ETV Bharat / bharat

पंचतत्व में विलीन हुईं सुरों की साधिका लता मंगेशकर, भाई ने दी मुखाग्नि, दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि - पंचतत्व में विलीन हुईं सुरों की साधिका लता जी

भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर रविवार शाम मुंबई के शिवाजी पार्क में पंचतत्व में विलीन हो गईं. पूरे राजकीय सम्मान के साथ दिवंगत लता मंगेशकर को अंतिम विदाई दी गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम उद्धव ठाकरे, राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, शरद पवार, पीयूष गोयल, राज ठाकरे, सचिन तेंदुलकर, शाहरुख खान सहित सैकड़ों दिग्गज हस्तियों ने शिवाजी पार्क पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी और श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इस दौरान देश भर में लता मंगेशकर के प्रशंसकों ने भी नम आंखों से स्वर कोकिला को अंतिम विदाई दी. लता मंगेशकर के भाई हृदयनाथ मंगेशकर ने उन्हें मुखाग्नि दी.

लता मंगेशकर
लता मंगेशकर
author img

By

Published : Feb 6, 2022, 9:52 AM IST

Updated : Feb 6, 2022, 8:08 PM IST

मुंबई : भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर रविवार शाम मुंबई के शिवाजी पार्क में पंचतत्व में विलीन हो गईं. पूरे राजकीय सम्मान के साथ दिवंगत शरीर को अंतिम विदाई दी गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित राजनीति, खेल और सिनेमा जगत से जुड़े सैकड़ों लोगों ने लता दीदी को अंतिम विदाई दी.

लता दीदी का 92 साल की उम्र में आज सुबह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया था. गायिका को आठ जनवरी को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आज दोपहर बाद लता मंगेशकर का पार्थिव शरीर अस्पताल से अंतिम दर्शन के लिए उनके निवास पर रखा गया. उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी हस्तियां पहुंचीं. महानायक अमिताभ बच्चन ने 'प्रभुकुंज' स्थित लता दीदी के आवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. श्रद्धा कपूर, अनुपम खेर, जावेद अख्तर ने लता दीदी के घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

पंचतत्व में विलीन हुईं स्वर सामाज्ञी लता मंगेशकर

मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के डॉ. प्रतीत समदानी ने आज बयान जारी कर कहा कि रविवार सुबह 8:12 मिनट पर लता मंगेशकर का निधन (lata mangeshkar passes away at Breach Candy Hospital in mumbai) हो गया है. उनके शरीर के कई अंग खराब हो गए थे. उनका इलाज काफी दिनों से अस्पताल में चल रहा था. वहीं, उनकी छोटी बहन उषा मंगेशकर ने भी बताया कि महान गायिका कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थीं और उन्हें बीमारी के मामूली लक्षण थे.

LIVE : स्वर कोकिला लता मंगेशकर की अंतिम यात्रा शुरू

उन्होंने कहा कि आठ जनवरी को लता मंगेशकर को ब्रीच कैंडी अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टर प्रतीत समदानी और उनकी टीम की देखरेख में उनका इलाज चल रहा था. मंगेशकर की हालत में सुधार हुआ था और वेंटिलेटर हटा दिया गया था, लेकिन शनिवार को उनका स्वास्थ्य फिर बिगड़ गया था.

यह भी पढ़ें- जब पीएम मोदी ने लता मंगेशकर को किया था फोन, सुनें क्या कहा था दीदी ने

यह भी पढ़ें- लता मंगेशकर के निधन पर दो दिन का राष्ट्रीय शोक

यह भी पढ़ें- 'ऐ मेरे वतन के लोगों' को लता मंगेशकर ने गाने से कर दिया था इनकार, जानें क्यों?

यह भी पढ़ें- EXCLUSIVE : फिल्म समीक्षक जयप्रकाश चौकसे ने लता के बारे में बताईं वो 10 बातें जिसे बहुत कम लोग जानते हैं

92 साल की उम्र में निधन

बता दें कि लता मंगेशकर का जन्म 28 सितंबर, 1929 को इंदौर में हुआ था. वह भारत की सबसे लोकप्रिय और आदरणीय गायिका थीं. जिनका छह दशकों का कार्यकाल उपलब्धियों से भरा पड़ा है. लता जी ने लगभग तीस से ज्यादा भाषाओं में फिल्मी और गैर-फ़िल्मी गीत गाये हैं लेकिन उनकी पहचान भारतीय सिनेमा में एक पार्श्वगायक के रूप में रही है. अपनी बहन आशा भोंसले के साथ लता जी का फ़िल्मी गायन में सबसे बड़ा योगदान रहा है. लता की जादुई आवाज के भारतीय उपमहाद्वीप के साथ-साथ पूरी दुनिया में दीवाने हैं. लता दीदी को भारत सरकार ने 'भारत रत्न' से सम्मानित किया है.

