ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर डीडीसी चुनाव : चौथे चरण में 50 फीसद से अधिक मतदान - डीडीसी निर्वाचन क्षेत्र

डीडीसी चुनाव
डीडीसी चुनाव
author img

By

Published : Dec 7, 2020, 6:55 AM IST

Updated : Dec 7, 2020, 8:58 PM IST

20:37 December 07

19:55 December 07

प्रचार करने की अनुमति नहीं मिली

कांग्रेस उम्मीदवार साद परवेज हिलाल

कांग्रेस उम्मीदवार साद परवेज हिलाल ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि उन्हें सुरक्षा के बहाने प्रचार करने की अनुमति नहीं थी. हालांकि, उन्हें उम्मीद है कि वह सफल होंगे.

14:44 December 07

चौथे चरण का डीडीसी चुनाव समाप्त, 50 फीसद से अधिक मतदान

चौथे चरण का मतदान प्रतिशत
चौथे चरण का मतदान प्रतिशत

जम्मू-कश्मीर में कराए जा रहे डीडीसी चुनाव के चौथे चरण का मतदान समाप्त हो गया है. अंतिम समाचार मिलने तक 50 फीसद से अधिक मतदान होने की खबर है. आज शाम राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारी अंतिम आंकड़े जारी किए.

जम्मू कश्मीर के राज्य चुनाव आयुक्त केके शर्मा ने आज शाम एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि डीडीसी चुनाव के चौथे चरण में, कश्मीर संभाग में 31.95 प्रतिशत वोट पड़े, जबकि जम्मू संभाग में 69.31 प्रतिशत वोट पड़े.

14:12 December 07

1 बजे तक 41.95 फीसद हुआ मतदान

1
अब तक मतदान

11:59 December 07

सुबह 11 बजे तक 26.02 फीसदी मतदान

जम्मू और कश्मीर डिवीजन में मतदान की सूची.
अबतक के मतदान प्रतिशत

जम्मू कश्मीर में डीडीसी चुनाव के चौथे चरण में 11 बजे तक 26.02 फीसदी मतदान हुआ है. 

09:05 December 07

सुबह नौ बजे तक 8.16 फीसदी मतदान

डीडीसी चुनाव के चौथे चरण में मतदान.

जम्मू कश्मीर में कोहरे और ठंड की वजह से सुबह नौ बजे तक 8.16 प्रतिशत मतदान हुआ. ज्यादातर लोगों के घरों से नहीं निकलने के कारण जिला विकास परिषद (डीडीसी) के चौथे चरण के लिए सोमवार को मतदान की धीमी शुरुआत हुई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

डीडीसी की 34 सीटों के लिए सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ लेकिन कंपकंपाती ठंड के कारण मतदान केंद्र पर मतदान की रफ्तार धीमी रही.

06:47 December 07

डीडीसी चुनाव लाइव अपडेट-

डीडीसी चुनाव के लिए वोटिंग.

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) के चौथे चरण के चुनाव आज हो रहा है. मतदान जारी है. आज 249 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला सात लाख से ज्यादा मतदाता कर रहे हैं. 

चौथे चरण में 34 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान सुबह सात बजे से दोपहर दो बजे तक होगा. इनमें से 17 सीटें जम्मू मंडल में और 17 कश्मीर में हैं.

एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि डीडीसी चुनावों के अलावा, खाली पड़ी 50 सरपंच सीटों और 216 रिक्त पंच सीटों पर भी उपचुनाव होगा. ये सीटें डीडीसी निर्वाचन क्षेत्रों के तहत आती हैं.

पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर राज्य के पुनर्गठन के बाद पहली बार चुनाव हो रहे हैं. प्रथम डीडीसी चुनाव के तीन चरणों के लिए 28 नवंबर, एक दिसंबर और चार दिसंबर को मतदान हुआ था, जिसमें क्रमशः 51.76 प्रतिशत, 48.62 फीसदी और 50.53 प्रतिशत वोट पड़े थे.

प्रवक्ता ने बताया कि चौथे चरण में केंद्र शासित प्रदेश की 280 डीडीसी निर्वाचन क्षेत्रों में से 34 पर चुनाव हो रहा है.

कश्मीर मंडल में 17 डीडीसी निर्वाचन क्षेत्रों पर सोमवार को मतदान होगा. इन 17 सीटों से 48 महिलाओं समेत 138 उम्मीदवार मैदान में हैं. वहीं जम्मू मंडल की 17 सीटों के लिए 34 महिलाओं समेत 111 प्रत्याशी चुनावी रण में हैं.

