आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (up assembly elections) के दौरान आजमगढ़ जिले से हड़कंप मचाने वाली खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक आजमगढ़ के अहरौला थाना क्षेत्र जहरीली शराब मामले में सात लोगों की मौत हो गई. जहरीली शराब पीने से 12 से ज्यादा लोग बीमार भी पड़ गए हैं. आधे दर्जन लोगों की मौत के बाद आस-पास के गांवों में भी हाहाकार मच गया है.
आक्रोशित ग्रामीणों ने माहुल कस्बे में चक्काजाम कर दिया. इस घटना के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. विधानसभा चुनाव के दौरान अवैध शराब का कारोबार भी बढ़ गया है. अहरौला थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले नगर पंचायत माहुल स्थित देसी शराब की दुकान से रविवार की शाम को बेची गई शराब जहरीली थी.
जहरीली शराब से सात लोगों की मौत के बाद पीड़ित परिवार की महिलाओं का बुरा हाल देखा गया. जिला मुख्यालय के अस्पतालों और पोस्टमार्टम हाउस के बार ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. जहरीली शराब बेचने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की गई. गौरतलब है कि 2021 में आजमगढ़ के अलावा, जौनपुर और अलीगढ़ में जहरीली शराब कई लोगों की मौत हो चुकी है.
यह भी पढ़ें- यूपी में जहरीली शराब पीने से 11 लोगों की मौत, 5 की हालत गंभीर
शराब मामले में सीएम का सख्त रवैया !
बता दें कि अलीगढ़ में शराब से मौत मामले में गत वर्ष सीएम योगी ने सख्त निर्देश दिए थे. आबकारी और गृह विभाग के अधिकारियों को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए. सीएम की ओर से कहा जा चुका है कि अगर शराब सरकारी ठेके से गई है तो ठेके को सीज किया जाए. दोषियों पर एनएसए के तहत कार्रवाई की बात भी कही जा चुकी है. दोषियों की संपत्ति जब्त कर नीलामी कराने और मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिए जाने का भी ऐलान किया गया था.