ETV Bharat / bharat

बिहार में महानायक अमिताभ बच्चन, शाहरुख समेत 4 अभिनेताओं पर मुकदमा दर्ज, 27 मई को CJM कोर्ट में सुनवाई - ईटीवी न्यूज

बिहार के मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर है. महानायक अमिताभ बच्चन (case filed against megastar amitabh bachchan in Muzaffarpur Court ), अजय देवगन, शाहरुख खान और रणवीर सिंह के खिलाफ परिवाद दायर किया गया है. पान मसाला और गुटखा का प्रचार करने को लेकर ये परिवाद दायर किया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

case filed against megastar amitabh bachchan
case filed against megastar amitabh bachchan
author img

By

Published : May 19, 2022, 6:27 PM IST

Updated : May 19, 2022, 7:14 PM IST

मुजफ्फरपुर: कई बॉलीवुड हस्तियों को पान मसाला का विज्ञापन करना महंगा पड़ सकता है. दर्शकों ने भी इस तरह के विज्ञापनों को लेकर फिल्मी हस्तियों को ट्रोल करना शुरू कर दिया है. अब मुजफ्फरपुर CJM कोर्ट ( CJM Court Muzaffarpur) में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan), अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgan) और एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) पर परिवाद दायर कराया गया है.

पढ़ें- फैन्स का गुस्सा देख विमल इलायची के विज्ञापन से अक्षय ने किया बैकआउट, बोले- आई एम सॉरी

27 मई को मामले की सुनवाई: कोर्ट में फिल्म स्टार अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान ,अजय देवगन और रणवीर सिंह पर पान मसाला (गुटखा) का प्रचार करने को लेकर आईपीसी की धारा 467, 468,420, 120 बी, 311 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी ने मुकदमा दर्ज कराया है. अदालत में 27 मई को मामले की सुनवाई होगी.

परिवादी ने कही ये बात: परिवादी ने बताया कि यह सभी बॉलीवुड की जानी-मानी हस्ती हैं. इन्हें बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक फॉलो करते हैं. इनसे प्रेरणा मिलती है. इनसे सीखते हैं. लेकिन, इस तरह से पान मसाला का प्रचार करने से लोगों और समाज पर इसका दुष्प्रभाव पड़ेगा. बच्चों की मानसिकता पर गलत असर पड़ेगा. वे गलत रास्ते पर चलेंगे. इसी से आहत होकर उन्होंने परिवाद दायर कराया है.

"जिस फिल्म अभिनेताओं को लाखों लोग और युवा फॉलो करते हैं, अगर वह लोग गुटखा जैसे जानलेवा चीजों का प्रचार-प्रसार करेंगे तो आमजन पर उसका क्या प्रभाव पड़ेगा. पहले लोग कम गुटखा खाते थे. अब इसको लेकर खासकर युवाओं में ज्यादा क्रेज हो गया है जबकि गुटखा खाने से कई तरह की गंभीर बीमारियां उत्पन्न होती है. कईयों की जान चली जाती है लेकिन अभिनेताओं को सिर्फ पैसे की लगी रहती है. प्रचार प्रसार कर जान बूझकर लोगों को गलत लत लगाने के चक्कर में हैं. जानबूझकर सोची-समझी एक साजिश है लोगों को जान से मारने की."- तमन्ना हाशमी, परिवादी, सिविल कोर्ट मुजफ्फरपुर

अक्षय कुमार ने फैन्स से मांगी थी माफी: दर्शकों ने अक्षय कुमार को ऐसे विज्ञापन को लेकर काफी ट्रोल किया था. जिसके बाद अक्षय कुमार ने अपनी पोस्ट में लिखा था कि आई एम सॉरी. मैं अपने सभी चाहने वालों और शुभचिंतकों से माफी मांगना चाहता हूं. बीते कुछ दिनों में आपके रिएक्शन ने मुझे बहुत प्रभावित किया है. हालांकि मैंने तंबाकू को कभी एंडोर्स नहीं किया है और ना कभी करूंगा, मैं विमल इलायची के साथ अपने एसोसिएशन पर आप सभी की फीलिंग्स का सम्मान करता हूं. पूरी विनम्रता के साथ मैं पीछे हटता हूं. मैंने निर्णय लिया है कि इंडोर्समेंट की फीस को मैं किसी अच्छे कार्य में दान दे दूंगा. ब्रांड कॉन्ट्रैक्ट के लीगल ड्यूरेशन तक मेरे विज्ञापन को ऑन एयर कर सकती है. लेकिन मैं वादा करता हूं कि भविष्य के फैसले बहुत सोच समझकर लूंगा. बदले में मैं आपके कभी न खत्म होने वाले प्यार और दुआओं की कामना करता हूं. अक्षय कुमार.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

