ETV Bharat / bharat

Conversion in Palamu: छत्तीसगढ़ की महिला और लड़का पहुंचे पुलिस के पास, धर्म परिवर्तन के विरोध में हंगामा - झारखंड न्यूज

पलामू में धर्म परिवर्तन का मामले में नया मोड़ आ गया है. छत्तीसगढ़ की महिला और लड़का पुलिस के पास पहुंच गये हैं. इधर धर्म परिवर्तन को लेकर बीजेपी विधायक और अन्य संगठनों ने थाना में नारेबाजी की.

chhattisgarh-girl-and-youth-surrendered-to-police-in-case-of-conversion-in-palamu
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Aug 7, 2023, 2:04 PM IST

पलामूः जिले में धर्म परिवर्तन को लेकर विभिन्न संगठन द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी बीच छत्तीसगढ़ की महिला और लड़का पुलिस के पास पहुंच गये. जानकारी मिलने पर बीजेपी विधायक के साथ अन्य संगठनों ने पैदल मार्च निकाला और थाना पहुंचकर नारेबाजी की.

इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ की लड़की का झारखंड में धर्म परिवर्तन, मुखिया और पंचायत सचिव के नोटिस पर परिजन पहुंचे पलामू

छत्तीसगढ़ की महिला द्वारा धर्म परिवर्तन कर पलामू के लड़के से शादी का मामला उजागर होने के बाद सोमवार को महिला और आरोपी लड़के ने पुलिस के समक्ष आत्मसर्मपण कर दिया है. महिला और लड़की से पलामू पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है. पलामू एसपी रिष्मा रमेशन महिला से पूछताछ कर रही हैं. छत्तीसगढ़ की महिला द्वारा आत्मसमर्पण करने के बाद पलामू पुलिस ने छत्तीसगढ़ पुलिस से भी संपर्क किया है और उसको ले जाने का आग्रह किया है.

पूरे मामले में पार्टी का स्थानीय विधायक डॉ. शशि भूषण मेहता और अन्य संगठनों ने संज्ञान लिया है. इसके बाद विधायक डॉ शशि भूषण मेहता और अन्य संगठन के लोग जानकारी मिलने के बाद सड़क पर उतरे और जमकर नारेबाजी की है. विधायक एवं अन्य भाजपा नेताओं ने सबसे पहले मेदिनीनगर टाउन थाना में नारेबाजी किया उसके बाद पैदल मार्च निकाल कर समाहरणालय पहुंचे और नारेबाजी की.

पांकी विधायक डॉ. शशिभूषण मेहता ने बताया कि महिला को वापस छत्तीसगढ़ नहीं भेजा गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा. धर्म परिवर्तन के आरोपी मुखिया और पंचायत सेवक के खिलाफ ग्राम जिला प्रशासन कार्रवाई करें और एफआईआर दर्ज करे. पलामू पुलिस के अधिकारी पूरे हालात पर नजर रखे हुए है और समाहरणालय परिसर में जवानों की संख्या बढ़ाई गयी है.

दरअसल छत्तीसगढ़ की शादीशुदा महिला का पलामू के तरहसी के रहने वाले एक युवक के साथ धर्म परिवर्तन कर शादी करा दी गई. धर्म परिवर्तन कराने में स्थानीय मुखिया एवं पंचायत सचिव की भूमिका रही है. महिला के परिजन पलामू पहुंचे, जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ है.

पलामूः जिले में धर्म परिवर्तन को लेकर विभिन्न संगठन द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी बीच छत्तीसगढ़ की महिला और लड़का पुलिस के पास पहुंच गये. जानकारी मिलने पर बीजेपी विधायक के साथ अन्य संगठनों ने पैदल मार्च निकाला और थाना पहुंचकर नारेबाजी की.

इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ की लड़की का झारखंड में धर्म परिवर्तन, मुखिया और पंचायत सचिव के नोटिस पर परिजन पहुंचे पलामू

छत्तीसगढ़ की महिला द्वारा धर्म परिवर्तन कर पलामू के लड़के से शादी का मामला उजागर होने के बाद सोमवार को महिला और आरोपी लड़के ने पुलिस के समक्ष आत्मसर्मपण कर दिया है. महिला और लड़की से पलामू पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है. पलामू एसपी रिष्मा रमेशन महिला से पूछताछ कर रही हैं. छत्तीसगढ़ की महिला द्वारा आत्मसमर्पण करने के बाद पलामू पुलिस ने छत्तीसगढ़ पुलिस से भी संपर्क किया है और उसको ले जाने का आग्रह किया है.

पूरे मामले में पार्टी का स्थानीय विधायक डॉ. शशि भूषण मेहता और अन्य संगठनों ने संज्ञान लिया है. इसके बाद विधायक डॉ शशि भूषण मेहता और अन्य संगठन के लोग जानकारी मिलने के बाद सड़क पर उतरे और जमकर नारेबाजी की है. विधायक एवं अन्य भाजपा नेताओं ने सबसे पहले मेदिनीनगर टाउन थाना में नारेबाजी किया उसके बाद पैदल मार्च निकाल कर समाहरणालय पहुंचे और नारेबाजी की.

पांकी विधायक डॉ. शशिभूषण मेहता ने बताया कि महिला को वापस छत्तीसगढ़ नहीं भेजा गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा. धर्म परिवर्तन के आरोपी मुखिया और पंचायत सेवक के खिलाफ ग्राम जिला प्रशासन कार्रवाई करें और एफआईआर दर्ज करे. पलामू पुलिस के अधिकारी पूरे हालात पर नजर रखे हुए है और समाहरणालय परिसर में जवानों की संख्या बढ़ाई गयी है.

दरअसल छत्तीसगढ़ की शादीशुदा महिला का पलामू के तरहसी के रहने वाले एक युवक के साथ धर्म परिवर्तन कर शादी करा दी गई. धर्म परिवर्तन कराने में स्थानीय मुखिया एवं पंचायत सचिव की भूमिका रही है. महिला के परिजन पलामू पहुंचे, जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.