नई दिल्ली : अभिनेत्री कंगना रनौत और शिवसेना नेता संजय राउत के बयानों को लेकर खड़ा हुआ विवाद अब तूल पकड़ता जा रहा है. इस विवाद में शिवसेना की सहयोगी कांग्रेस भी कूद गई है. कांग्रेस पार्टी के नेता संजय निरुपम ने कहा है कि कंगना रनौत ने मुंबई को लेकर जो टिप्पणी की है, वह हम सबको अमान्य है.
उन्होंने ट्वीट करके कहा कि कंगना रनौत ने मुंबई के ऊपर जो टिप्पणी की वह सर्वथा अमान्य है. हम सब इसकी निन्दा करते हैं. लेकिन, शिवसेना ने अभिनेत्री कंगना रनौत को अपशब्द कहा है, यह बहुत बड़ी नीचता है. जिस तरह शिवसेना छत्रपति शिवाजी महाराज का नाम लेकर कुछ भी करने निकल जाती है, वह अस्वीकार्य है.
-
#KangnaRanaut ने मुंबई के ऊपर जो टिप्पणी की वह सर्वथा अमान्य है। हम सब इसकी निन्दा करते है।
— With Sanjay Nirupam (@withSNirupam) September 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
लेकिन #ShivSena ने उस अभिनेत्री को हरामखोर कहा, यह बहुत बड़ी नीचता है।
जिस तरह @ShivSena छत्रपति शिवाजी महाराज का नाम लेकर कुछ भी करने निकल जाति है, वह अस्वीकार्य है।
- @sanjaynirupam pic.twitter.com/P224M11LWa
">#KangnaRanaut ने मुंबई के ऊपर जो टिप्पणी की वह सर्वथा अमान्य है। हम सब इसकी निन्दा करते है।
— With Sanjay Nirupam (@withSNirupam) September 6, 2020
लेकिन #ShivSena ने उस अभिनेत्री को हरामखोर कहा, यह बहुत बड़ी नीचता है।
जिस तरह @ShivSena छत्रपति शिवाजी महाराज का नाम लेकर कुछ भी करने निकल जाति है, वह अस्वीकार्य है।
- @sanjaynirupam pic.twitter.com/P224M11LWa#KangnaRanaut ने मुंबई के ऊपर जो टिप्पणी की वह सर्वथा अमान्य है। हम सब इसकी निन्दा करते है।
— With Sanjay Nirupam (@withSNirupam) September 6, 2020
लेकिन #ShivSena ने उस अभिनेत्री को हरामखोर कहा, यह बहुत बड़ी नीचता है।
जिस तरह @ShivSena छत्रपति शिवाजी महाराज का नाम लेकर कुछ भी करने निकल जाति है, वह अस्वीकार्य है।
- @sanjaynirupam pic.twitter.com/P224M11LWa
इससे पहले गुरुवार को अभिनेत्री ने ट्वीट कर यह दावा किया था कि संजय राउत, शिवसेना नेता ने मुझे एक खुली धमकी दी है और मुझे मुंबई वापस नहीं आने के लिए कहा है. मुंबई की सड़कों पर अजादी के बाद और अब खुली धमकी, मुंबई क्यों महसूस कर रही है. पाकिस्तान ने कश्मीर पर कब्जा कर लिया?'
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि 'एक प्रमुख स्टार के मर्डर के बाद मैंने ड्रग और मूवी माफिया रैकेट के बारे में बात की, मुझे मुंबई पुलिस पर भरोसा नहीं है क्योंकि उन्होंने एसएसआर की शिकायतों को नजरअंदाज कर दिया. उन्होंने कहा कि हर कोई उन्हें मार डालेगा, फिर भी उन्हें मार दिया गया. अगर मैं असुरक्षित महसूस करती हूं, तो इसका मतलब है, मुझे इंडस्ट्री और मुंबई से नफरत है?