ETV Bharat / bharat

पूर्व क्रिकेटर व उप्र सरकार में मंत्री चेतन चौहान का कोरोना से निधन - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

यूपी के कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान का निधन हो गया है. वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे, उनका गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था. रविवार को वह कोरोना से जंग हार गए.

यूपी के कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान का निधन
यूपी के कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान का निधन
author img

By

Published : Aug 16, 2020, 5:40 PM IST

Updated : Aug 16, 2020, 7:40 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान का कोरोना संक्रमण से रविवार को निधन हो गया. वह 73 साल के थे. कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान किडनी फेल होने के बाद उनका निधन हो गया.

बता दें कि इससे पहले राज्य की कैबिनेट मंत्री कमलरानी वरुण का कोरोना संक्रमण से निधन हुआ था. कोरोना संक्रमण से अब तक यूपी कैबिनेट के दो मंत्रियों की मौत हो चुकी है.

चेतन चौहान का पूरा नाम चेतेंद्र प्रताप सिंह चौहान था. उनका जन्म 21 जुलाई, 1947 को उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में हुआ था. चेतन चौहान के पिता भारतीय सेना में अफसर थे. तबादला होने के कारण उनका परिवार पुणे आ गया था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चेतन चौहान के निधन पर दुख जताया है और उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना व्यक्ति की है. उन्होंने ट्वीट किया कि चेतन चौहान ने यूपी में सार्वजनिक सेवा और भाजपा को मजबूत करने में प्रभावी योगदान दिया.

  • Shri Chetan Chauhan Ji distinguished himself as a wonderful cricketer and later as a diligent political leader. He made effective contributions to public service and strengthening the BJP in UP. Anguished by his passing away. Condolences to his family and supporters. Om Shanti.

    — Narendra Modi (@narendramodi) August 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने चेतन चौहान के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, 'भारत के प्रख्यात पूर्व क्रिकेटर, भूतपूर्व सांसद और वर्तमान में उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री श्री चेतन चौहान जी के असामयिक निधन से स्तब्ध और व्यथित हूं. उनका जाना हम सबके लिए अपूरणीय क्षति है. उनके स्वजनों और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं. ओम शांति!'

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने चेतन चौहान के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री व पूर्व क्रिकेटर श्री चेतन चौहान जी ने अपने जीवन में पहले एक खिलाड़ी के रूप में और बाद में एक जनसेवक के रूप में देश की सेवा की. उनका निधन भारतीय राजनीति और क्रिकेट के लिए बहुत बड़ी क्षति है. मैं उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं.'

  • उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री व पूर्व क्रिकेटर श्री चेतन चौहान जी ने अपने जीवन में पहले एक खिलाड़ी के रूप में और बाद में एक जनसेवक के रूप में देश की सेवा की। उनका निधन भारतीय राजनीति और क्रिकेट के लिए बहुत बड़ी क्षति है। मैं उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ। ॐ शांति

    — Amit Shah (@AmitShah) August 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चेतन चौहान पर निधन पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया, 'उप्र सरकार में मंत्री और पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान जी के असामयिक निधन से मुझे गहरा दुख पहुंचा है. अपनी राजनीतिक पारी के दौरान उन्होंने हमेशा जमीन और जनता से जुड़े मुद्दों को उठाया. वह एक नेकदिल और भले व्यक्ति के रूप में जाने जाते थे. उनके शोकाकुल परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं.'

  • उ.प्र. सरकार में मंत्री और पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान जी के असामयिक निधन से मुझे गहरा दुःख पहुँचा है।अपनी राजनीतिक पारी के दौरान उन्होंने हमेशा ज़मीन और जनता से जुड़े मुद्दों को उठाया।वे एक नेकदिल और भले व्यक्ति के रूप में जाने जाते थे।उनके शोकाकुल परिवार के प्रति मेरी संवेदनायें।

    — Rajnath Singh (@rajnathsingh) August 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि चौहान के निधन से प्रदेश और क्रिकेट जगत को बड़ी क्षति हुई है.

  • पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, मंत्रिमंडल में मेरे सहयोगी, श्री चेतन चौहान जी के असामयिक निधन का व्यथित कर देने वाला समाचार प्राप्त हुआ।

    प्रभु श्री राम, श्री चौहान जी के परिजनों को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति एवं दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें।

    ॐ शांति

    — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राज्य के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी चेतन चौहान के निधन पर दुख प्रकट किया है. उन्होंने ट्वीट किया, 'उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रिपरिषद में हमारे वरिष्ठ सहयोगी एवं पूर्व भारतीय क्रिकेटर श्री चेतन चौहान जी के असामयिक निधन की सूचना पाकर मन अत्यंत व्यथित है. अपने मंत्रिपरिषद में चेतन जी के रूप में हमने दूसरा साथी खोया है जिसकी पूर्ति आने वाले कई सालों में नहीं हो सकती है.'

उन्होंने आगे लिखा, 'सहज, सरल एवं ओजस्वी वक्ता व करोड़ों युवाओं के प्रेरणा के रूप में आपको सदैव याद किया जाएगा. आपका निधन संपूर्ण क्रिकेट जगत व राजनीतिक क्षेत्र केलिए अपूरणीय क्षति है. मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिजनों व समर्थकों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.'

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने भी अपने कैबिनेट सहयोगी चेतन शर्मा के निधन पर दुख जताया और श्रद्धांजलि दी है.

उन्होंने ट्वीट किया, 'वरिष्ठ क्रिकेटर व उप्र सरकार में मंत्री आदरणीय चेतन चौहान जी के निधन की दुःखद सूचना सुनकर मन अत्यंत दुःखी है. ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को सद्गति प्रदान करें एवं परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति दे. विनम्र श्रद्धांजलि!'

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चेतन चौहान के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि ही. अखिलेश ने ट्वीट किया, 'कोरोना से पीड़ित यूपी के वर्तमान मंत्री एवं क्रिकेटर श्री चेहन चौहान जी के निधन पर भावभीनी श्रद्धांजलि!'

  • कोरोना से पीड़ित यूपी के वर्तमान मंत्री एवं क्रिकेटर श्री चेतन चौहान जी के निधन पर भावभीनी श्रद्धांजलि!#ChetanChauhan pic.twitter.com/JY4CLxnrQB

    — Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बसपा प्रमुख मायावती ने भी पूर्व क्रिकेटर चेतन चैहान के निधन पर दुख जताया है और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

  • यूपी सरकार में वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री श्री चेतन चैहान के कोरोना से आज निधन होने की खबर अति-दुःखद। उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना।

    — Mayawati (@Mayawati) August 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यूपी सरकार के कई मंत्री कोरोना पॉजिटिव
उत्तर प्रदेश में अभी तक खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी, जेल मंत्री जय प्रताप सिंह, राजेंद्र प्रताप सिंह, धर्म सिंह सैनी, कैबिनेट मंत्री मोती सिंह और महेंद्र सिंह कोरोना से ठीक हो चुके हैं. इसके अलावा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी पिछले हफ्ते कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. स्वतंत्र देव सिंह अभी होम क्वारंटाइन हैं.

चेतन चौहान का क्रिकेट करियर
भारत के लिए 40 टेस्ट खेलने वाले चौहान लंबे समय तक सुनील गावस्कर के सलामी जोड़ीदार रहे. वो दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ में भी विभिन्न पदों पर रहे और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम के मैनेजर भी थे.भारतीय टीम की ओर से साल 1969 में चेतन चौहान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 25 सितंबर 1969 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. चेतन चौहान ने 40 टेस्ट मैचों में 31.58 की औसत से 2084 रन बनाए. उनका टेस्ट में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 97 रन रहा. वनडे में उन्होंने कुल 7 मैच खेले और 21.86 की औसत से 153 रन बनाए.

