ETV Bharat / bharat

2019 की सुर्खियां : नागरिकता संशोधन कानून पर मचा संग्राम - 2019 में एनआरसी

साल 2019 कई बड़ी और महत्वपूर्ण घटनाओं का साक्षी बना. नागरिकता संशोधन कानून इनमें से एक है. इस पर अभी भी विवाद जारी है. पक्ष और विपक्ष, दोनों के अपने-अपने दावे हैं. दोनों के अपने-अपने तर्क हैं. इस विषय पर केन्द्र सरकार ने अपनी मंशा बहुत पहले ही जाहिर कर दी थी. इस कानून में पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों को भारत में नागरिकता प्रदान करने को मंजूरी दी गई है, बशर्तें वे अपने देश में धार्मिक प्रताड़ना के शिकार हुए हों. विपक्षी पार्टियों का कहना है कि इससे भारतीय संविधान की मूल भावना आहत हुई है. देश के कई हिस्सों में इसे लेकर विरोध प्रदर्शन हुए और हिंसा भी हुई. आइए इस घटनाक्रम पर एक नजर डालते हैं.

etvbharat
2019 की सुर्खियों में रहा सीएए कानून
author img

By

Published : Dec 27, 2019, 4:12 PM IST

Updated : Dec 31, 2019, 9:38 AM IST

हैदराबाद : साल 2019 में जिन खबरों को लेकर सबसे अधिक विवाद रहा, उसमें नागरिकता संशोधन अधिनियम, 2019 यानि सीएए की खबर रही. दिसंबर महीने में कानून बनने के बाद सीएए को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन जारी है. केन्द्र सरकार ने इसे संसद से पारित तो करा लिया, लेकिन उस तनिक भी अंदाजा नहीं रहा होगा, कि इस कानून को लेकर इतना उग्र प्रदर्शन होगा.

देश के अलग-अलग हिस्सों में हुए विरोध के परिणामस्वरूप 20 से ज्यादा लोगों की जान चली गई. जो लोग विरोध कर रहे हैं, उनकी मुख्य रूप से दो आपत्तियां हैं. पहला ये कि ये संविधान सम्मत नहीं है और दूसरा ये है कि कानून अनुच्छेद 14 का उल्लंघन है. यह अनुच्छेद देश में सभी को बराबरी का अधिकार देता है.

2019 की सुर्खियों में रहा सीएए कानून, देखें स्पेशल रिपोर्ट

हालांकि, गृह मंत्री अमित शाह ने अनुच्छेद 14 के आधार पर विरोध को सही नहीं ठहराया है. उन्होंने कहा कि हम रिजनेबल रेस्ट्रिकशन लगाकर कानून बना सकते हैं. शाह ने कहा कि पड़ोसी देशों में रहने वाले अल्पसंख्यक, धार्मिक प्रताड़ना के शिकार हैं.

सीएए को लेकर एक सच्चाई ये भी है कि इस कानून को लेकर लोगों के पास सही जानकारी का अभाव है. विरोध करने वालों को या तो भ्रमित किया जा रहा है या फिर उन्हें उकसाया जा रहा है.

खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इस बात को दोहराया है. उन्होंने दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित एक रैली में कहा कि सीएए का विरोध कर रहे लोगों के इरादे राष्ट्र विरोधी हैं.

गृह मंत्रालय ने इस विषय पर कई सवालों के जवाब दिए हैं. मुस्लिमों को लेकर भी तरह-तरह की आशंकाएं जाहिर की गईं. कहा गया है कि इससे नागरिकता छीन ली जाएगी, लेकिन गृह मंत्रालय के स्पष्टीकरण के बाद ये साफ हो गया है कि सीएए कानून में नागरिकता छीनने का प्रावधान नहीं है.

कानून से जुड़े कुछ अहम जवाब

सरकार ने कहा है कि संशोधित नागरिकता कानून किसी भी भारतीय को प्रभावित नहीं करता है. ये कानून हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई विदेशियों पर लागू होता है, जो पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से भारत में 31 दिसंबर, 2014 तक धार्मिक उत्पीड़न के आधार पर पलायन कर चुके हैं.

