नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की मंगलवार को जारी मतगणना में अब तक 62 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है. पार्टी के प्रमुख नेता मनीष सिसोदिया और राघव चड्ढा भी विजयी उम्मीदवारों में शामिल हो गए हैं. शुरुआती रुझानों में ये नेता अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में पिछड़ रहे थे.
'आप' सरकार में उप मुख्यमंत्री रहे सिसोदिया ने अपने प्रतिद्वंद्वी भाजपा के रविन्द्र सिंह नेगी को तीन हजार से अधिक मतों से पराजित किया. शुरुआती रुझानों में सिसोदिया पिछड़ रहे थे.
राजिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र से निवर्तमान विधायक की जगह चुनाव मैदान में उतरे राघव चड्ढा ने भी भाजपा के अपने प्रतिद्वंद्वी सरदार आर. पी. सिंह को पराजित किया है.
आप के एस. के. बग्गा ने कृष्णा नगर सीट से जीत दर्ज की है, जहां उनका मुकाबला भाजपा के अनिल गोयल से था.
त्रिनगर और शालीमार बाग सीट पर भी अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की है.
'आप' की प्रीति तोमर त्रिनगर सीट पर 12 हजार वोट से जीती हैं जबकि शालीमार बाग सीट पर बंदना कुमारी ने 800 मतों से जीत हासिल की है.
कोंडली सीट पर 'आप' के कुलदीप कुमार का मुकाबला भाजपा के राजकुमार से था, जहां कुलदीप ने जीत हासिल की.
सुल्तानपुर माजरा से 'आप' के मुकेश कुमार अहलावत ने भाजपा के रामचंदर चावड़िया को पराजित किया.
'आप' के मोहिंदर गोयल ने रिठाला सीट पर भाजपा के मनीष चौधरी को हराया जबकि जंगपुरा सीट पर 'आप' के प्रवीण कुमार ने भाजपा के इम्प्रीत सिंह बख्शी को परास्त किया.
'आप' के राम सिंह नेताजी ने बदरपुर सीट पर भाजपा के रामवीर सिंह बिधूड़ी को हराया.
जहां पार्टी 70 सीटों में से 62 पर जीत दर्ज की है वहीं, भाजपा ने आठ सीटों पर जीत हासिल की है.
दिल्ली विधानसभा के लिए आठ फरवरी को मतदान हुआ था.