नई दिल्ली. मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने लोकसभा चुनाव में जीते हुए उम्मीदवारों की सूची राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सौंप दी है.
बता दें कि विजयी उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देने के बाद आयोग इसे राष्ट्रपति को सौंप देती है. राष्ट्रपति को सूची सौंपने के साथ ही 17वीं लोकसभा के गठन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. केंद्रीय कैबिनेट ने शुक्रवार को 16वीं लोकसभा भंग करने की सिफारिश की थी. नए सदन का गठन 3 जून से पहले करने होगा.
देश की 542 लोकसभा सीटों पर चुनाव कराए गए जबकि एक सीट (वेल्लोर) पर धन बल के अत्यधिक इस्तेमाल को देखते हुए चुनाव रद्द कर दिए गए.
इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है.
पढ़ें:CWC की बैठक शुरू,प्रियंका के साथ पहुंचे राहुल गांधी
17वीं लोकसभा के चुनाव में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनी है. उसने 303 सीटें हासिल करते हुए अकेले ही बहुमत के लिए जरूरी 272 सीटों का आंकड़ा आसानी से पार कर लिया. एनडीए को 352 सीटें मिलीं. कांग्रेस ने 52 सीटें जीतीं. यूपीए इस बार 96 सीटों तक पहुंची.