जयपुर : कांग्रेस के आरोपों पर सचिन पायलट ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि सभी आरोप निराधार हैं. उन्होंने कहा कि वह आरोपों से दुखी हैं, हैरान नहीं. पायलट ने कहा कि उनकी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है.
उन्होंने कहा कि मैं दुखी हूं, लेकिन हैरान नहीं हूं कि मेरे ऊपर ऐसे आधारहीन, संगीन आरोप लगाए जा रहे हैं. यह पूरी तरह से मुझे बदनाम करने और मेरे द्वारा राजस्थान के पार्टी नेतृत्व के खिलाफ कांग्रेस के सदस्य और विधायक के रूप में उठाई गई वैध चिंताओं को दूर करने के लिए किया गया है. इसका उद्देश्य मुझे बदनाम करना और मेरी विश्वसनीयता पर हमला करना है. ताकि मुख्य मुद्दों से ध्यान हटाया जा सके.
पायलट ने कहा कि जिस विधायक के जरिए मुझ पर आरोप लगवाए गए हैं, वे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे.
इससे पहले अशोक गहलोत ने कहा कि उन्होंने सचिन पायलट की साजिश को नाकाम कर दिया है. उन्होंने कहा कि हमें आशा थी कि वह कांग्रेस को बेहतर बनाने का काम करेंगे, लेकिन उन्होंने सरकार गिराने की कोशिश की. बकौल गहलोत, अब पायलट का चरित्र सबके सामने आ गया है.
यह भी पढ़ें: पायलट ने कांग्रेस की पीठ में छुरा घोंपा, सामने आया चरित्र : अशोक गहलोत
सीएम गहलोत ने पायलट पर आरोप लगाते हुए कहा कि हम जानते थे कि वह निकम्मे और नाकारा हैं. वह कुछ काम नहीं कर रहा है खाली लोगों को लड़वा रहा है. मैं यहां बैंगन बेचने नहीं आया हूं, मुख्यमंत्री बनकर आया हूं. हम नहीं चाहते हैं कि उनके खिलाफ कोई कुछ बोले, सभी ने उनको सम्मान दिया है.'
वहीं राजस्थान कांग्रेस के विधायक गिरिराज सिंह ने भी सचिन पायलट पर आरोप लगाया था कि पायलट ने उन्हें राज्यसभा चुनाव के दौरान क्रॉस वोटिंग करने के लिए 35 करोड़ रुपये की पेशकश की थी.