आज का पंचांग : आज 21 जुलाई, 2023 शुक्रवार के दिन सावन (अधिक) महीने की शुक्ल पक्ष तृतिया तिथि है. यह तिथि शिव और उनकी पत्नी माता गौरी देवी की पूजा के लिए शुभ मानी जाती है. गृहप्रवेश, गृह निर्माण, कलात्मक कार्य इस तिथि पर किए जा सकते हैं. विवाद और मुकदमेबाजी के लिए अशुभ है. इस तिथि के दिन झगड़ों और मुकदमों से दूर रहना चाहिए.
आज का नक्षत्र
आज के दिन चंद्रमा सिंह राशि और मघा नक्षत्र में रहेगा. इस नक्षत्र का विस्तार 0 से 13:20 डिग्री तक सिंह राशि में फैला है. इसके देवता पितृगण है और नक्षत्र स्वामी केतु है. यह उग्र और क्रूर प्रकृति का नक्षत्र है. किसी भी तरह का शुभ कार्य, यात्रा या उधार धन या लेने का काम इस नक्षत्र में नहीं करना चाहिए. शत्रुओं के विनाश की योजना बनाने का काम किया जा सकता है.
आज के दिन का वर्जित समय
आज के दिन 11:05 से 12:45 पीएम बजे तक राहुकाल रहेगा. ऐसे में कोई शुभ कार्य करना हो, तो इस अवधि से परहेज करना ही अच्छा रहेगा. इसी तरह यमगंड, गुलिक, दुमुहूर्त और वर्ज्यम से भी परहेज करना चाहिए.
21 जुलाई का पंचांग
- विक्रम संवत - 2080
- मास - श्रावण (अधिक)
- पक्ष - शुक्ल पक्ष तृतिया
- दिन - शुक्रवार
- तिथि - शुक्ल पक्ष तृतिया
- योग - व्यतिपात
- नक्षत्र - मघा
- करण - गर
- चंद्र राशि - सिंह
- सूर्य राशि - कर्क
- सूर्योदय - 06:05 एएम
- सूर्यास्त - 07:19 पीएम
- चंद्रोदय - 08:29 ए एम
- चंद्रास्त - 9.45 पीएम
- राहुकाल - 11:05 से 12:45 पीएम
- यमगंड - 16:06 से 17:46 पीएम