ETV Bharat / bharat

आतंकवादी समूहों द्वारा न हो अफगान क्षेत्र का इस्तेमाल : टीएस तिरुमूर्ति - अफगान क्षेत्र का इस्तेमाल

अफगान-तालिबान संकट पर भारत संयुक्त राष्ट्र सिक्योरिटी काउंसिल में संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत टीएस तिरुमूर्ति (TS Tirumurti) ने कहा है कि अफगानिस्तान के एक पड़ोसी देश के नाते और वहां मौजूदा स्थिति भारत के लिए बहुत चिंता का विषय है. अफगान पुरुष, महिलाएं और बच्चे लगातार भय की स्थिति में जी रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए की अफगान क्षेत्र का इस्तेमाल आतंकवादी समूहों द्वारा न किया जा सके.

टीएस तिरुमूर्ति
टीएस तिरुमूर्ति
author img

By

Published : Aug 16, 2021, 10:15 PM IST

Updated : Aug 16, 2021, 10:39 PM IST

न्यूयॉर्क/नई दिल्ली : अफगान-तालिबान संकट पर भारत संयुक्त राष्ट्र सिक्योरिटी काउंसिल में संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत (India's Ambassador to UN) टीएस तिरुमूर्ति (TS Tirumurti) ने कहा है कि यह सुनिश्चित किया जाए कि अफगान क्षेत्र का उपयोग आतंकवादी समूहों द्वारा किसी अन्य देश को धमकाने या हमला करने के लिए नहीं किया जाए.

उन्होंने कहा, भारत यदि आतंकवाद के सभी रूपों को लेकर शून्य-सहिष्णुता (zero-tolerance for terrorism) है, तो यह सुनिश्चित किया जाए कि अफगान क्षेत्र का उपयोग आतंकवादी समूहों (terrorist groups) द्वारा किसी अन्य देश को धमकाने या हमला करने के लिए नहीं किया जाए. इससे अफगानिस्तान के पड़ोसी और क्षेत्र सुरक्षित महसूस करेंगे.

टीएस तिरुमूर्ति का बयान

तिरुमूर्ति ने कहा कि अफगानिस्तान के एक पड़ोसी देश के नाते और वहां मौजूदा स्थिति भारत के लिए बहुत चिंता का विषय है. अफगान पुरुष, महिलाएं और बच्चे लगातार भय की स्थिति में जी रहे हैं.

उन्होंने कहा कि वर्तमान संकट सामने आने से पहले भारत की अफगानिस्तान के 34 प्रांतों में विकास परियोजनाएं (development projects) चल रही थीं. हम संबंधित पक्षों से कानून और व्यवस्था बनाए रखने, संयुक्त राष्ट्र के राजनयिक और कांसुलर कर्मियों सहित सभी संबंधितों की सुरक्षा और सुरक्षा सुनिश्चित करने का आह्वान करते हैं.

पढ़ें - जिसने लिखी फतह की इबारत, क्या मिलेगी उसे अफगानिस्तान की जिम्मेदारी ?

संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत ने आगे कहा कि हमने काबुल के हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (amid Karzai International Airport) पर बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण दृश्य देखा है, जिससे लोगों में व्यापक दहशत है. महिलाएं और बच्चे परेशान हैं. हवाई अड्डे सहित शहर से गोलीबारी की घटनाएं सामने आई हैं.

न्यूयॉर्क/नई दिल्ली : अफगान-तालिबान संकट पर भारत संयुक्त राष्ट्र सिक्योरिटी काउंसिल में संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत (India's Ambassador to UN) टीएस तिरुमूर्ति (TS Tirumurti) ने कहा है कि यह सुनिश्चित किया जाए कि अफगान क्षेत्र का उपयोग आतंकवादी समूहों द्वारा किसी अन्य देश को धमकाने या हमला करने के लिए नहीं किया जाए.

उन्होंने कहा, भारत यदि आतंकवाद के सभी रूपों को लेकर शून्य-सहिष्णुता (zero-tolerance for terrorism) है, तो यह सुनिश्चित किया जाए कि अफगान क्षेत्र का उपयोग आतंकवादी समूहों (terrorist groups) द्वारा किसी अन्य देश को धमकाने या हमला करने के लिए नहीं किया जाए. इससे अफगानिस्तान के पड़ोसी और क्षेत्र सुरक्षित महसूस करेंगे.

टीएस तिरुमूर्ति का बयान

तिरुमूर्ति ने कहा कि अफगानिस्तान के एक पड़ोसी देश के नाते और वहां मौजूदा स्थिति भारत के लिए बहुत चिंता का विषय है. अफगान पुरुष, महिलाएं और बच्चे लगातार भय की स्थिति में जी रहे हैं.

उन्होंने कहा कि वर्तमान संकट सामने आने से पहले भारत की अफगानिस्तान के 34 प्रांतों में विकास परियोजनाएं (development projects) चल रही थीं. हम संबंधित पक्षों से कानून और व्यवस्था बनाए रखने, संयुक्त राष्ट्र के राजनयिक और कांसुलर कर्मियों सहित सभी संबंधितों की सुरक्षा और सुरक्षा सुनिश्चित करने का आह्वान करते हैं.

पढ़ें - जिसने लिखी फतह की इबारत, क्या मिलेगी उसे अफगानिस्तान की जिम्मेदारी ?

संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत ने आगे कहा कि हमने काबुल के हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (amid Karzai International Airport) पर बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण दृश्य देखा है, जिससे लोगों में व्यापक दहशत है. महिलाएं और बच्चे परेशान हैं. हवाई अड्डे सहित शहर से गोलीबारी की घटनाएं सामने आई हैं.

Last Updated : Aug 16, 2021, 10:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.