नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों के नतीजे के लिए होने वाली मतगणना के दौरान हिंसा की आशंका को देखते हुए गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों में अलर्ट जारी किया है. मंत्रालय का कहना है कि गुरुवार 23 मई को काउंटिंग के दौरान हिंसा या गड़बड़ी की आशंका है इसलिए सभी राज्यों को एहतियात बरतने की जरुरत है.
इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) को लेकर देश में काफी शोर मचा हुआ है. यहां तक की कुछ नेताओं ने तो नतीजे ठीक ना आने पर खून-खराबा तक करने की धमकी डे डाली. ऐसें में काउंटिंग के दिन सुरक्षा पर काफी जोर देने की जरुरत है.
इसके अलावा, कुछ तबकों द्वारा हिंसा भड़काने वाले बयानों के मद्देनजर केंद्र ने सभी राज्यों से काउंटिंग स्थल और ईवीएम स्ट्रांग रूम की सुरक्षा बढ़ाने के लिए पर्याप्त कदम उठाने को कहा है.
पढ़ेंः EC से विपक्ष को झटका, नहीं होगा VVPAT मिलान में कोई बदलाव
साथ ही मंत्रालय ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को कानून और व्यवस्था व शांति बनाए रखने को कहा है. सभी राज्यों के मुख्य सचिवों और पुलिस प्रमुखों को भी आगाह किया गया है.
गौरतलब है कि इस बार के लोकसभा चुनाव में सबसे अधिक हिंसा पश्चिम बंगाल राज्य में देखी गई, जहां हर चरण के मतदान के दौरान कोई न कोई घटना जरुर हुई है. ऐसा नहीं है कि वहां सेना के जवानों की तैनाती नहीं की गई थी, लेकिन बावजूद इसके हिंसा जमकर हुई.