ETV Bharat / bharat

कांग्रेस से राजद की अपील- जिद छोड़ो, कर लो समझौता

मनोज झा ने कांग्रेस से अपील है कि सीटों पर जिद छोड़ आरजेडी के साथ गठबंधन करे. कांग्रेस को समझना चाहिए कि कहीं हठधर्मिता में कोई नुकसान न हो जाए. हठधर्मिता गठबंधन पर भारी न पड़ जाए, कांग्रेस इसका ध्यान रखे.

appeal
जिद छोड़ो
author img

By

Published : Sep 29, 2020, 7:00 PM IST

नई दिल्ली/पटना : राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के राज्य सभा सांसद मनोज झा ने महागठबंधन में सीटों को लेकर जारी खींचतान पर पार्टी का रुख साफ किया है. उन्होंने सहयोगी कांग्रेस से अपील करते हुए कहा कि सीटों पर जिद छोड़ कांग्रेस को आरजेडी के साथ गठबंधन कर लेना चाहिए. एक अक्टूबर से पहले चरण के लिए नामांकन शुरू हो जाएंगे. अब तक महागठबंधन का स्वरूप तय हो जाना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इससे सभी का नुकसान हो रहा है.

'सिर्फ सरकार नहीं, सरोकार बदलने की भी लड़ाई'

सांसद ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव महागठबंधन के सभी दलों से बातचीत कर रहे हैं. वाम दलों को हम महागठबंधन में लेकर आए हैं. अपने कोटे से सीटें देकर गठबंधन में अकॉमडेट कर रहे हैं, जो लड़ाई महागठबंधन को लड़नी है, वो सिर्फ विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए नहीं है. हमारी लड़ाई न सिर्फ सरकार बदलने के लिए है, बल्कि सरोकार बदलने के लिए भी है.

कांग्रेस से मनोज झा की अपील

'आरजेडी का आधार समूह बड़ा'

मनोज झा ने कहा कि आरजेडी का आधार समूह बड़ा है. अपने कोटे से हम दूसरे दलों को सीटें दे रहे हैं, हम एक बड़े उद्देश्य के लिए त्याग कर रहे हैं. कांग्रेस को भी ये समझना चाहिए. जनता चाहती है कि हम एकजुट होकर लड़ें और राज्य को एक मजबूत विकल्प दें. उन्होंने कहा कि कांग्रेस से आग्रह है कि चुनाव के मिजाज को समझे.

'जिद न करे कांग्रेस'

आरजेडी नेता ने कहा कि पार्टी की तरफ से कांग्रेस को सीटों की संख्या बताई गई है. वो संख्या अपने आप में परिपूर्ण है. कम या ज्यादा सीटों को कांग्रेस न बनाए. कांग्रेस ये समझे कि बीजेपी-जेडीयू की जन विरोधी सरकार को हटाना है. हमें उम्मीद है कि वो समझ रही होगी. इसलिए कितनी सीटें मिल रही हैं, कितनी नहीं, ये न देखे. ज्यादा सीटों के लिए जिद न करे.

इसे भी पढ़ें- CPI के राज्य सचिव राम नरेश पांडे पहुंचे राबड़ी आवास, कहा- तेजस्वी ही होंगे अगले मुख्यमंत्री

'कहीं हठधर्मिता में कोई नुकसान न हो जाए'

मनोज झा ने कहा कि कांग्रेस को समझना चाहिए कि कहीं हठधर्मिता में कोई नुकसान न हो जाए. हठधर्मिता गठबंधन पर भारी न पड़ जाए, कांग्रेस इसका ध्यान रखे. बिहार की जनता नई सरकार बनाना चाहती है. इसलिए कांग्रेस की तरफ से ऐसी कोई हरकत न हो, जिससे जनता को मायूसी हो. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को जितने सीटों का ऑफर आरजेडी ने दिया है उसे स्वीकार करना चाहिए. हम 24 घंटे के अंदर सीटों का एलान करेंगे, तब तक सीटों का बंटवारा हो जाएगा.

महागठबंधन में सीटों को लेकर टकराव जारी

बिहार महागठबंधन में सीटों को लेकर टकराव चल रहा है. कांग्रेस 70 सीटों पर लड़ना चाहती है, लेकिन राजद विधानसभा की 58 सीटें और लोक सभा की एक सीट दे रही है. वाल्मीकि नगर लोक सभा सीट पर उपचुनाव होना है. कांग्रेस 58 सीटों के लिए तैयार नहीं है. स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन अविनाश पांडे ने कहा था कि आरजेडी से सम्मानजनक समझौता नहीं हुआ तो सभी 243 सीटों पर पार्टी अकेले लड़ेगी.

