अहमदाबाद : गुजरात के सूरत स्थित तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) के प्लांट में बुधवार देर रात आग लग गई. हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान होने की कोई खबर नहीं है.
आग लगने के तुरंत बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची थी.
सुरत जिला कलेक्टर धवल पटेल ने आग बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ओएनजीसी टर्मिनल के पास में एक गैस पाइप लाइन में लीकेज होने से आग लगी. यह आग 3:05 बजे लगी और इसके बाद तीन ब्लास्ट हुए. उन्होंने बताया कि मुंबई हाई की लाइन में ब्लास्ट हुए. यह पाईप लाईन में हाइड्रोकार्बन की गैस की थी जिसमें लीकेज के कारण आग लगी.
फिलहाल पाईप लाईन की सप्लाई बंद कर दी गई है.
पढ़ें :- ओडिशा : कोविड-19 अस्पताल में लगी आग, 127 को निकाला गया सुरक्षित
इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है.
आग लगने से कितना नुकसान हुआ है इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है.