ETV Bharat / bharat

Jharkhand News: गिरिडीह में दो अलग अलग ईंट भट्ठे के पास चार मजदूरों की मिली लाश, दोनों मामले संदिग्ध

गिरिडीह में चार मजदूरों की मौत अलग अलग ईंट भट्ठे के समीप  हो गई है. दो मजदूरों की मौत तिसरी में तो दो की मौत गावां थाना इलाके मे हुई है. मजदूरों की मौत संदिग्ध परिस्थिति में हुई है. तिसरी के मामले में परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं तो गावां के मामले में दम घुटने से मौत की बात कही जा रही है.

design image
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Mar 19, 2023, 2:38 PM IST

गिरिडीहः जिले के गावां व तिसरी थाना इलाके में चार मजदूरों की संदिग्ध मौत हो गई. गावां में दो तो तिसरी में दो मजदूर मरें हैं. चारों मजदूरों की लाश ईंट भट्ठे के समीप मिली है. तिसरी में दो मजदूरों की मौत को परिजन हत्या बता रहे हैं. जबकि गावां में मौत की घटना को दम घुटने को कारण बताया जा रहा है. दोनों मामले की जांच पुलिस के द्वारा की जा रही है. पहली घटना तिसरी थाना इलाके के खटपोंक की है. यहां पर इसी गांव के 36 वर्षीय सिकंदर यादव और 34 वर्षीय संजय राय की मौत हुई है. दोनों के शरीर पर चोट के निशान हैं.

ये भी पढ़ेंः Giridih News: गुवाहाटी से पहुंचा आईआईटी के छात्र का शव, घटना की जांच की मांग

बताया जाता है कि तिसरी थाना इलाके के खटपोंक में बंगला ईंट भट्ठे का संचालन रामावतार यादव करते हैं. इसी के भट्ठे में दोनों मजदूर काम करते थे. शनिवार को भट्ठे में आग दी गई थी, ऐसे में छह मजदूरों को पहरा देने के लिए लगाया गया था. जो मजदूर मरे हैं वो भी पहरा देने के लिए ड्यूटी में थे लेकिन दोनों सो गए. रविवार की सुबह में जब संचालक भट्ठे पर पहुंचा तो देखा कि दोनों मजदूरों की लाश पड़ी है. दोनों के सोने के बाद वह भी अपने घर सोने चला गया. दूसरे दिन दोनों की लाश मिली. तिसरी की घटना को लेकर परिजनों का कहना है कि दोनों की मौत कैसे हुई यह जानकारी ईंट भट्ठे का मालिक ही बता सकता है. दूसरी तरफ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

भट्ठे के ऊपर मृत मिले मजदूर, पुलिस पर लापरवाही का आरोपः इसी तरह की घटना गावां थाना इलाके के परसौनी में घटी है. यहां पर भी ईंट भट्ठे के ऊपर दो मजदूरों की लाश मिली है. मृतकों का नाम गावां थाना इलाके के अमतरो निवासी 30 वर्षीय संजय राजवंशी और जमुआ निवासी 25 वर्षीय सुरेश मुर्मू है. शव मिलने के बाद थाना की पुलिस ने आनन फानन में बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर इस घटना के विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर दिया है. लोगों ने गावां पुलिस पर घटना की सूचना परिजनों को नहीं देने का आरोप लगाया है.

इधर खोरी महुआ एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो ने मौत की पुष्टि की है. कहा है कि गावां की घटना दम घुटने से घटित होने की बात सामने आ रही है. वैसे दोनों मामले की जांच हो रही है.

गिरिडीहः जिले के गावां व तिसरी थाना इलाके में चार मजदूरों की संदिग्ध मौत हो गई. गावां में दो तो तिसरी में दो मजदूर मरें हैं. चारों मजदूरों की लाश ईंट भट्ठे के समीप मिली है. तिसरी में दो मजदूरों की मौत को परिजन हत्या बता रहे हैं. जबकि गावां में मौत की घटना को दम घुटने को कारण बताया जा रहा है. दोनों मामले की जांच पुलिस के द्वारा की जा रही है. पहली घटना तिसरी थाना इलाके के खटपोंक की है. यहां पर इसी गांव के 36 वर्षीय सिकंदर यादव और 34 वर्षीय संजय राय की मौत हुई है. दोनों के शरीर पर चोट के निशान हैं.

ये भी पढ़ेंः Giridih News: गुवाहाटी से पहुंचा आईआईटी के छात्र का शव, घटना की जांच की मांग

बताया जाता है कि तिसरी थाना इलाके के खटपोंक में बंगला ईंट भट्ठे का संचालन रामावतार यादव करते हैं. इसी के भट्ठे में दोनों मजदूर काम करते थे. शनिवार को भट्ठे में आग दी गई थी, ऐसे में छह मजदूरों को पहरा देने के लिए लगाया गया था. जो मजदूर मरे हैं वो भी पहरा देने के लिए ड्यूटी में थे लेकिन दोनों सो गए. रविवार की सुबह में जब संचालक भट्ठे पर पहुंचा तो देखा कि दोनों मजदूरों की लाश पड़ी है. दोनों के सोने के बाद वह भी अपने घर सोने चला गया. दूसरे दिन दोनों की लाश मिली. तिसरी की घटना को लेकर परिजनों का कहना है कि दोनों की मौत कैसे हुई यह जानकारी ईंट भट्ठे का मालिक ही बता सकता है. दूसरी तरफ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

भट्ठे के ऊपर मृत मिले मजदूर, पुलिस पर लापरवाही का आरोपः इसी तरह की घटना गावां थाना इलाके के परसौनी में घटी है. यहां पर भी ईंट भट्ठे के ऊपर दो मजदूरों की लाश मिली है. मृतकों का नाम गावां थाना इलाके के अमतरो निवासी 30 वर्षीय संजय राजवंशी और जमुआ निवासी 25 वर्षीय सुरेश मुर्मू है. शव मिलने के बाद थाना की पुलिस ने आनन फानन में बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर इस घटना के विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर दिया है. लोगों ने गावां पुलिस पर घटना की सूचना परिजनों को नहीं देने का आरोप लगाया है.

इधर खोरी महुआ एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो ने मौत की पुष्टि की है. कहा है कि गावां की घटना दम घुटने से घटित होने की बात सामने आ रही है. वैसे दोनों मामले की जांच हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.