नई दिल्ली : महाराष्ट्र के पालघर में दो साधुओं की हत्या का विवाद 38 दिनों बाद भी नहीं थमा था कि महाराष्ट्र के ही नांदेड़ में एक और साधु व उनके एक सेवक की हत्या कर दी गई. बदमाशों ने शनिवार मध्यरात्रि बाद बाल योगी शिवाचार्य और उनके एक सेवक की आश्रम के अंदर घुसकर हत्या कर दी.
विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) ने इस पूरी घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. विहिप ने उद्धव सरकार को स्पष्ट नसीहत दी है कि वह महाराष्ट्र में साधुओं की हत्या की घटनाओं को गंभीरता से ले.
विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने बयान जारी करते हुए कहा कि इस घटना ने एक बार फिर महाराष्ट्र के साथ-साथ पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है.
बंसल ने कहा कि अगर पालघर की घटना पर महाराष्ट्र सरकार ने सख्ती दिखाई होती तो आज हत्यारों के हौसले इतने बुलंद न होते. 38 दिन बीत जाने के बावजूद उनके हत्यारे और उसके साजिशकर्ता खुलेआम घूम रहे हैं.
उन्होंने कहा, 'यही वजह है कि संतों पर हमला करने वाले लोगों के हौसले बुलंद हो रहे हैं. हम महाराष्ट्र सरकार से निवेदन करते हैं कि जल्द से जल्द इन हत्यारों का पता लगाया जाए और उन्हें कठोर दंड दिया जाए.'
पढ़ें : महाराष्ट्र : नांदेड़ में साधु समेत दो की हत्या, तेलंगाना में गिरफ्तार हुआ आरोपी
विश्व हिन्दू परिषद ने पालघर में संतों के हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराए जाने की मांग भी की है. विहिप प्रवक्ता ने यह भी कहा है कि उद्धव ठाकरे अगर ऐसा नहीं करते हैं तो यही माना जाएगा कि वह बालासाहेब ठाकरे की आत्मा की शांति के लिए कुछ नहीं कर रहे हैं.
उन्होंने कहा, 'इस समय बालासाहेब ठाकरे की आत्मा को बहुत दुख पहुंच रहा होगा. उद्धव ठाकरे शिवसेना को सोनिया सेना न बनाएं.'
बताया जा रहा है कि साधु सहित जिन दो लोगों की हत्या हुई है, वे लिंगायत समुदाय से आते हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक हत्या के एक आरोपी को तेलंगाना से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.