सरकार ने कहा है कि तीनों पड़ोसी देशों के मुस्लिम लोगों को भी भारत की नागरिकता दी जा सकती है. इसके लिए नैचुरलाइजेशन के प्रावधान में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

केंद्र सरकार ने कहा है कि पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से गैर कानूनी रूप से भारत आए मुस्लिम अप्रवासियों को सीएए कानून के तहत वापस नहीं भेजा जाएगा.

विपक्षी दलों ने सीएए के तहत केवल तीन देशों को रखने पर भी सवाल किए थे. इस पर सरकार ने कहा है कि अन्य देशों में धार्मिक भेदभाव का सामना कर रहे हिंदुओं को नागरिकता लेने के लिए सामान्य प्रक्रिया से ही गुजरना होगा. उन्हें इस कानून का लाभ नहीं मिलेगा.

अब जबकि, भारत समेत पूरी दुनिया नव वर्ष 2020 के स्वागत की तैयारियों में जुटी है, ऐसे में उम्मीद की जानी चाहिए कि इस कानून को लेकर जो भ्रम हैं, आम जनता और सरकार के बीच इसको लेकर जो गलतफहमियां हो रही हैं, वह दूर होंगी.

विरोध के बाद भाजपा ने उठाए कई कदम

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि संपर्क और संवाद से ही किसी समस्या का हल निकलता है. जब देश के लोगों को नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी आदि के बारे में सही जानकारी होगी, तो फिर विपक्ष किसी को बरगला नहीं सकेगा. पार्टी 15 जनवरी तक जागरूकता अभियान चलाएगी, ताकि लोगों को इस कानून के बारे में सही जानकारी दी जा सके.

सीएए के विरोध में विपक्षी पार्टियों की दलीलें

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नागरिकता संशोधन कानून को भेदभावपूर्ण बताया, जबकि तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर ने सीएए को गणतंत्र के बुनियादी मूल्यों पर हमला बताया.

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि नागरिकता कानून मौलिक अधिकारों के खिलाफ और मनमाना (arbitrary) प्रकृति का है.

CPI नेता डी राजा ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून का मकसद भारत के लोगों पर ब्राह्मणवादी और हिंदुत्व राष्ट्र थोपना है. उन्होंने सीएए को भयानक डिजाइन करार दिया.

तृणमूल कांग्रेस सांसद सौगत राय ने कहा कि संविधान का आर्टिकल 14 सभी लोगों को कानून के समक्ष बराबर मौके देता है. उन्होंने कहा कि सीएए इसका उल्लंघन करता है.

हैदराबाद : साल 2019 में जिन खबरों को लेकर सबसे अधिक विवाद रहा, उसमें नागरिकता संशोधन अधिनियम, 2019 यानि सीएए की खबर रही. दिसंबर महीने में कानून बनने के बाद सीएए को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन जारी है. केन्द्र सरकार ने इसे संसद से पारित तो करा लिया, लेकिन उस तनिक भी अंदाजा नहीं रहा होगा, कि इस कानून को लेकर इतना उग्र प्रदर्शन होगा.

देश के अलग-अलग हिस्सों में हुए विरोध के परिणामस्वरूप 20 से ज्यादा लोगों की जान चली गई. जो लोग विरोध कर रहे हैं, उनकी मुख्य रूप से दो आपत्तियां हैं. पहला ये कि ये संविधान सम्मत नहीं है और दूसरा ये है कि कानून अनुच्छेद 14 का उल्लंघन है. यह अनुच्छेद देश में सभी को बराबरी का अधिकार देता है.

2019 की सुर्खियों में रहा सीएए कानून, देखें स्पेशल रिपोर्ट

हालांकि, गृह मंत्री अमित शाह ने अनुच्छेद 14 के आधार पर विरोध को सही नहीं ठहराया है. उन्होंने कहा कि हम रिजनेबल रेस्ट्रिकशन लगाकर कानून बना सकते हैं. शाह ने कहा कि पड़ोसी देशों में रहने वाले अल्पसंख्यक, धार्मिक प्रताड़ना के शिकार हैं.

