशा में पितृजन की तृप्ति होती है. दीपक में मिट्टी मंगल का प्रतीक है, मंगल उद्यम है, खून है, पृथ्वी का पुत्र है, जीवन में पौरूष है.

वहीं दीपक में तेल शनि का प्रतीक है शनि एवं मंगल की युति से जीवन में ऊर्जा की उपलब्धि होती है. वहीं, श्वेत रंग की बत्ती शुक्र का प्रतीक है तथा पीला, लाल प्रकाश गुरु का प्रतीक है. इस प्रकार मंगल, शनि, शुक्र और गुरु के प्रभाव से सुख, शान्ति सम्रद्धि और यश की प्राप्ति होती है.

यम की प्रसन्नता के लिए धनतेरस पर करें दीप दान- कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी को वैदिक देवता यमराज का पूजन किया जाता है. आज के दिन घर के मुख्य द्वार पर चौमुख दीपक में तेल डालकर रात को गृहणियां घर के मुख्य द्वार पर आटे के दीपक में तेल डालकर चार बत्तियों वाला दीपक जलाती हैं. रोली, चावल, गुड़, पुष्प, नैवेद्य तथा जल आदि को अर्पित कर दीपक जलाकर दक्षिण दिशा की ओर मुख कर इस पत्र का जप कर यम का पूजन करते हैं.

आकस्मिक धन प्राप्ति के लिए जपें मंत्र-

श्री एश्वर्य लक्ष्म्यै ह्रीं नमःइस मंत्र की 21 माला जप कर पान, सुपाड़ी, ध्वजा, नारियल एवं मिष्ठान, जल, पुष्प आदि अर्पित कर धन त्रयोदशी की रात्रि सुख समृद्धि शान्ति की कामना करें.

स्वर्ण, रजत एवं शेयर की खरीदारी का शुभकाल

अपरान्ह 03:00 बजे से रत्रि 09:00 बजे तक धन त्रयोदशी पर्व शनि, बुध व गुरु ग्रह के प्रभाव से भारत वर्ष की अर्थ व्यवस्था पर सकारात्मक प्रभाव पड़ने की सम्भवना है. स्टाक एक्सचेेंज या शेयर मार्केट में नवीन शेयर देखने को मिलेंगे.

पेटीएम एवं एलआईसी व आईआरटीसी तथा बैंक से गोल्ड बांड शेयर खरीदना लाभप्रद होगा. एन.एस.डी.एल. में बी-मैंट एकाउन्ट खोलकर साधारण निवेश योजना या म्युचअल फण्ड्स आदि पर निवेश शुभप्रद होगा. दवाओं एवं पेट्रो कैमिकल उत्पाद से सम्बन्धित शेयर खरीदना लाभकारी रहेगा. बी.एस.ई. के शेयर लाभप्रद होंगे. स्वर्ण एवं चॉदी की खरीददारी पांच माह बाद लाभकारी होगी.

Last Updated : Nov 2, 2021, 4:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.