ETV Bharat / bharat

मस्तिष्क की सर्जरी के बाद पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी जीवन रक्षक प्रणाली पर - प्रणब मुखर्जी जीवन रक्षक प्रणाली

मस्तिष्क की सर्जरी के बाद पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी जीवन रक्षक प्रणाली पर रखे गए हैं. इससे पहले मुखर्जी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. राजनीतिक दलों ने प्रणब मुखर्जी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

pranab mukherjee
प्रणब मुखर्जी जीवन रक्षक प्रणाली पर
author img

By

Published : Aug 10, 2020, 10:18 PM IST

Updated : Aug 11, 2020, 2:23 PM IST

नई दिल्ली : पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के मस्तिष्क में जमा रक्त का थक्का हटाने के लिए सफल सर्जरी की गई है. समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक प्रणब मुखर्जी को सेना के आर एंड आर (रिसर्च एंड रेफरल) अस्पताल में जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है.

गौरतलब है कि सर्जरी से पहले सोमवार को ही प्रणब मुखर्जी जांच में कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे. 84 वर्षीय मुखर्जी ने सोमवार को ट्वीट कर कहा था, 'अन्य कारणों से अस्पताल गया था, जहां पर आज कोविड-19 जांच में संक्रमित होने की पुष्टि हुई.

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के जल्द स्वस्थ होने की कामना से पश्चिम बंगाल के बीरभूम में महा मृत्युंजय यज्ञ किया गया. यज्ञ का आयोजन किरनहार के जपेश्वर शिव मंदिर में किया जा रहा है जो तीन दिनों तक जारी रहेंगा.

जल्द स्वस्थ होने की कामना से यज्ञ

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और वर्ष 2012 से 2017 तक देश के राष्ट्रपति रहे मुखर्जी ने ट्वीट में कहा, 'मैं अनुरोध करता हूं कि जो लोग भी गत एक हफ्ते में मेरे संपर्क में आए हैं, वह खुद पृथक-वास में चले जाएं और अपनी कोविड-19 की जांच कराएं.'

मुखर्जी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आरआर अस्पताल जाकर पूर्व राष्ट्रपति के स्वास्थ्य की जानकारी ली. वह अस्पताल में करीब 20 मिनट तक रहे.

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला सहित पार्टी के कई साथियों ने मुखर्जी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, 'हम पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के कोविड-19 की बीमारी से शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं.'

पूर्व राष्ट्रपति के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने भी ट्वीट किया, 'मैं अपने पिता के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. मैं अपने देशवासियों से अपील करता हूं कि वह उनके शीघ्र ठीक होने और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करें.' विभिन्न पार्टियों के नेताओं ने भी उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया, 'मुझे भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी मिली है... उनकी सेहत को लेकर चिंतित हूं. उनके जल्द ठीक होने की कामना करता हूं.'

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट किया, 'मैं प्रणब मुखर्जी के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं. मुझे भरोसा है कि वह जल्द ही इस बीमारी से उबर जाएंगे.'

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी मुखर्जी की अच्छी सेहत की कामना करते हुए कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि पूर्व राष्ट्रपति जल्द ही इस वायरस के संक्रमण से मुक्त होने में सफल होंगे.

कांग्रेस नेता अभिषेक सिंघवी ने कहा, 'आश्चर्यजनक और चिंता का विषय है कि प्रेस की खबर के मुताबिक पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. उनके जल्द ठीक होने की कामना करता हूं.'

नई दिल्ली : पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के मस्तिष्क में जमा रक्त का थक्का हटाने के लिए सफल सर्जरी की गई है. समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक प्रणब मुखर्जी को सेना के आर एंड आर (रिसर्च एंड रेफरल) अस्पताल में जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है.

गौरतलब है कि सर्जरी से पहले सोमवार को ही प्रणब मुखर्जी जांच में कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे. 84 वर्षीय मुखर्जी ने सोमवार को ट्वीट कर कहा था, 'अन्य कारणों से अस्पताल गया था, जहां पर आज कोविड-19 जांच में संक्रमित होने की पुष्टि हुई.

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के जल्द स्वस्थ होने की कामना से पश्चिम बंगाल के बीरभूम में महा मृत्युंजय यज्ञ किया गया. यज्ञ का आयोजन किरनहार के जपेश्वर शिव मंदिर में किया जा रहा है जो तीन दिनों तक जारी रहेंगा.

जल्द स्वस्थ होने की कामना से यज्ञ

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और वर्ष 2012 से 2017 तक देश के राष्ट्रपति रहे मुखर्जी ने ट्वीट में कहा, 'मैं अनुरोध करता हूं कि जो लोग भी गत एक हफ्ते में मेरे संपर्क में आए हैं, वह खुद पृथक-वास में चले जाएं और अपनी कोविड-19 की जांच कराएं.'

मुखर्जी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आरआर अस्पताल जाकर पूर्व राष्ट्रपति के स्वास्थ्य की जानकारी ली. वह अस्पताल में करीब 20 मिनट तक रहे.

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला सहित पार्टी के कई साथियों ने मुखर्जी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, 'हम पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के कोविड-19 की बीमारी से शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं.'

पूर्व राष्ट्रपति के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने भी ट्वीट किया, 'मैं अपने पिता के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. मैं अपने देशवासियों से अपील करता हूं कि वह उनके शीघ्र ठीक होने और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करें.' विभिन्न पार्टियों के नेताओं ने भी उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया, 'मुझे भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी मिली है... उनकी सेहत को लेकर चिंतित हूं. उनके जल्द ठीक होने की कामना करता हूं.'

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट किया, 'मैं प्रणब मुखर्जी के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं. मुझे भरोसा है कि वह जल्द ही इस बीमारी से उबर जाएंगे.'

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी मुखर्जी की अच्छी सेहत की कामना करते हुए कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि पूर्व राष्ट्रपति जल्द ही इस वायरस के संक्रमण से मुक्त होने में सफल होंगे.

कांग्रेस नेता अभिषेक सिंघवी ने कहा, 'आश्चर्यजनक और चिंता का विषय है कि प्रेस की खबर के मुताबिक पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. उनके जल्द ठीक होने की कामना करता हूं.'

Last Updated : Aug 11, 2020, 2:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.