ETV Bharat / bharat

35 साल का प्रेम संबंध, 65 साल में शादी, ऐसी है इनकी लव स्टोरी - marry at the age of 65 Karnataka

प्रेम की कोई उम्र नहीं होती है. साथ रहते-रहते कितना समय गुजर जाता है, यकीन कर पाना मुश्किल होता है. कर्नाटक में ऐसी ही एक जोड़ी देखने को मिली. दोनों 35 साल तक एक दूसरे को प्रेम करते रहे, लेकिन शादी नहीं की. अब उन्होंने 65 साल की उम्र में एक होने का फैसला किया. दोनों ने शादी कर ली है. पढ़ें ईटीवी भारत की विशेष रिपोर्ट..

हेब्बाला की जयम्मा (Jayamma) और चिक्कन्ना (Chikkanna)
हेब्बाला की जयम्मा (Jayamma) और चिक्कन्ना (Chikkanna)
author img

By

Published : Dec 2, 2021, 11:18 PM IST

Updated : Dec 3, 2021, 8:56 AM IST

बेंगलुरु : ऐसा कहा जाता है कि प्रेम की कोई उम्र नहीं होती है. साथ रहते-रहते कितना वक्त गुजर जाता है, यकीन कर पाना मुश्किल होता है. कर्नाटक के माड्या जिले में ऐसी ही एक जोड़ी देखने को मिली. दोनों 35 साल तक एक दूसरे को प्रेम करते रहे, लेकिन शादी नहीं की. अब उन्होंने 65 साल की उम्र में एक होने का फैसला किया. दोनों ने शादी कर ली है.

प्रेमी जोड़े की पहचान मैसूर की हेब्बाला की जयम्मा (Jayamma) और चिक्कन्ना (Chikkanna) के रूप में हुई है. दोनों गुरुवार को 35 साल तक लंबे प्रेम संबंध में रहने के बाद मांड्या जिले के मेलुकोट में शादी के बंधन में बंध गए.

बताया जा रहा है कि जयम्मा की इससे पहले भी शादी हुई थी, लेकिन उनका दांपत्य जीवन ठीक-ठाक नहीं चल पाया. दरअसल, दंपती की कोई संतान नहीं थी, जिसके चलते कुछ सालों बाद ही रिस्ता टूट गया और पति ने उन्हें छोड़ दिया.

हेब्बाला की जयम्मा (Jayamma) और चिक्कन्ना (Chikkanna)

वहीं दूसरी तरफ पिछले 35 साल से चिक्कन्ना जयम्मा से प्यार करता था, उसका सपना अब जाकर साकार हुआ, जव वह गुरुवार को जयम्मा के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंध गया. दोनों प्रसिद्ध चेलुवरायणस्वामी मंदिर के सामने श्रीनिवास गुरुजी के आश्रम में शादी के बंधन में बंध गए.

यह भी पढ़ें- विपक्ष का नेतृत्व कांग्रेस का दैवीय अधिकार नहीं, हारती है 90% चुनाव : प्रशांत किशोर

जोड़े की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गई हैं, लोग जमकर दोनों नवविवाहित जोड़ों को बधाई दे रहे हैं.

बेंगलुरु : ऐसा कहा जाता है कि प्रेम की कोई उम्र नहीं होती है. साथ रहते-रहते कितना वक्त गुजर जाता है, यकीन कर पाना मुश्किल होता है. कर्नाटक के माड्या जिले में ऐसी ही एक जोड़ी देखने को मिली. दोनों 35 साल तक एक दूसरे को प्रेम करते रहे, लेकिन शादी नहीं की. अब उन्होंने 65 साल की उम्र में एक होने का फैसला किया. दोनों ने शादी कर ली है.

प्रेमी जोड़े की पहचान मैसूर की हेब्बाला की जयम्मा (Jayamma) और चिक्कन्ना (Chikkanna) के रूप में हुई है. दोनों गुरुवार को 35 साल तक लंबे प्रेम संबंध में रहने के बाद मांड्या जिले के मेलुकोट में शादी के बंधन में बंध गए.

बताया जा रहा है कि जयम्मा की इससे पहले भी शादी हुई थी, लेकिन उनका दांपत्य जीवन ठीक-ठाक नहीं चल पाया. दरअसल, दंपती की कोई संतान नहीं थी, जिसके चलते कुछ सालों बाद ही रिस्ता टूट गया और पति ने उन्हें छोड़ दिया.

हेब्बाला की जयम्मा (Jayamma) और चिक्कन्ना (Chikkanna)

वहीं दूसरी तरफ पिछले 35 साल से चिक्कन्ना जयम्मा से प्यार करता था, उसका सपना अब जाकर साकार हुआ, जव वह गुरुवार को जयम्मा के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंध गया. दोनों प्रसिद्ध चेलुवरायणस्वामी मंदिर के सामने श्रीनिवास गुरुजी के आश्रम में शादी के बंधन में बंध गए.

यह भी पढ़ें- विपक्ष का नेतृत्व कांग्रेस का दैवीय अधिकार नहीं, हारती है 90% चुनाव : प्रशांत किशोर

जोड़े की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गई हैं, लोग जमकर दोनों नवविवाहित जोड़ों को बधाई दे रहे हैं.

Last Updated : Dec 3, 2021, 8:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.