नई दिल्ली/पटना : राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के राज्य सभा सांसद मनोज झा ने महागठबंधन में सीटों को लेकर जारी खींचतान पर पार्टी का रुख साफ किया है. उन्होंने सहयोगी कांग्रेस से अपील करते हुए कहा कि सीटों पर जिद छोड़ कांग्रेस को आरजेडी के साथ गठबंधन कर लेना चाहिए. एक अक्टूबर से पहले चरण के लिए नामांकन शुरू हो जाएंगे. अब तक महागठबंधन का स्वरूप तय हो जाना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इससे सभी का नुकसान हो रहा है.

'सिर्फ सरकार नहीं, सरोकार बदलने की भी लड़ाई'

सांसद ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव महागठबंधन के सभी दलों से बातचीत कर रहे हैं. वाम दलों को हम महागठबंधन में लेकर आए हैं. अपने कोटे से सीटें देकर गठबंधन में अकॉमडेट कर रहे हैं, जो लड़ाई महागठबंधन को लड़नी है, वो सिर्फ विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए नहीं है. हमारी लड़ाई न सिर्फ सरकार बदलने के लिए है, बल्कि सरोकार बदलने के लिए भी है.

कांग्रेस से मनोज झा की अपील

'आरजेडी का आधार समूह बड़ा'

मनोज झा ने कहा कि आरजेडी का आधार समूह बड़ा है. अपने कोटे से हम दूसरे दलों को सीटें दे रहे हैं, हम एक बड़े उद्देश्य के लिए त्याग कर रहे हैं. कांग्रेस को भी ये समझना चाहिए. जनता चाहती है कि हम एकजुट होकर लड़ें और राज्य को एक मजबूत विकल्प दें. उन्होंने कहा कि कांग्रेस से आग्रह है कि चुनाव के मिजाज को समझे.

'जिद न करे कांग्रेस'

आरजेडी नेता ने कहा कि पार्टी की तरफ से कांग्रेस को सीटों की संख्या बताई गई है. वो संख्या अपने आप में परिपूर्ण है. कम या ज्यादा सीटों को कांग्रेस न बनाए. कांग्रेस ये समझे कि बीजेपी-जेडीयू की जन विरोधी सरकार को हटाना है. हमें उम्मीद है कि वो समझ रही होगी. इसलिए कितनी सीटें मिल रही हैं, कितनी नहीं, ये न देखे. ज्यादा सीटों के लिए जिद न करे.

इसे भी पढ़ें- CPI के राज्य सचिव राम नरेश पांडे पहुंचे राबड़ी आवास, कहा- तेजस्वी ही होंगे अगले मुख्यमंत्री

'कहीं हठधर्मिता में कोई नुकसान न हो जाए'

मनोज झा ने कहा कि कांग्रेस को समझना चाहिए कि कहीं हठधर्मिता में कोई नुकसान न हो जाए. हठधर्मिता गठबंधन पर भारी न पड़ जाए, कांग्रेस इसका ध्यान रखे. बिहार की जनता नई सरकार बनाना चाहती है. इसलिए कांग्रेस की तरफ से ऐसी कोई हरकत न हो, जिससे जनता को मायूसी हो. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को जितने सीटों का ऑफर आरजेडी ने दिया है उसे स्वीकार करना चाहिए. हम 24 घंटे के अंदर सीटों का एलान करेंगे, तब तक सीटों का बंटवारा हो जाएगा.

महागठबंधन में सीटों को लेकर टकराव जारी

बिहार महागठबंधन में सीटों को लेकर टकराव चल रहा है. कांग्रेस 70 सीटों पर लड़ना चाहती है, लेकिन राजद विधानसभा की 58 सीटें और लोक सभा की एक सीट दे रही है. वाल्मीकि नगर लोक सभा सीट पर उपचुनाव होना है. कांग्रेस 58 सीटों के लिए तैयार नहीं है. स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन अविनाश पांडे ने कहा था कि आरजेडी से सम्मानजनक समझौता नहीं हुआ तो सभी 243 सीटों पर पार्टी अकेले लड़ेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.