मुजफ्फरपुर: कई बॉलीवुड हस्तियों को पान मसाला का विज्ञापन करना महंगा पड़ सकता है. दर्शकों ने भी इस तरह के विज्ञापनों को लेकर फिल्मी हस्तियों को ट्रोल करना शुरू कर दिया है. अब मुजफ्फरपुर CJM कोर्ट ( CJM Court Muzaffarpur) में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan), अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgan) और एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) पर परिवाद दायर कराया गया है.

पढ़ें- फैन्स का गुस्सा देख विमल इलायची के विज्ञापन से अक्षय ने किया बैकआउट, बोले- आई एम सॉरी

27 मई को मामले की सुनवाई: कोर्ट में फिल्म स्टार अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान ,अजय देवगन और रणवीर सिंह पर पान मसाला (गुटखा) का प्रचार करने को लेकर आईपीसी की धारा 467, 468,420, 120 बी, 311 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी ने मुकदमा दर्ज कराया है. अदालत में 27 मई को मामले की सुनवाई होगी.

परिवादी ने कही ये बात: परिवादी ने बताया कि यह सभी बॉलीवुड की जानी-मानी हस्ती हैं. इन्हें बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक फॉलो करते हैं. इनसे प्रेरणा मिलती है. इनसे सीखते हैं. लेकिन, इस तरह से पान मसाला का प्रचार करने से लोगों और समाज पर इसका दुष्प्रभाव पड़ेगा. बच्चों की मानसिकता पर गलत असर पड़ेगा. वे गलत रास्ते पर चलेंगे. इसी से आहत होकर उन्होंने परिवाद दायर कराया है.

"जिस फिल्म अभिनेताओं को लाखों लोग और युवा फॉलो करते हैं, अगर वह लोग गुटखा जैसे जानलेवा चीजों का प्रचार-प्रसार करेंगे तो आमजन पर उसका क्या प्रभाव पड़ेगा. पहले लोग कम गुटखा खाते थे. अब इसको लेकर खासकर युवाओं में ज्यादा क्रेज हो गया है जबकि गुटखा खाने से कई तरह की गंभीर बीमारियां उत्पन्न होती है. कईयों की जान चली जाती है लेकिन अभिनेताओं को सिर्फ पैसे की लगी रहती है. प्रचार प्रसार कर जान बूझकर लोगों को गलत लत लगाने के चक्कर में हैं. जानबूझकर सोची-समझी एक साजिश है लोगों को जान से मारने की."- तमन्ना हाशमी, परिवादी, सिविल कोर्ट मुजफ्फरपुर

अक्षय कुमार ने फैन्स से मांगी थी माफी: दर्शकों ने अक्षय कुमार को ऐसे विज्ञापन को लेकर काफी ट्रोल किया था. जिसके बाद अक्षय कुमार ने अपनी पोस्ट में लिखा था कि आई एम सॉरी. मैं अपने सभी चाहने वालों और शुभचिंतकों से माफी मांगना चाहता हूं. बीते कुछ दिनों में आपके रिएक्शन ने मुझे बहुत प्रभावित किया है. हालांकि मैंने तंबाकू को कभी एंडोर्स नहीं किया है और ना कभी करूंगा, मैं विमल इलायची के साथ अपने एसोसिएशन पर आप सभी की फीलिंग्स का सम्मान करता हूं. पूरी विनम्रता के साथ मैं पीछे हटता हूं. मैंने निर्णय लिया है कि इंडोर्समेंट की फीस को मैं किसी अच्छे कार्य में दान दे दूंगा. ब्रांड कॉन्ट्रैक्ट के लीगल ड्यूरेशन तक मेरे विज्ञापन को ऑन एयर कर सकती है. लेकिन मैं वादा करता हूं कि भविष्य के फैसले बहुत सोच समझकर लूंगा. बदले में मैं आपके कभी न खत्म होने वाले प्यार और दुआओं की कामना करता हूं. अक्षय कुमार.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : May 19, 2022, 7:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.