LAST RITUALS
अंतिम संस्कार

मुंबई से रहा खास लगाव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे शिवाजी पार्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे शिवाजी पार्क

लता का जन्म इंदौर में हुआ था लेकिन उनकी परवरिश महाराष्ट्र मे हुई थी. वह बचपन से ही गायक बनना चाहती थीं. पिता की मृत्यु के बाद (जब लता सिर्फ़ तेरह साल की थीं), लता को पैसों की बहुत किल्लत झेलनी पड़ी और काफी संघर्ष करना पड़ा था. उन्हें अभिनय बहुत पसंद नहीं था लेकिन पिता की असामयिक मृत्यु की वज़ह से पैसों के लिये उन्हें कुछ हिन्दी और मराठी फ़िल्मों में काम करना पड़ा था. उन्होंने काफी संघर्ष के बाद संगीत की दुनिया में एक अलग मुकाम बनाया था. लता दीदी के निधन से आज पूरे देश में शोक की लहर है.

मुंबई : भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर रविवार शाम मुंबई के शिवाजी पार्क में पंचतत्व में विलीन हो गईं. पूरे राजकीय सम्मान के साथ दिवंगत शरीर को अंतिम विदाई दी गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित राजनीति, खेल और सिनेमा जगत से जुड़े सैकड़ों लोगों ने लता दीदी को अंतिम विदाई दी.

लता दीदी का 92 साल की उम्र में आज सुबह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया था. गायिका को आठ जनवरी को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आज दोपहर बाद लता मंगेशकर का पार्थिव शरीर अस्पताल से अंतिम दर्शन के लिए उनके निवास पर रखा गया. उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी हस्तियां पहुंचीं. महानायक अमिताभ बच्चन ने 'प्रभुकुंज' स्थित लता दीदी के आवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. श्रद्धा कपूर, अनुपम खेर, जावेद अख्तर ने लता दीदी के घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

पंचतत्व में विलीन हुईं स्वर सामाज्ञी लता मंगेशकर

मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के डॉ. प्रतीत समदानी ने आज बयान जारी कर कहा कि रविवार सुबह 8:12 मिनट पर लता मंगेशकर का निधन (lata mangeshkar passes away at Breach Candy Hospital in mumbai) हो गया है. उनके शरीर के कई अंग खराब हो गए थे. उनका इलाज काफी दिनों से अस्पताल में चल रहा था. वहीं, उनकी छोटी बहन उषा मंगेशकर ने भी बताया कि महान गायिका कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थीं और उन्हें बीमारी के मामूली लक्षण थे.

LIVE : स्वर कोकिला लता मंगेशकर की अंतिम यात्रा शुरू

उन्होंने कहा कि आठ जनवरी को लता मंगेशकर को ब्रीच कैंडी अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टर प्रतीत समदानी और उनकी टीम की देखरेख में उनका इलाज चल रहा था. मंगेशकर की हालत में सुधार हुआ था और वेंटिलेटर हटा दिया गया था, लेकिन शनिवार को उनका स्वास्थ्य फिर बिगड़ गया था.

यह भी पढ़ें- जब पीएम मोदी ने लता मंगेशकर को किया था फोन, सुनें क्या कहा था दीदी ने

यह भी पढ़ें- लता मंगेशकर के निधन पर दो दिन का राष्ट्रीय शोक

यह भी पढ़ें- 'ऐ मेरे वतन के लोगों' को लता मंगेशकर ने गाने से कर दिया था इनकार, जानें क्यों?

यह भी पढ़ें- EXCLUSIVE : फिल्म समीक्षक जयप्रकाश चौकसे ने लता के बारे में बताईं वो 10 बातें जिसे बहुत कम लोग जानते हैं

92 साल की उम्र में निधन

बता दें कि लता मंगेशकर का जन्म 28 सितंबर, 1929 को इंदौर में हुआ था. वह भारत की सबसे लोकप्रिय और आदरणीय गायिका थीं. जिनका छह दशकों का कार्यकाल उपलब्धियों से भरा पड़ा है. लता जी ने लगभग तीस से ज्यादा भाषाओं में फिल्मी और गैर-फ़िल्मी गीत गाये हैं लेकिन उनकी पहचान भारतीय सिनेमा में एक पार्श्वगायक के रूप में रही है. अपनी बहन आशा भोंसले के साथ लता जी का फ़िल्मी गायन में सबसे बड़ा योगदान रहा है. लता की जादुई आवाज के भारतीय उपमहाद्वीप के साथ-साथ पूरी दुनिया में दीवाने हैं. लता दीदी को भारत सरकार ने 'भारत रत्न' से सम्मानित किया है.

LAST RITUALS
अंतिम संस्कार

मुंबई से रहा खास लगाव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे शिवाजी पार्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे शिवाजी पार्क

लता का जन्म इंदौर में हुआ था लेकिन उनकी परवरिश महाराष्ट्र मे हुई थी. वह बचपन से ही गायक बनना चाहती थीं. पिता की मृत्यु के बाद (जब लता सिर्फ़ तेरह साल की थीं), लता को पैसों की बहुत किल्लत झेलनी पड़ी और काफी संघर्ष करना पड़ा था. उन्हें अभिनय बहुत पसंद नहीं था लेकिन पिता की असामयिक मृत्यु की वज़ह से पैसों के लिये उन्हें कुछ हिन्दी और मराठी फ़िल्मों में काम करना पड़ा था. उन्होंने काफी संघर्ष के बाद संगीत की दुनिया में एक अलग मुकाम बनाया था. लता दीदी के निधन से आज पूरे देश में शोक की लहर है.

Last Updated : Feb 6, 2022, 8:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.