ETV Bharat / bharat

अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन का अनुष्ठान गौरी गणेश पूजन के साथ शुरू

author img

By

Published : Aug 3, 2020, 9:41 AM IST

अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर की आधारशिला पांच अगस्त को उनके जन्म के मुहूर्तकाल में रखी जाएगी. वहीं सोमवार की सुबह गौरी-गणेश की पूजा के साथ मंदिर निर्माण का अनुष्ठान शुरू हो गया है.

राम मंदिर भूमि पूजन का अनुष्ठान गौरी गणेश पूजन के साथ शुरू
राम मंदिर भूमि पूजन का अनुष्ठान गौरी गणेश पूजन के साथ शुरू

अयोध्या: श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में पांच अगस्त को राम मंदिर की आधारशिला रखी जानी है. तीन दिन तक चलने वाला राम मंदिर भूमि पूजन का अनुष्ठान आज यानी सोमवार से शुरू हो गया है. इस क्षण को उत्सव के रूप में मनाने के लिए अयोध्या में भव्य तैयारी की गई है. गौरी गणेश पूजन के साथ श्री राम जन्मभूमि में अनुष्ठान आज से शुरू हो गया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या पहुंचकर राम मंदिर भूमि पूजन की तैयारियों का जायजा लेंगे. सोमवार की सुबह 8:00 बजे से गौरी गणेश का आह्वान कर शिलान्यास से पहले राम मंदिर भूमि पूजन के अनुष्ठान की शुरुआत किया जा रहा है.

भूमि पूजन के दिन दो वस्त्र पहनेंगे रामलला
राम मंदिर भूमि पूजन के दिन रामलला के लिए विशेष वस्त्र तैयार किए गए हैं. भगवान इस दिन नौ रत्नों से जड़ित वस्त्र धारण करेंगे. पहला हरा रंग और दूसरा केसरिया रंग का वस्त्र तैयार किए गए हैं. अब तक के इतिहास में यह पहला मौका होगा, जब भगवान एक दिन में दो वस्त्र धारण करेंगे. भगवान राम के लिए पिछले करीब 30 वर्षों से वस्त्र तैयार करते आ रहे दर्जी भगवत प्रसाद ने बताया कि अयोध्या के धर्माचार्य पंडित कल्कि राम ने पोशाक के लिए ऑर्डर दिया था.

अलग-अलग दिनों के लिए अलग रंग की पोशाक तैयार की गई हैं. सोमवार के लिए सफेद, मंगलवार के लिए लाल और बुधवार के लिए हरे रंग की विशेष पोशाक तैयार की गई है. इस बार केसरिया रंग की पोशाक भगवान को पहनाने के लिए बनाई गई है. आज हनुमानगढ़ी में पूजन के बाद राम जन्मभूमि में गौरी गणेश पूजन से राम मंदिर भूमि पूजन के अनुष्ठान की शुरुआत हो रही है.

अयोध्या: श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में पांच अगस्त को राम मंदिर की आधारशिला रखी जानी है. तीन दिन तक चलने वाला राम मंदिर भूमि पूजन का अनुष्ठान आज यानी सोमवार से शुरू हो गया है. इस क्षण को उत्सव के रूप में मनाने के लिए अयोध्या में भव्य तैयारी की गई है. गौरी गणेश पूजन के साथ श्री राम जन्मभूमि में अनुष्ठान आज से शुरू हो गया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या पहुंचकर राम मंदिर भूमि पूजन की तैयारियों का जायजा लेंगे. सोमवार की सुबह 8:00 बजे से गौरी गणेश का आह्वान कर शिलान्यास से पहले राम मंदिर भूमि पूजन के अनुष्ठान की शुरुआत किया जा रहा है.

भूमि पूजन के दिन दो वस्त्र पहनेंगे रामलला
राम मंदिर भूमि पूजन के दिन रामलला के लिए विशेष वस्त्र तैयार किए गए हैं. भगवान इस दिन नौ रत्नों से जड़ित वस्त्र धारण करेंगे. पहला हरा रंग और दूसरा केसरिया रंग का वस्त्र तैयार किए गए हैं. अब तक के इतिहास में यह पहला मौका होगा, जब भगवान एक दिन में दो वस्त्र धारण करेंगे. भगवान राम के लिए पिछले करीब 30 वर्षों से वस्त्र तैयार करते आ रहे दर्जी भगवत प्रसाद ने बताया कि अयोध्या के धर्माचार्य पंडित कल्कि राम ने पोशाक के लिए ऑर्डर दिया था.

अलग-अलग दिनों के लिए अलग रंग की पोशाक तैयार की गई हैं. सोमवार के लिए सफेद, मंगलवार के लिए लाल और बुधवार के लिए हरे रंग की विशेष पोशाक तैयार की गई है. इस बार केसरिया रंग की पोशाक भगवान को पहनाने के लिए बनाई गई है. आज हनुमानगढ़ी में पूजन के बाद राम जन्मभूमि में गौरी गणेश पूजन से राम मंदिर भूमि पूजन के अनुष्ठान की शुरुआत हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.