खगड़िया : बिहार के खगड़िया जिले में बड़ा नाव हादसा हुआ है. यहां करीब 30 से 40 लोगों से भरी एक नाव गंगा नदी में पलट गई है. हादसे के स्थानीय लोगों की मदद से लोगों को बाहर निकाला गया है. कुछ लोग तैरकर नदी के बाहर आए हैं. दो लोगों का शव बरामद किया गया है, वहीं करीब आधा दर्जन की संख्या में लोग अब भी लापता हैं.
यह हादसा परबता थाना क्षेत्र के नयागांव के पास हुई है. लापता लोगों की खोजबीन के क्रम में स्थानीय लोगों ने दो शव बरामद किया है. अन्य लोगों की तलाश जारी है. बताया जाता है कि नाव पर सवार लोग दियारा इलाके से लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ.
मिली जानकारी के मुताबिक नाव में सवार ज्यादातर मजदूर थे. हादसे के बाद डीएम, एसडीएम, डीएसपी, पूर्व मंत्री आरएन सिंह सहित एनडीआरएफ टीम की मौजूद है. लापता लोगों की खोजबीन की जा रही है. निकाले जा रहे लोगों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा जा रहा है.
पढ़ेंः जानिए किसने कहा 2024 में योगी आदित्यनाथ को प्रधानमंत्री बनाने की हो घोषणा !