ETV Bharat / bharat

...और अहमद पटेल ने कहा था- सारे राज मेरे साथ कब्र में दफन हो जाएंगे

author img

By

Published : Nov 26, 2020, 12:47 PM IST

Updated : Nov 26, 2020, 12:56 PM IST

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल का 71 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे. लोकप्रिय नेता पटेल को कांग्रेस का स्तंभ माना जाता था. उनसे जब संस्मरण लिखने की बात कही गई थी उन्होंने कहा था कि सारे राज उनके साथ दफन हो जाएंगे.

ahmed patel
डिजाइन फोटो

नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल को कुछ महीने पहले जब अपने राजनीतिक अनुभवों को लेकर संस्मरण लिखने के बारे में सलाह दी गई थी तो उन्होंने कहा था कि 'राज मेरे साथ कब्र में दफन हो जाएंगे.'

अहमद पटेल का बुधवार को निधन हो गया. वह 71 वर्ष के थे और कुछ हफ्ते पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे.

लेखक और पत्रकार रशीद किदवई के मुताबिक, वह लॉकडाउन के बाद पटेल से उनके आवास '23, मदर टेरेसा क्रेसेंट मार्ग' पर मिले थे. किदवई ने बताया, 'हम कांग्रेस और राजनीति के बारे में खुलकर बातें कर रहे थे. मैंने उनसे कहा कि आप अपने अनुभवों को लेकर संस्मरण क्यों नहीं लिखते. इस पर उनका जवाब था कि राज़ मेरे साथ कब्र में दफन हो जाएंगे.'

पढ़ें-भरूच में आज होगा अहमद पटेल का अंतिम संस्कार, राहुल पहुंचे गुजरात

24 अकबर रोड: ए शॉर्ट हिस्ट्री ऑफ द पीपुल बिहाइंड द फाल एंड राइज ऑफ द कांग्रेस नामक पुस्तक के लेखक किदवई का कहना है कि पटेल बहुत जल्द चले गए. किदवई का कहना है कि पटेल एक संकटमोचक होने के साथ सहमति बनाने वाले नेता थे. इसकी ताजा मिसाल महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ गठबंधन करना जबकि अतीत में उद्धव ठाकरे की पार्टी ने उन पर गंभीर आरोप लगाए थे.

उन्होंने कहा कि पटेल धार्मिक व्यक्ति थे और हर शुक्रवार को जुमे की नमाज के लिए अलग मस्जिद में जाते थे क्योंकि अगर नियमित रूप से एक ही मस्जिद में जाते तो बाहर कांग्रेस का टिकट मांगने वालों की कतार लग जाती.

नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल को कुछ महीने पहले जब अपने राजनीतिक अनुभवों को लेकर संस्मरण लिखने के बारे में सलाह दी गई थी तो उन्होंने कहा था कि 'राज मेरे साथ कब्र में दफन हो जाएंगे.'

अहमद पटेल का बुधवार को निधन हो गया. वह 71 वर्ष के थे और कुछ हफ्ते पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे.

लेखक और पत्रकार रशीद किदवई के मुताबिक, वह लॉकडाउन के बाद पटेल से उनके आवास '23, मदर टेरेसा क्रेसेंट मार्ग' पर मिले थे. किदवई ने बताया, 'हम कांग्रेस और राजनीति के बारे में खुलकर बातें कर रहे थे. मैंने उनसे कहा कि आप अपने अनुभवों को लेकर संस्मरण क्यों नहीं लिखते. इस पर उनका जवाब था कि राज़ मेरे साथ कब्र में दफन हो जाएंगे.'

पढ़ें-भरूच में आज होगा अहमद पटेल का अंतिम संस्कार, राहुल पहुंचे गुजरात

24 अकबर रोड: ए शॉर्ट हिस्ट्री ऑफ द पीपुल बिहाइंड द फाल एंड राइज ऑफ द कांग्रेस नामक पुस्तक के लेखक किदवई का कहना है कि पटेल बहुत जल्द चले गए. किदवई का कहना है कि पटेल एक संकटमोचक होने के साथ सहमति बनाने वाले नेता थे. इसकी ताजा मिसाल महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ गठबंधन करना जबकि अतीत में उद्धव ठाकरे की पार्टी ने उन पर गंभीर आरोप लगाए थे.

उन्होंने कहा कि पटेल धार्मिक व्यक्ति थे और हर शुक्रवार को जुमे की नमाज के लिए अलग मस्जिद में जाते थे क्योंकि अगर नियमित रूप से एक ही मस्जिद में जाते तो बाहर कांग्रेस का टिकट मांगने वालों की कतार लग जाती.

Last Updated : Nov 26, 2020, 12:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.