ETV Bharat / bharat

हाथरस घटना में सरकार का रवैया अमानवीय और अनैतिक : राहुल गांधी - प्रियंका गांधी

हाथरस मामले के लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश सरकार निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हाथरस घटना में सरकार का रवैया अमानवीय और अनैतिक है. वह पीड़ित परिवार की मदद करने की बजाए अपराधियों की रक्षा करने में लगे हैं.'

Rahul Gandhi on Hathras
हाथरस कांड पर राहुल
author img

By

Published : Oct 12, 2020, 3:34 PM IST

Updated : Oct 12, 2020, 5:45 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हाथरस में दलित लड़की से कथित सामूहिक दुष्कर्म एवं हत्या के मामले को लेकर सोमवार को उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर फिर निशाना साधा और आरोप लगाया कि सरकार ने पीड़िता के परिवार से उनकी मुलाकात के बाद इस घटना के पीड़ित पक्ष पर आक्रमण किया और अपराधियों की मदद की.

  • हाथरस घटना में सरकार का रवैया अमानवीय और अनैतिक है। वे पीड़ित परिवार की मदद करने की बजाए अपराधियों की रक्षा करने में लगे हैं।

    आइये, देशभर में महिलाओं पर हो रहे अन्याय के ख़िलाफ़ आवाज़ उठायें- एक क़दम बदलाव की ओर।#SpeakUpForWomenSafety pic.twitter.com/ZZQHzdSuaq

    — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पार्टी की ओर से स्पीकअप फॉर वूमेन सेफ्टी हैशटैग से चलाए गए सोशल मीडिया अभियान के तहत वीडियो जारी कर राहुल गांधी ने यह भी कहा कि महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए लोग सरकार पर दबाव बनाएं.

उन्होंने दावा किया, ' हाथरस घटना में सरकार का रवैया अमानवीय और अनैतिक है. वह पीड़ित परिवार की मदद करने की बजाए अपराधियों की रक्षा करने में लगे हैं.'

अपने हाथरस जाने से जुड़े घटनाक्रम का उल्लेख करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, ' मैं समझ नहीं पा रहा था कि मुझे उस परिवार से क्यों मिलने नहीं दिया जा रहा है. आखिर उस परिवार की बेटी की हत्या हुई थी और दुष्कर्म हुआ था. मैं जैसे ही परिवार से मिला और बातचीत शुरू की, उसके बाद सरकार ने परिवार पर आक्रमण शुरू कर दिया.'

उन्होंने कहा 'अपराधियों की मदद करना सरकार का काम नहीं होता, अपराधियों की रक्षा करना सरकार काम नहीं होता. सरकार का काम पीड़ितों को न्याय देने और अपराधियों को सजा दिलाने का होता है. यह काम उप्र सरकार नहीं कर रही है, इसीलिए मुझे रोका जा रहा था.'

राहुल गांधी ने इस बात पर जोर दिया, 'मैं सरकार से कहना चाहता हूं कि आप अपराधियों को जेल में डालने और पीड़ितों की रक्षा करने का काम शुरू करिए.'

उन्होंने कहा, ' यह सिर्फ एक महिला की कहानी नहीं है. यह लाखों महिलाओं की कहानी है. यह महिलाएं सरकार की ओर देख रही हैं और सरकार अपना काम नहीं कर रही है. हमें समाज को बदलना है क्योंकि हमारी माताओं और बहनों के साथ इस समाज में जो किया जाता है वो सरासर अन्याय है.'

यह भी पढ़ें- फारुक अब्दुल्ला का 'चीन की मदद' वाला बयान देशद्रोही : भाजपा

इस अभियान के तहत कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने ट्वीट किया, 'महिलाओं पर अपराध बढ़ रहे हैं. इस बीच, पीड़ित महिलाओं की सच्चाई और उनकी आवाज को सुनने की बजाय उन्हीं को बदनाम कराना, उन्हीं पर आरोप लगाना सबसे शर्मनाक और बुज़दिल हरकत है. लेकिन देश की महिलाएं अब चुप नहीं रहेंगी.'

उन्होंने कहा, 'एक बहन को दोषी ठहराया गया तो लाखों बहनें अपनी आवाज बुलंद करेंगी और उनके साथ खड़ी होंगी. हम अपना ज़िम्मा खुद ले रहे हैं. अब महिलाओं को ही महिला सुरक्षा का जिम्मा उठाना होगा.'

अभियान के तहत वीडियो जारी कर महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव ने कहा, 'देश के किसी भी प्रदेश में दुष्कर्म हो तो हम सबको दुख होता है. दुष्कर्म जैसे संवेदनशील मुद्दे पर सरकार अपनी जिम्मेदारी का पालन करे. हाथरस के मामले में यूपी सरकार ने पीड़िता के साथ ऐसा सलूक किया; जो कि शर्मनाक है.'

