ETV Bharat / bharat

आंध्र प्रदेश: चंद्रबाबू नायडू की जनसभा में भगदड़, आठ लोगों की मौत - आंध्र प्रदेश

आंध्र प्रदेश में नेल्लोर जिले के कंदुकुर में चंद्रबाबू नायडू की सभा में हादसा हुआ. बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के चंद्रबाबू सभा में पहुंचने के कारण वहां हाथापाई हुई. नहर में गिरने से आठ कार्यकर्ताओं की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए.

Stampede at Chandrababu Naidu's rally
चंद्रबाबू नायडू की जनसभा में भगदड़
author img

By

Published : Dec 28, 2022, 8:38 PM IST

Updated : Dec 29, 2022, 9:28 AM IST

चंद्रबाबू नायडू की जनसभा में भगदड़

नेल्लोर (आंध्र प्रदेश): आंध्र प्रदेश में नेल्लोर जिले के कंदुकुर में तेगलु देशम पार्टी के नेता चंद्रबाबू नायडू की यात्रा के दौरान हादसा हो गया. चंद्रबाबू ने कार्यक्रम के तहत कंदुकुर में रोड शो और जनसभा का नेतृत्व किया. तेलुगु देशम पार्टी के नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों के साथ जमा हुए. एक समय सड़कें और गलियां भीड़ को समायोजित करने के लिए पर्याप्त नहीं हुईं. इसी दौरान वहां भगदड़ मच गई और स्थिति बेकाबू हो गई.

कुछ लोग सड़क किनारे बने नाले में जा गिरे, तो कुछ लोग बेहोश हो गए. डॉक्टरों ने पुष्टि की कि बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाए गए लोगों में से 8 की मौत हो चुकी है. मृतकों की पहचान 1. अम्मावरिपलेम निवासी चिनकोंडैया, 2. गुल्लापलेम निवासी पुरुषोत्तम, 3. गुर्रमवरिपलेम निवासी काकुमणि राजा, 4. आत्मकुरु निवासी रवींद्रबाबू, 5. यतागिरी विजया निवासी ओरुगसेनपालेम, उलावपाडु मंडल, 6. कंदुकुर निवासी इदुमुरी राजेश्वरी, 7. कोंडामुडुसु निवासी कलावकुरी यनादी, और 8. ओगुरू निवासी गड्डा मधुबाबू के तौर पर हुई है.

पढ़ें: कंबल वितरण कार्यक्रम में भगदड़ होने पर एफआईआर की मांग वाली याचिका खारिज

इसके अलावा इस हादसे में पांच अन्य घायल हो गए हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. चंद्रबाबू खुद जनसभा से अस्पताल गए और पीड़ितों से मिले. मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया. उन्होंने अस्पताल में इलाज करा रहे लोगों को बेहतर इलाज मुहैया कराने का आदेश दिया. इसके साथ ही प्रति परिवार 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है. पार्टी की ओर से मृतकों का अंतिम संस्कार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पीड़ितों के बच्चों को एनटीआर ट्रस्ट शिक्षण संस्थानों में शिक्षा दी जाएगी.

चंद्रबाबू नायडू की जनसभा में भगदड़

नेल्लोर (आंध्र प्रदेश): आंध्र प्रदेश में नेल्लोर जिले के कंदुकुर में तेगलु देशम पार्टी के नेता चंद्रबाबू नायडू की यात्रा के दौरान हादसा हो गया. चंद्रबाबू ने कार्यक्रम के तहत कंदुकुर में रोड शो और जनसभा का नेतृत्व किया. तेलुगु देशम पार्टी के नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों के साथ जमा हुए. एक समय सड़कें और गलियां भीड़ को समायोजित करने के लिए पर्याप्त नहीं हुईं. इसी दौरान वहां भगदड़ मच गई और स्थिति बेकाबू हो गई.

कुछ लोग सड़क किनारे बने नाले में जा गिरे, तो कुछ लोग बेहोश हो गए. डॉक्टरों ने पुष्टि की कि बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाए गए लोगों में से 8 की मौत हो चुकी है. मृतकों की पहचान 1. अम्मावरिपलेम निवासी चिनकोंडैया, 2. गुल्लापलेम निवासी पुरुषोत्तम, 3. गुर्रमवरिपलेम निवासी काकुमणि राजा, 4. आत्मकुरु निवासी रवींद्रबाबू, 5. यतागिरी विजया निवासी ओरुगसेनपालेम, उलावपाडु मंडल, 6. कंदुकुर निवासी इदुमुरी राजेश्वरी, 7. कोंडामुडुसु निवासी कलावकुरी यनादी, और 8. ओगुरू निवासी गड्डा मधुबाबू के तौर पर हुई है.

पढ़ें: कंबल वितरण कार्यक्रम में भगदड़ होने पर एफआईआर की मांग वाली याचिका खारिज

इसके अलावा इस हादसे में पांच अन्य घायल हो गए हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. चंद्रबाबू खुद जनसभा से अस्पताल गए और पीड़ितों से मिले. मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया. उन्होंने अस्पताल में इलाज करा रहे लोगों को बेहतर इलाज मुहैया कराने का आदेश दिया. इसके साथ ही प्रति परिवार 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है. पार्टी की ओर से मृतकों का अंतिम संस्कार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पीड़ितों के बच्चों को एनटीआर ट्रस्ट शिक्षण संस्थानों में शिक्षा दी जाएगी.

Last Updated : Dec 29, 2022, 9:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.