मांड्या : कर्नाटक में हिजाब विवाद गहराता जा रहा है. बीते दिनों कई जगहों पर तनाव को देखते हुए सरकार ने स्कूल-कॉलेज तीन दिन के लिए बंद कर दिए थे. मामला हाई कोर्ट में है. इस बीच मांड्या में हिजाब विवाद के सिलसिले में विरोध प्रदर्शन के दौरान 'अल्लाह हू अकबर' का नारा लगाने वाली छात्रा को 5 लाख रुपये नकद इनाम देने की घोषणा करने वाले मुस्लिम संगठन जमीयत उलेमा-ए-हिंद के खिलाफ नरेंद्र मोदी विचार मंच ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
मंच ने मैंडी एसपी कार्यालय (Mandy SP office) में शिकायत दर्ज कराई है. मांड्या जिले के पीईएस कॉलेज ऑफ आर्ट्स, साइंस एंड कॉमर्स की छात्रा मुस्कान खान को बुर्का पहनने पर कॉलेज परिसर में भीड़ ने घेर लिया था.
अकेले ही उसने भीड़ का सामना किया, 'अल्लाह हू अकबर' का नारा लगाया, जबकि दसियों छात्रों ने उसका पीछा किया और 'जय श्री राम' के नारे लगाए. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने छात्रा के साहस की तारीफ करते हुए अपने अधिकारों के लिए खड़ी होने वाली छात्रा को 5 लाख रुपये नकद इनाम देने की घोषणा की थी.
नरेंद्र मोदी विचार मंच के राज्य सचिव शिकायतकर्ता सी.टी. मंजूनाथ ने कहा कि छात्रा के लिए नकद इनाम की घोषणा करने वाले कुछ मौलिक संगठन और अलगाववादी संस्थान चिंताजनक हैं. यह चिंता का विषय है कि कर्नाटक के छात्रों में धार्मिक असहिष्णुता के जहरीले बीज बोए हैं, जिससे समाज में अशांति फैल रही है.
उन्होंने कहा, 'नकद इनाम की घोषणा करने का यह कार्य कट्टरवाद और धार्मिक कट्टरता को प्रोत्साहित करता है. मैं मानता हूं कि राज्य में हिजाब संकट के पीछे ऐसे संगठन है. इस संगठन के वित्तीय लेनदेन की जांच की जानी चाहिए और कानूनी कार्रवाई शुरू की जानी चाहिए.'
पढ़ें- ‘अल्लाह हू अकबर’ का नारा लगाने वाली छात्रा को ₹ 5 लाख का इनाम : जमीयत उलेमा ए हिंद
गौरतलब है कि कर्नाटक के कॉलेज में हिजाब विवाद (Hijab Controversy) को लेकर सियासत की आंच उत्तर प्रदेश तक पहुंच चुकी है. जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने कर्नाटक के महात्मा गांधी कॉलेज उडुपी की छात्रा बीबी मुस्कान खान को 5 लाख रुपए का नकद इनाम देने की घोषणा की थी. उधर, बुर्का पहनने वाली युवा छात्रा मुस्कान खान ने कहा है कि वह कोर्ट के आदेश का पालन करेगी. इस बीच कर्नाटक हाई कोर्ट में तीन जजों की बेंच इस मामले की सुनवाई कर रही है.
पढ़ें- कर्नाटक हिजाब विवाद में HC ने कहा, आदेश देखे बिना किसी टिप्पणी को प्रकाशित न करे मीडिया