ETV Bharat / bharat

विशाखापट्टनम क्रेन हादसा: राजनाथ सिंह ने जताया दुख, विभागीय जांच समिति गठित - Hindustan Shipyard

विशाखापट्टनम स्थित हिंदुस्तान शिपयार्ड में 70 टन की भारी भरकम क्रेन गिरने से 11 व्यक्तियों की मौत हो गई थी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुर्घटना में जान गंवाने वाले मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है. इस हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए विभागीय जांच समिति गठित की गई है.

vizag crane collapse
विशाखापत्तनम क्रेन हादसा
author img

By

Published : Aug 2, 2020, 10:06 AM IST

अमरावती : आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में हिंदुस्तान शिपयार्ड में हुए क्रेन हादसे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुख व्यक्त किया है. बता दें कि शनिवार को हुए इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई थी.

राजनाथ सिंह ने क्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण लोगों की मौतों पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि इस हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए विभागीय जांच समिति गठित की गई है.

Rajnath Singh tweeted
राजनाथ सिंह का ट्वीट

राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा, 'विशाखापट्टनम के एचएसएल में दुर्घटना के कारण 11 लोगों की मौत हो गई. मृतकों के परिवारों के साथ मेरी संवेदना है. घायल लोगों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं. दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विभागीय जांच समिति गठित कर दी गई है.'

मृतकों में चार एचएसएल के कर्मचारी हैं, जबकि सात अन्य अनुबंध कंपनी के कर्मचारी हैं. पुलिस मामले में जांच शुरू कर दी है. जिला कलेक्टर विनय चंद ने भी इस घटना की जांच शुरू करने के लिए एक समिति गठित की है.

पढ़ें : विशाखापट्टनम: हिंदुस्तान शिपयार्ड में अचानक टूट कर गिरी क्रेन, 11 लोगों की मौत

विशाखापट्टनम स्थित एचएसएल में शनिवार को 70 टन की भारी भरकम क्रेन गिर गई, यह हादसा तब हुआ जब ठेकेदार अनुपम इंजीनियर्स और ग्रीनफील्ड क्रेन को लोड क्षमता के लिए परीक्षण किया जा रहा था. क्रेन अचानक फिसल गई. जिसमें दबकर 11 लोगों की मौत हो गई. हादसे के समय क्रेन से लोडिंग का ट्रायल किया जा रहा था.

अमरावती : आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में हिंदुस्तान शिपयार्ड में हुए क्रेन हादसे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुख व्यक्त किया है. बता दें कि शनिवार को हुए इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई थी.

राजनाथ सिंह ने क्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण लोगों की मौतों पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि इस हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए विभागीय जांच समिति गठित की गई है.

Rajnath Singh tweeted
राजनाथ सिंह का ट्वीट

राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा, 'विशाखापट्टनम के एचएसएल में दुर्घटना के कारण 11 लोगों की मौत हो गई. मृतकों के परिवारों के साथ मेरी संवेदना है. घायल लोगों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं. दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विभागीय जांच समिति गठित कर दी गई है.'

मृतकों में चार एचएसएल के कर्मचारी हैं, जबकि सात अन्य अनुबंध कंपनी के कर्मचारी हैं. पुलिस मामले में जांच शुरू कर दी है. जिला कलेक्टर विनय चंद ने भी इस घटना की जांच शुरू करने के लिए एक समिति गठित की है.

पढ़ें : विशाखापट्टनम: हिंदुस्तान शिपयार्ड में अचानक टूट कर गिरी क्रेन, 11 लोगों की मौत

विशाखापट्टनम स्थित एचएसएल में शनिवार को 70 टन की भारी भरकम क्रेन गिर गई, यह हादसा तब हुआ जब ठेकेदार अनुपम इंजीनियर्स और ग्रीनफील्ड क्रेन को लोड क्षमता के लिए परीक्षण किया जा रहा था. क्रेन अचानक फिसल गई. जिसमें दबकर 11 लोगों की मौत हो गई. हादसे के समय क्रेन से लोडिंग का ट्रायल किया जा रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.