कांग्रेस के कई अन्य नेताओं ने इस अभियान के तहत अपने विचार साझा किए और हाथरस की घटना को लेकर उप्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा.

नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हाथरस में दलित लड़की से कथित सामूहिक दुष्कर्म एवं हत्या के मामले को लेकर सोमवार को उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर फिर निशाना साधा और आरोप लगाया कि सरकार ने पीड़िता के परिवार से उनकी मुलाकात के बाद इस घटना के पीड़ित पक्ष पर आक्रमण किया और अपराधियों की मदद की.

  • हाथरस घटना में सरकार का रवैया अमानवीय और अनैतिक है। वे पीड़ित परिवार की मदद करने की बजाए अपराधियों की रक्षा करने में लगे हैं।

    आइये, देशभर में महिलाओं पर हो रहे अन्याय के ख़िलाफ़ आवाज़ उठायें- एक क़दम बदलाव की ओर।#SpeakUpForWomenSafety pic.twitter.com/ZZQHzdSuaq

    — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पार्टी की ओर से स्पीकअप फॉर वूमेन सेफ्टी हैशटैग से चलाए गए सोशल मीडिया अभियान के तहत वीडियो जारी कर राहुल गांधी ने यह भी कहा कि महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए लोग सरकार पर दबाव बनाएं.

उन्होंने दावा किया, ' हाथरस घटना में सरकार का रवैया अमानवीय और अनैतिक है. वह पीड़ित परिवार की मदद करने की बजाए अपराधियों की रक्षा करने में लगे हैं.'

अपने हाथरस जाने से जुड़े घटनाक्रम का उल्लेख करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, ' मैं समझ नहीं पा रहा था कि मुझे उस परिवार से क्यों मिलने नहीं दिया जा रहा है. आखिर उस परिवार की बेटी की हत्या हुई थी और दुष्कर्म हुआ था. मैं जैसे ही परिवार से मिला और बातचीत शुरू की, उसके बाद सरकार ने परिवार पर आक्रमण शुरू कर दिया.'

उन्होंने कहा 'अपराधियों की मदद करना सरकार का काम नहीं होता, अपराधियों की रक्षा करना सरकार काम नहीं होता. सरकार का काम पीड़ितों को न्याय देने और अपराधियों को सजा दिलाने का होता है. यह काम उप्र सरकार नहीं कर रही है, इसीलिए मुझे रोका जा रहा था.'

राहुल गांधी ने इस बात पर जोर दिया, 'मैं सरकार से कहना चाहता हूं कि आप अपराधियों को जेल में डालने और पीड़ितों की रक्षा करने का काम शुरू करिए.'

उन्होंने कहा, ' यह सिर्फ एक महिला की कहानी नहीं है. यह लाखों महिलाओं की कहानी है. यह महिलाएं सरकार की ओर देख रही हैं और सरकार अपना काम नहीं कर रही है. हमें समाज को बदलना है क्योंकि हमारी माताओं और बहनों के साथ इस समाज में जो किया जाता है वो सरासर अन्याय है.'

यह भी पढ़ें- फारुक अब्दुल्ला का 'चीन की मदद' वाला बयान देशद्रोही : भाजपा

इस अभियान के तहत कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने ट्वीट किया, 'महिलाओं पर अपराध बढ़ रहे हैं. इस बीच, पीड़ित महिलाओं की सच्चाई और उनकी आवाज को सुनने की बजाय उन्हीं को बदनाम कराना, उन्हीं पर आरोप लगाना सबसे शर्मनाक और बुज़दिल हरकत है. लेकिन देश की महिलाएं अब चुप नहीं रहेंगी.'

उन्होंने कहा, 'एक बहन को दोषी ठहराया गया तो लाखों बहनें अपनी आवाज बुलंद करेंगी और उनके साथ खड़ी होंगी. हम अपना ज़िम्मा खुद ले रहे हैं. अब महिलाओं को ही महिला सुरक्षा का जिम्मा उठाना होगा.'

अभियान के तहत वीडियो जारी कर महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव ने कहा, 'देश के किसी भी प्रदेश में दुष्कर्म हो तो हम सबको दुख होता है. दुष्कर्म जैसे संवेदनशील मुद्दे पर सरकार अपनी जिम्मेदारी का पालन करे. हाथरस के मामले में यूपी सरकार ने पीड़िता के साथ ऐसा सलूक किया; जो कि शर्मनाक है.'

कांग्रेस के कई अन्य नेताओं ने इस अभियान के तहत अपने विचार साझा किए और हाथरस की घटना को लेकर उप्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा.

Last Updated : Oct 12, 2020, 5:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.