रांची: कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो का पार्थिव शरीर आज रांची लाया जाएगा. उनका अंतिम संस्कार 'मास' 11 अक्टूबर को होगा. सेंट मेरी कैथेड्रल रांची में शनिवार दोपहर दो बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा. बुधवार को कार्डिनल तेलेसफोर पी टोप्पो का निधन हो गया.
ये भी पढ़ेंः ईसाई धर्मगुरू पोप के चुनाव में भाग लेने वाले कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो का निधन, शोक की लहर
बता दें कि निधन के बाद रांची के मांडर स्थित लिवेंस अस्पताल में कार्डिनल के पार्थिव शरीर को रखा गया, जहां देर रात तक काफी संख्या में लोग उनके दर्शन को पहुंचते रहे. आज विशेष प्रार्थना के बाद उनके पार्थिव शरीर को रांची भेजा जाएगा.
कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो का निधन 84 साल की उम्र में हुआ. वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे. बुधवार को उन्होंने अंतिम सांस ली. कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो ने छोटानागपुर में चर्च के विकास में अहम भूमिका अदा की थी. बता दें कि तेलेस्फोर पी टोप्पो देश के उन चंद ईसाई धर्म गुरुओं में से एक थे, जो वेटिकन सिटी में पोप के चुनाव में भाग लेते थे. वो काफी मिलनसार व्यक्तित्व वाले थे. गुमला के चैनपुर में 1939 में उनका जन्म हुआ था.
1969 में उनका पुरोहित अभिषेक स्विटजरलैंड में हुआ. भारत लौटने पर वो तोरपा में स्कूल में पढ़ाने लगे. उन्हें दुमका का बिशप भी बनाया गया था. कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो के निधन पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत कई गणमान्य लोगों ने दुख जताया है. 8 नवंबर 1984 में उन्हें रांची का आर्क बिशप भी बनाया गया था.