चेतन ने अपने 16 साल के करियर में 179 प्रथम श्रेणी मैच खेले और 11,143 रन बनाए. चेतन ने भारत के लिए 40 टेस्ट मैच खेले हैं और 2084 रन बनाए. वहीं भारत के लिए उन्होंने सात वनडे मैच भी खेले.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान का कोरोना संक्रमण से रविवार को निधन हो गया. वह 73 साल के थे. कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान किडनी फेल होने के बाद उनका निधन हो गया.

बता दें कि इससे पहले राज्य की कैबिनेट मंत्री कमलरानी वरुण का कोरोना संक्रमण से निधन हुआ था. कोरोना संक्रमण से अब तक यूपी कैबिनेट के दो मंत्रियों की मौत हो चुकी है.

चेतन चौहान का पूरा नाम चेतेंद्र प्रताप सिंह चौहान था. उनका जन्म 21 जुलाई, 1947 को उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में हुआ था. चेतन चौहान के पिता भारतीय सेना में अफसर थे. तबादला होने के कारण उनका परिवार पुणे आ गया था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चेतन चौहान के निधन पर दुख जताया है और उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना व्यक्ति की है. उन्होंने ट्वीट किया कि चेतन चौहान ने यूपी में सार्वजनिक सेवा और भाजपा को मजबूत करने में प्रभावी योगदान दिया.

  • Shri Chetan Chauhan Ji distinguished himself as a wonderful cricketer and later as a diligent political leader. He made effective contributions to public service and strengthening the BJP in UP. Anguished by his passing away. Condolences to his family and supporters. Om Shanti.

    — Narendra Modi (@narendramodi) August 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने चेतन चौहान के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, 'भारत के प्रख्यात पूर्व क्रिकेटर, भूतपूर्व सांसद और वर्तमान में उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री श्री चेतन चौहान जी के असामयिक निधन से स्तब्ध और व्यथित हूं. उनका जाना हम सबके लिए अपूरणीय क्षति है. उनके स्वजनों और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं. ओम शांति!'

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने चेतन चौहान के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री व पूर्व क्रिकेटर श्री चेतन चौहान जी ने अपने जीवन में पहले एक खिलाड़ी के रूप में और बाद में एक जनसेवक के रूप में देश की सेवा की. उनका निधन भारतीय राजनीति और क्रिकेट के लिए बहुत बड़ी क्षति है. मैं उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं.'

  • उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री व पूर्व क्रिकेटर श्री चेतन चौहान जी ने अपने जीवन में पहले एक खिलाड़ी के रूप में और बाद में एक जनसेवक के रूप में देश की सेवा की। उनका निधन भारतीय राजनीति और क्रिकेट के लिए बहुत बड़ी क्षति है। मैं उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ। ॐ शांति

    — Amit Shah (@AmitShah) August 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चेतन चौहान पर निधन पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया, 'उप्र सरकार में मंत्री और पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान जी के असामयिक निधन से मुझे गहरा दुख पहुंचा है. अपनी राजनीतिक पारी के दौरान उन्होंने हमेशा जमीन और जनता से जुड़े मुद्दों को उठाया. वह एक नेकदिल और भले व्यक्ति के रूप में जाने जाते थे. उनके शोकाकुल परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं.'

  • उ.प्र. सरकार में मंत्री और पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान जी के असामयिक निधन से मुझे गहरा दुःख पहुँचा है।अपनी राजनीतिक पारी के दौरान उन्होंने हमेशा ज़मीन और जनता से जुड़े मुद्दों को उठाया।वे एक नेकदिल और भले व्यक्ति के रूप में जाने जाते थे।उनके शोकाकुल परिवार के प्रति मेरी संवेदनायें।

    — Rajnath Singh (@rajnathsingh) August 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि चौहान के निधन से प्रदेश और क्रिकेट जगत को बड़ी क्षति हुई है.

  • पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, मंत्रिमंडल में मेरे सहयोगी, श्री चेतन चौहान जी के असामयिक निधन का व्यथित कर देने वाला समाचार प्राप्त हुआ।

    प्रभु श्री राम, श्री चौहान जी के परिजनों को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति एवं दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें।

    ॐ शांति

    — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राज्य के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी चेतन चौहान के निधन पर दुख प्रकट किया है. उन्होंने ट्वीट किया, 'उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रिपरिषद में हमारे वरिष्ठ सहयोगी एवं पूर्व भारतीय क्रिकेटर श्री चेतन चौहान जी के असामयिक निधन की सूचना पाकर मन अत्यंत व्यथित है. अपने मंत्रिपरिषद में चेतन जी के रूप में हमने दूसरा साथी खोया है जिसकी पूर्ति आने वाले कई सालों में नहीं हो सकती है.'

उन्होंने आगे लिखा, 'सहज, सरल एवं ओजस्वी वक्ता व करोड़ों युवाओं के प्रेरणा के रूप में आपको सदैव याद किया जाएगा. आपका निधन संपूर्ण क्रिकेट जगत व राजनीतिक क्षेत्र केलिए अपूरणीय क्षति है. मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिजनों व समर्थकों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.'

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने भी अपने कैबिनेट सहयोगी चेतन शर्मा के निधन पर दुख जताया और श्रद्धांजलि दी है.

उन्होंने ट्वीट किया, 'वरिष्ठ क्रिकेटर व उप्र सरकार में मंत्री आदरणीय चेतन चौहान जी के निधन की दुःखद सूचना सुनकर मन अत्यंत दुःखी है. ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को सद्गति प्रदान करें एवं परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति दे. विनम्र श्रद्धांजलि!'

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चेतन चौहान के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि ही. अखिलेश ने ट्वीट किया, 'कोरोना से पीड़ित यूपी के वर्तमान मंत्री एवं क्रिकेटर श्री चेहन चौहान जी के निधन पर भावभीनी श्रद्धांजलि!'

  • कोरोना से पीड़ित यूपी के वर्तमान मंत्री एवं क्रिकेटर श्री चेतन चौहान जी के निधन पर भावभीनी श्रद्धांजलि!#ChetanChauhan pic.twitter.com/JY4CLxnrQB

    — Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बसपा प्रमुख मायावती ने भी पूर्व क्रिकेटर चेतन चैहान के निधन पर दुख जताया है और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

  • यूपी सरकार में वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री श्री चेतन चैहान के कोरोना से आज निधन होने की खबर अति-दुःखद। उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना।

    — Mayawati (@Mayawati) August 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यूपी सरकार के कई मंत्री कोरोना पॉजिटिव
उत्तर प्रदेश में अभी तक खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी, जेल मंत्री जय प्रताप सिंह, राजेंद्र प्रताप सिंह, धर्म सिंह सैनी, कैबिनेट मंत्री मोती सिंह और महेंद्र सिंह कोरोना से ठीक हो चुके हैं. इसके अलावा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी पिछले हफ्ते कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. स्वतंत्र देव सिंह अभी होम क्वारंटाइन हैं.

चेतन चौहान का क्रिकेट करियर
भारत के लिए 40 टेस्ट खेलने वाले चौहान लंबे समय तक सुनील गावस्कर के सलामी जोड़ीदार रहे. वो दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ में भी विभिन्न पदों पर रहे और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम के मैनेजर भी थे.भारतीय टीम की ओर से साल 1969 में चेतन चौहान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 25 सितंबर 1969 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. चेतन चौहान ने 40 टेस्ट मैचों में 31.58 की औसत से 2084 रन बनाए. उनका टेस्ट में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 97 रन रहा. वनडे में उन्होंने कुल 7 मैच खेले और 21.86 की औसत से 153 रन बनाए.

चेतन ने अपने 16 साल के करियर में 179 प्रथम श्रेणी मैच खेले और 11,143 रन बनाए. चेतन ने भारत के लिए 40 टेस्ट मैच खेले हैं और 2084 रन बनाए. वहीं भारत के लिए उन्होंने सात वनडे मैच भी खेले.

Last Updated : Aug 16, 2020, 7:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.