ETV Bharat / bharat

डेढ़ साल की भामा और हथिनी उमादेवी की दोस्ती बनी मिसाल - उमादेवी और भामा की दोस्ती

तिरुवनंतपुरम के रहने वाली डेढ़ साल की भामा और हथिनी उमादेवी की दोस्ती इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है. जिस विशाल जानवर हाथियों से पूरी दुनिया डरती है, उस विशाल काय हाथी को नन्हीं बच्ची ने अपना दोस्त बना लिया है.

elephant umadevi and toddler bhama friendship
हथिनी उमादेवी और बच्ची भामा की दोस्ती
author img

By

Published : Jun 5, 2020, 10:20 PM IST

Updated : Aug 12, 2020, 10:17 AM IST

तिरुवनंतपुरम: इन दिनों एक छोटी बच्ची और एक हथिनी की दोस्ती का वीडियो सोशल मीडिया में बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें डेढ़ साल की बच्ची भामा और उमादेवी नाम की हथिनी की अनोखी दोस्ती देखने को मिल रही है.

हथिनी उमादेवी और बच्ची भामा बचपन के पक्के दोस्त हैं. जब उमादेवी भामा के पास होती है तो उसे किसी की भी जरूरत महसूस नहीं होती. कुछ ऐसा ही हाल उमादेवी का भी है. हथिनी को भामा बचपन से ही देखती आ रही है. जिसके कारण भामा को अपनी हाथी मित्र की कंपनी पहुंत पसंद है. दोनों अपना समय साथ बिताना बहुत पसंद है.

सोशल मीडिया पर वायरल होता हथिनी उमादेवी और बच्ची भामा की दोस्ती वीडियो

डेढ़ साल की भामा और हथिनी एक दूसरे के लिए मिसाल बन गई हैं. कुछ दिनों पहले केरल में गर्भवती हथिनी की मौत की खबर सामने आई थी. जिसमें कुछ लोगों ने उसे अनानास के बीच पटाखे डालकर खिला दिया था. ये पटाखे हथिनी के मुंह में फट गए. इससे हथिनी के साथ-साथ उसके पेट में पल रहा बच्‍चा भी मर गया. इस घटना ने पूरे देश के रोंगटे खड़े कर दिए थे. यह घटना यहा पहली बार नहीं हुई. आए दिन मनुष्य और जानवरों के बीच इस तरह की घटनाएं सामने आती रहती हैं. ऐसे समय में डेढ़ साल की भामा और हथिनी उमादेवी की यह दोस्ती लोगों के लिए एक मिसाल से कम नहीं है.

तिरुवनंतपुरम: इन दिनों एक छोटी बच्ची और एक हथिनी की दोस्ती का वीडियो सोशल मीडिया में बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें डेढ़ साल की बच्ची भामा और उमादेवी नाम की हथिनी की अनोखी दोस्ती देखने को मिल रही है.

हथिनी उमादेवी और बच्ची भामा बचपन के पक्के दोस्त हैं. जब उमादेवी भामा के पास होती है तो उसे किसी की भी जरूरत महसूस नहीं होती. कुछ ऐसा ही हाल उमादेवी का भी है. हथिनी को भामा बचपन से ही देखती आ रही है. जिसके कारण भामा को अपनी हाथी मित्र की कंपनी पहुंत पसंद है. दोनों अपना समय साथ बिताना बहुत पसंद है.

सोशल मीडिया पर वायरल होता हथिनी उमादेवी और बच्ची भामा की दोस्ती वीडियो

डेढ़ साल की भामा और हथिनी एक दूसरे के लिए मिसाल बन गई हैं. कुछ दिनों पहले केरल में गर्भवती हथिनी की मौत की खबर सामने आई थी. जिसमें कुछ लोगों ने उसे अनानास के बीच पटाखे डालकर खिला दिया था. ये पटाखे हथिनी के मुंह में फट गए. इससे हथिनी के साथ-साथ उसके पेट में पल रहा बच्‍चा भी मर गया. इस घटना ने पूरे देश के रोंगटे खड़े कर दिए थे. यह घटना यहा पहली बार नहीं हुई. आए दिन मनुष्य और जानवरों के बीच इस तरह की घटनाएं सामने आती रहती हैं. ऐसे समय में डेढ़ साल की भामा और हथिनी उमादेवी की यह दोस्ती लोगों के लिए एक मिसाल से कम नहीं है.

Last Updated : Aug 12, 2020, 10:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.