श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना ने तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है. सूचना के अनुसार जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षाकर्मियों की 28 आर आर बटालियन ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर इलाके की घेराबंदी की और अभियान चलाया.
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए तीनों आतंकी तीन दिन पहले ही आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा में शामिल हुए थे. उनके पास से भारी तादाद में हथियार बरामद हुए हैं.
कुपवाड़ा एसएसपी ए.एस. दिनकर ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हुई, जिसमें तीन लोग हथियार पकड़े हुए दिखाई दे रहे थे. उन्होंने अपने घरों पर फोन किया और अपने परिवार को सूचित किया कि उन्होंने आतंकवाद का रास्ता चुना है. इसके बाद एकत्रित जानकारी के आधार पर, पुलिस और सेना ने एक संयुक्त अभियान शुरू किया.
पढ़ें- जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमला
इस दौरान पता चला कि वे तीनों सोगम लोलब इलाके वन क्षेत्र में छिपे हुए हैं. इस क्षेत्र की घेराबंदी की गई और उन्हें आज कुपवाड़ा में गिरफ्तार किया गया. उनके पास से हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.