नई दिल्ली: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने विपक्षी दलों पर हमला बोला है. शाह ने पूछा है कि अगर ईवीएम और वीवीपैट पर भरोसा नहीं है, तो तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में जीतने के बाद सत्ता क्यों संभाली. शाह ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक के बाद एक कई प्रश्न पूछे हैं.
शाह ने कहा है कि विपक्षी दलों ने ये हंगामा छह चरणों के मतदान खत्म होने के बाद शुरू किया है. उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल आने के बाद ये हंगामा और तेज हो गया है. उन्होंने कहा कि EVM का विरोध देश की जनता के जनादेश का अनादर है.
बकौल अमित शाह 'हार से बौखलाई यह 22 पार्टियां देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर सवालिया निशान उठा कर विश्व में देश और अपने लोकतंत्र की छवि को धूमिल कर रही हैं.'
इससे पहले अमित शाह ने कहा है कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद चार राज्यों में जब कांग्रेस की सरकार बनी, तब हमने ईवीएम पर सवाल नहीं खड़े किए. दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत के बाद भी कोई सवाल खड़े नहीं किए गए.