ETV Bharat / bharat

सुशांत मामला : आईपीएस के क्वारंटाइन पर सीएम नीतीश ने कहा- 'जो हुआ ठीक नहीं हुआ' - सुशांत सुसाइड मामला

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में बिहार से जांच करने गए आईपीएस अधिकारी को मुंबई पुलिस ने जबरदस्ती क्वारंटाइन कर दिया है. इसकी जानकारी खुद डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने ट्वीट कर दी. मुंबई पुलिस की इस हरकत से लगता है कि वो कुछ छुपाना चाहती है. दूसरी ओर पूरे मामले पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी अहम टिप्पणी की है. पढ़ें पूरी खबर...

सुशांत सुसाइड मामला
सुशांत सुसाइड मामला
author img

By

Published : Aug 3, 2020, 9:46 AM IST

Updated : Aug 3, 2020, 2:28 PM IST

पटना : सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले की जांच करने मुंबई गए पटना सेंट्रल एसपी विनय तिवारी को बीएमसी ने क्वारंटाइन कर दिया है. विनय तिवारी को क्वारंटाइन करने से सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में महाराष्ट्र और बिहार पुलिस की तकरार अब खुलकर सामने आती हुई दिखाई दे रही है. सुशांत सिंह मामले में जांच करने और पटना से गई चार सदस्यीय टीम के सहयोग करने के लिए आईपीएस विनय तिवारी को भेजा गया था.

वहीं इस पूरे घटनाक्रम पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जो कुछ हुआ, ठीक नहीं हुआ है. मुख्यमंत्री ने कहा हम अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. पटना सिटी एसपी विनय तिवारी के साथ जो कुछ मुंबई में हुआ है, वो ठीक नहीं हुआ है.

नीतीश कुमार (मुख्यमंत्री, बिहार)

बता दें कि बिहार पुलिस लगातार यह आरोप लगाती रही है कि सुशांत सिंह मामले में महाराष्ट्र पुलिस मदद नहीं कर रही है. वहीं, आईपीएस विनय तिवारी को जबरन क्वारंटाइन करने से लगता है कि मुंबई पुलिस कुछ छुपाना चाहती है.

'डीजीपी ने दी ट्वीट कर दी जानकारी'
इस मामले को लेकर बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने खुद ट्वीट कर जानकारी दी. डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने ट्वीट करके कहा कि आज रात आईपीएस विनय तिवारी ऑफिशियल ड्यूटी पर पटना से मुंबई पहुंचे, लेकिन रविवार रात 11 बजे बीएमसी के अधिकारियों ने जबरन उन्हें क्वारंटाइन कर दिया. उन्हें अनुरोध के बावजूद IPS Mess में आवास उपलब्ध नहीं कराया गया. वो गोरेगांव के एक गेस्ट हाउस में ठहरे हुए थे.

'जरूरत होगी तो करेंगे पूछताछ'
सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले की जांच करने पटना के सिटी एसपी विनय तिवारी जब मुंबई पहुंचे थे, तब उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए सवाल जवाब के क्रम में कहा कि रिया चक्रवर्ती से पूछताछ के लिए जरूरी लगेगा, तो जरूर पूछताछ होगी. बिहार पुलिस की एक टीम पहले से मुंबई में सुशांत सुसाइड केस की जांच में जुटी हुई है. मुंबई पहुंचे पटना सिटी एसपी विनय तिवारी से, जब सवाल किया गया कि क्या रिया चक्रवर्ती गायब हैं? बिहार पुलिस उनसे संपर्क नहीं कर पा रही? तो उन्होंने बताया कि जब हमें रिया चक्रवर्ती से पूछताछ करनी होगी, तो हम उनसे भी बात करेंगे.

पटना : सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले की जांच करने मुंबई गए पटना सेंट्रल एसपी विनय तिवारी को बीएमसी ने क्वारंटाइन कर दिया है. विनय तिवारी को क्वारंटाइन करने से सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में महाराष्ट्र और बिहार पुलिस की तकरार अब खुलकर सामने आती हुई दिखाई दे रही है. सुशांत सिंह मामले में जांच करने और पटना से गई चार सदस्यीय टीम के सहयोग करने के लिए आईपीएस विनय तिवारी को भेजा गया था.

वहीं इस पूरे घटनाक्रम पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जो कुछ हुआ, ठीक नहीं हुआ है. मुख्यमंत्री ने कहा हम अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. पटना सिटी एसपी विनय तिवारी के साथ जो कुछ मुंबई में हुआ है, वो ठीक नहीं हुआ है.

नीतीश कुमार (मुख्यमंत्री, बिहार)

बता दें कि बिहार पुलिस लगातार यह आरोप लगाती रही है कि सुशांत सिंह मामले में महाराष्ट्र पुलिस मदद नहीं कर रही है. वहीं, आईपीएस विनय तिवारी को जबरन क्वारंटाइन करने से लगता है कि मुंबई पुलिस कुछ छुपाना चाहती है.

'डीजीपी ने दी ट्वीट कर दी जानकारी'
इस मामले को लेकर बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने खुद ट्वीट कर जानकारी दी. डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने ट्वीट करके कहा कि आज रात आईपीएस विनय तिवारी ऑफिशियल ड्यूटी पर पटना से मुंबई पहुंचे, लेकिन रविवार रात 11 बजे बीएमसी के अधिकारियों ने जबरन उन्हें क्वारंटाइन कर दिया. उन्हें अनुरोध के बावजूद IPS Mess में आवास उपलब्ध नहीं कराया गया. वो गोरेगांव के एक गेस्ट हाउस में ठहरे हुए थे.

'जरूरत होगी तो करेंगे पूछताछ'
सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले की जांच करने पटना के सिटी एसपी विनय तिवारी जब मुंबई पहुंचे थे, तब उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए सवाल जवाब के क्रम में कहा कि रिया चक्रवर्ती से पूछताछ के लिए जरूरी लगेगा, तो जरूर पूछताछ होगी. बिहार पुलिस की एक टीम पहले से मुंबई में सुशांत सुसाइड केस की जांच में जुटी हुई है. मुंबई पहुंचे पटना सिटी एसपी विनय तिवारी से, जब सवाल किया गया कि क्या रिया चक्रवर्ती गायब हैं? बिहार पुलिस उनसे संपर्क नहीं कर पा रही? तो उन्होंने बताया कि जब हमें रिया चक्रवर्ती से पूछताछ करनी होगी, तो हम उनसे भी बात करेंगे.

Last Updated : Aug 3, 2020, 2:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.