सीएए को लेकर एक सच्चाई ये भी है कि इस कानून को लेकर लोगों के पास सही जानकारी का अभाव है. विरोध करने वालों को या तो भ्रमित किया जा रहा है या फिर उन्हें उकसाया जा रहा है.

खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इस बात को दोहराया है. उन्होंने दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित एक रैली में कहा कि सीएए का विरोध कर रहे लोगों के इरादे राष्ट्र विरोधी हैं.

गृह मंत्रालय ने इस विषय पर कई सवालों के जवाब दिए हैं. मुस्लिमों को लेकर भी तरह-तरह की आशंकाएं जाहिर की गईं. कहा गया है कि इससे नागरिकता छीन ली जाएगी, लेकिन गृह मंत्रालय के स्पष्टीकरण के बाद ये साफ हो गया है कि सीएए कानून में नागरिकता छीनने का प्रावधान नहीं है.

कानून से जुड़े कुछ अहम जवाब

सरकार ने कहा है कि संशोधित नागरिकता कानून किसी भी भारतीय को प्रभावित नहीं करता है. ये कानून हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई विदेशियों पर लागू होता है, जो पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से भारत में 31 दिसंबर, 2014 तक धार्मिक उत्पीड़न के आधार पर पलायन कर चुके हैं.

सरकार ने कहा है कि तीनों पड़ोसी देशों के मुस्लिम लोगों को भी भारत की नागरिकता दी जा सकती है. इसके लिए नैचुरलाइजेशन के प्रावधान में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

केंद्र सरकार ने कहा है कि पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से गैर कानूनी रूप से भारत आए मुस्लिम अप्रवासियों को सीएए कानून के तहत वापस नहीं भेजा जाएगा.

विपक्षी दलों ने सीएए के तहत केवल तीन देशों को रखने पर भी सवाल किए थे. इस पर सरकार ने कहा है कि अन्य देशों में धार्मिक भेदभाव का सामना कर रहे हिंदुओं को नागरिकता लेने के लिए सामान्य प्रक्रिया से ही गुजरना होगा. उन्हें इस कानून का लाभ नहीं मिलेगा.

अब जबकि, भारत समेत पूरी दुनिया नव वर्ष 2020 के स्वागत की तैयारियों में जुटी है, ऐसे में उम्मीद की जानी चाहिए कि इस कानून को लेकर जो भ्रम हैं, आम जनता और सरकार के बीच इसको लेकर जो गलतफहमियां हो रही हैं, वह दूर होंगी.

विरोध के बाद भाजपा ने उठाए कई कदम

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि संपर्क और संवाद से ही किसी समस्या का हल निकलता है. जब देश के लोगों को नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी आदि के बारे में सही जानकारी होगी, तो फिर विपक्ष किसी को बरगला नहीं सकेगा. पार्टी 15 जनवरी तक जागरूकता अभियान चलाएगी, ताकि लोगों को इस कानून के बारे में सही जानकारी दी जा सके.

सीएए के विरोध में विपक्षी पार्टियों की दलीलें

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नागरिकता संशोधन कानून को भेदभावपूर्ण बताया, जबकि तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर ने सीएए को गणतंत्र के बुनियादी मूल्यों पर हमला बताया.

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि नागरिकता कानून मौलिक अधिकारों के खिलाफ और मनमाना (arbitrary) प्रकृति का है.

CPI नेता डी राजा ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून का मकसद भारत के लोगों पर ब्राह्मणवादी और हिंदुत्व राष्ट्र थोपना है. उन्होंने सीएए को भयानक डिजाइन करार दिया.

तृणमूल कांग्रेस सांसद सौगत राय ने कहा कि संविधान का आर्टिकल 14 सभी लोगों को कानून के समक्ष बराबर मौके देता है. उन्होंने कहा कि सीएए इसका उल्लंघन करता है.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Dec 31, 2019, 9:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.