ETV Bharat / bharat

शिवसेना नेता राउत का पीएम पर निशाना, क्या मोदी होंगे क्वारंटाइन? - शिवसेना नेता संजय राउत

शिवसेना नेता संजय राउत ने 'सामना' में पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए लिखा है कि अयोध्या में कार्यक्रम के दौरान पीएम ने महंत नृत्यगोपाल दास से मुलाकात की थी, महंत नृत्यगोपाल दास कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसे देखते हुए क्या पीएम खुद को क्वारंटाइन करेंगे. वहीं 'आत्मनिर्भर' पर बोलते हुए कहा कि भारत को रूस से आत्मनिर्भर कैसे बनें सिखना होगा.

sanjay raut
शिवसेना नेता संजय राउत
author img

By

Published : Aug 17, 2020, 2:37 PM IST

Updated : Aug 17, 2020, 3:13 PM IST

मुंबई: शिवसेना नेता संजय राउत ने राम मंदिर न्यास के प्रमुख महंत नृत्य गोपाल दास के कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्वारंटाइन किए जाने की बात कही है. उन्होंने प्रश्न किया कि, क्या पीएम मोदी क्वारंटाइन किए जाएंगे. पांच अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम में पीएम मोदी ने महंत से हाथ मिलाया था.

उन्होंने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है और उनकी हालत गंभीर है, इसके अलावा मोदी सरकार में मंत्रियों और नौकरशाहों में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है.

राउत ने कहा कि, 'दिल्ली (राष्ट्रीय राजधानी) इस तरह के आतंक में कभी नहीं थी, जिस तरह का आतंक कोरोना वायरस संक्रमण के कारण है. पहले पीएम मोदी और शाह (गृह मंत्री अमित शाह) का डर था, अब कोरोना का डर उससे अधिक है.'

नरेंद्र मोदी सरकार पर आत्मनिर्भरता पर जोर दिये जाने की बात पर निशाना साधते हुए कहा कि, रूस ने कोविड-19 का टीका तैयार करके पूरी दुनिया के सामने 'आत्मनिर्भता' का पहला उदाहरण पेश किया है, जबकि भारत इसके बारे में सिर्फ बात कर रहा है.

पढ़ें: 'भड़काऊ' पोस्ट पर शुरू हुई राजनीति, फेसबुक ने दी सफाई

राउत ने पार्टी के मुखपत्र सामना के साप्ताहिक कॉलम 'रोकटोक' में टीका तैयार करने के लिए रूस की सराहना की और कहा कि, ये एक महाशक्ति होने का संकेत है. उन्होंने कहा कि, रूस ने जो उदाहरण पेश किया है उसे भारतीय नेता मॉडल नहीं मानेंगे, क्योंकि 'वे अमेरिका के प्रेम में पड़े हैं.'

गौरतलब है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मंगलवार को घोषणा की कि उनके देश ने कोरोना वायरस संक्रमण के उपचार के लिए दुनिया का पहला टीका तैयार कर लिया है, जो 'काफी प्रभावी' है और संक्रमण के खिलाफ 'स्थायी प्रतिरोधक क्षमता' बनाता है. उन्होंने ये भी कहा था कि, उनकी एक बेटी को ये टीका लगाया भी जा चुका है.

राउत ने कहा कि, 'जब पूरी दुनिया में ये साबित करने की मुहिम चली कि रूस का टीका अवैध है, ऐसे वक्त में पुतिन ने परीक्षण के तौर पर अपनी बेटी को ये टीका लगवाया और इस प्रकार से अपने देश में आत्मविश्वास पैदा किया.'

उन्होंने कहा कि, 'रूस ने पूरी दुनिया में आत्मनिर्भरता का पहला उदाहरण पेश किया है और हम केवल आत्मनिर्भरता की बातें करते हैं.'

मुंबई: शिवसेना नेता संजय राउत ने राम मंदिर न्यास के प्रमुख महंत नृत्य गोपाल दास के कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्वारंटाइन किए जाने की बात कही है. उन्होंने प्रश्न किया कि, क्या पीएम मोदी क्वारंटाइन किए जाएंगे. पांच अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम में पीएम मोदी ने महंत से हाथ मिलाया था.

उन्होंने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है और उनकी हालत गंभीर है, इसके अलावा मोदी सरकार में मंत्रियों और नौकरशाहों में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है.

राउत ने कहा कि, 'दिल्ली (राष्ट्रीय राजधानी) इस तरह के आतंक में कभी नहीं थी, जिस तरह का आतंक कोरोना वायरस संक्रमण के कारण है. पहले पीएम मोदी और शाह (गृह मंत्री अमित शाह) का डर था, अब कोरोना का डर उससे अधिक है.'

नरेंद्र मोदी सरकार पर आत्मनिर्भरता पर जोर दिये जाने की बात पर निशाना साधते हुए कहा कि, रूस ने कोविड-19 का टीका तैयार करके पूरी दुनिया के सामने 'आत्मनिर्भता' का पहला उदाहरण पेश किया है, जबकि भारत इसके बारे में सिर्फ बात कर रहा है.

पढ़ें: 'भड़काऊ' पोस्ट पर शुरू हुई राजनीति, फेसबुक ने दी सफाई

राउत ने पार्टी के मुखपत्र सामना के साप्ताहिक कॉलम 'रोकटोक' में टीका तैयार करने के लिए रूस की सराहना की और कहा कि, ये एक महाशक्ति होने का संकेत है. उन्होंने कहा कि, रूस ने जो उदाहरण पेश किया है उसे भारतीय नेता मॉडल नहीं मानेंगे, क्योंकि 'वे अमेरिका के प्रेम में पड़े हैं.'

गौरतलब है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मंगलवार को घोषणा की कि उनके देश ने कोरोना वायरस संक्रमण के उपचार के लिए दुनिया का पहला टीका तैयार कर लिया है, जो 'काफी प्रभावी' है और संक्रमण के खिलाफ 'स्थायी प्रतिरोधक क्षमता' बनाता है. उन्होंने ये भी कहा था कि, उनकी एक बेटी को ये टीका लगाया भी जा चुका है.

राउत ने कहा कि, 'जब पूरी दुनिया में ये साबित करने की मुहिम चली कि रूस का टीका अवैध है, ऐसे वक्त में पुतिन ने परीक्षण के तौर पर अपनी बेटी को ये टीका लगवाया और इस प्रकार से अपने देश में आत्मविश्वास पैदा किया.'

उन्होंने कहा कि, 'रूस ने पूरी दुनिया में आत्मनिर्भरता का पहला उदाहरण पेश किया है और हम केवल आत्मनिर्भरता की बातें करते हैं.'

Last Updated : Aug 17, 2020, 3:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.