रांचीः राजधानी के बरियातू थाना क्षेत्र स्थित साइंस सिटी के पास अज्ञात अपराधियों ने जूस कारोबारी मुकेश और उनके कर्मचारी रोहन को गोली मार दी. इस घटना में मुकेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि रोहन की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें- हथियार, पैसा और लड़की के लिए आपस मे भिड़े जेजेएमपी नक्सली, दो की हुई मौत
दुकान बंद कर घर लौटते समय हुई वारदातः चतरा के रहने वाले मुकेश साव अपने स्टाफ रोहन साव के साथ शुक्रवार की रात लगभग 10:30 पर बरियातू थाना क्षेत्र के साइंस सिटी स्थित घर लौट रहे थे. इसी दौरान बुलेट बाइक पर सवार दो अपराधियों ने मुकेश और रोहन दोनों को निशाना बनाते हुए गोली मार दी. मुकेश और रोहन दोनों के सिर में गोली मारी गई, मुकेश की मौके पर ही मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल रोहन को अस्पताल ले गई लेकिन इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई.
परिचित हैं हत्यारेः बाइक पर सवार दो अपराधियों ने मुकेश और रोहन को गोली मारी थी दोनों मुकेश के पूर्व परिचित हैं. सीसीटीवी जांच के क्रम में यह बात सामने आई है कि मुकेश और रोहन से दोनों अपराधियों ने पहले बातचीत किया और फिर दोनों को गोली मार दी.
जूस की दुकान को लेकर अदावतः रांची में डबल मर्डर की सूचना पर रांची एसएसपी किशोर कौशल, सिटी एसपी शुभांशु जैन, डीएसपी सदर सहित कई पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. इस दौरान मौका-ए-वारदात पर एफएसएल की टीम को बुलाकर जांच करवाई गई है. वारदात वाले स्थान से पुलिस को एक खोखा भी मिला है. रांची के सीनियर एसपी किशोर कौशल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में बात सामने आई है कि मोरहाबादी मैदान में जूस लगाने को लेकर मुकेश का किसी से अदावत चल रही थी. इस घटना को इस अदावत से जोड़कर देखा जा रहा है.
कातिलों की हुई शिनाख्तः मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को हत्या में शामिल अपराधियों के बारे में पूरी जानकारी हासिल हो गई है. दोनों हत्यारे फरार हो गए हैं जिनकी तलाश में पुलिस की टीम अलग-अलग जगह पर छापेमारी कर रही है.
मोरहाबादी में मुकेश का जूस काउंटरः चतरा के रहने वाले मुकेश का रांची के मोरहाबादी मैदान में बड़ा सा जूस काउंटर है. ये जूस काउंटर पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के आवास के ठीक सामने है. मुकेश के कई रिश्तेदारों का भी मोरहाबादी में ही जूस काउंटर है. जानकारी के अनुसार मुकेश मोराबादी मैदान में ही एक और जूस काउंटर खोलने के लिए पर प्रयासरत था. इसी वजह से एक जूस वाले से उसकी अदावत हो गई थी. इसी अदालत में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है.