प्रवक्ता ने बताया, चौथे चरण में सरपंच की 123 खाली सीटें अधिसूचित थी, जिनमें से 45 पर निर्विरोध निर्वाचन हो गया. 50 सीटों पर चुनाव होगा, जिनमें 47 महिलाओं सहित 137 उम्मीदवार हैं. इस चरण में पंचों की खाली पड़ी 1207 सीटें अधिसूचित थी जिनमें से 416 पर निर्विरोध निर्वाचन हो गया.

प्रवक्ता ने बताया कि पंचों की 216 सीटों पर चुनाव होगा. यह चुनाव 129 महिलाओं समेत 478 उम्मीदवार लड़ रहे हैं. चौथे चरण में 7,17,322 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे जिनमें 3,76,797 पुरुष और 3,40,525 महिलाएं हैं.

प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू मंडल में 3,50,149 मतदाता हैं जबकि कश्मीर मंडल में 3,67,173 मतदाता हैं. इस चरण में समूचे केंद्र शासित प्रदेश में 1910 मतदान केंद्र हैं, जिनमें से 781 जम्मू मंडल में और 1129 कश्मीर मंडल में हैं. 1152 मतदान केंद्र अति संवेदनशील हैं जबकि 349 संवेदनशील हैं. वहीं, 409 मतदान केंद्र सामान्य श्रेणी में हैं.

प्रवक्ता ने बताया कि इस चरण के चुनाव के लिए कोविड-19 के मद्देनजर मतदाताओं समेत सभी पक्षकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं.

उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर सैनेटाइजर, थर्मल स्कैनर और मास्क की व्यवस्था की गई है ताकि संबंधित अधिकारियों द्वारा जारी एसओपी का मतदान केंद्रों पर सख्ती से पालन सुनिश्चित हो सके.

20:37 December 07

19:55 December 07

प्रचार करने की अनुमति नहीं मिली

कांग्रेस उम्मीदवार साद परवेज हिलाल

कांग्रेस उम्मीदवार साद परवेज हिलाल ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि उन्हें सुरक्षा के बहाने प्रचार करने की अनुमति नहीं थी. हालांकि, उन्हें उम्मीद है कि वह सफल होंगे.

14:44 December 07

चौथे चरण का डीडीसी चुनाव समाप्त, 50 फीसद से अधिक मतदान

चौथे चरण का मतदान प्रतिशत
चौथे चरण का मतदान प्रतिशत

जम्मू-कश्मीर में कराए जा रहे डीडीसी चुनाव के चौथे चरण का मतदान समाप्त हो गया है. अंतिम समाचार मिलने तक 50 फीसद से अधिक मतदान होने की खबर है. आज शाम राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारी अंतिम आंकड़े जारी किए.

जम्मू कश्मीर के राज्य चुनाव आयुक्त केके शर्मा ने आज शाम एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि डीडीसी चुनाव के चौथे चरण में, कश्मीर संभाग में 31.95 प्रतिशत वोट पड़े, जबकि जम्मू संभाग में 69.31 प्रतिशत वोट पड़े.

14:12 December 07

1 बजे तक 41.95 फीसद हुआ मतदान

1
अब तक मतदान

11:59 December 07

सुबह 11 बजे तक 26.02 फीसदी मतदान

जम्मू और कश्मीर डिवीजन में मतदान की सूची.
अबतक के मतदान प्रतिशत

जम्मू कश्मीर में डीडीसी चुनाव के चौथे चरण में 11 बजे तक 26.02 फीसदी मतदान हुआ है. 

09:05 December 07

सुबह नौ बजे तक 8.16 फीसदी मतदान

डीडीसी चुनाव के चौथे चरण में मतदान.

जम्मू कश्मीर में कोहरे और ठंड की वजह से सुबह नौ बजे तक 8.16 प्रतिशत मतदान हुआ. ज्यादातर लोगों के घरों से नहीं निकलने के कारण जिला विकास परिषद (डीडीसी) के चौथे चरण के लिए सोमवार को मतदान की धीमी शुरुआत हुई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

डीडीसी की 34 सीटों के लिए सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ लेकिन कंपकंपाती ठंड के कारण मतदान केंद्र पर मतदान की रफ्तार धीमी रही.

06:47 December 07

डीडीसी चुनाव लाइव अपडेट-

डीडीसी चुनाव के लिए वोटिंग.

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) के चौथे चरण के चुनाव आज हो रहा है. मतदान जारी है. आज 249 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला सात लाख से ज्यादा मतदाता कर रहे हैं. 

चौथे चरण में 34 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान सुबह सात बजे से दोपहर दो बजे तक होगा. इनमें से 17 सीटें जम्मू मंडल में और 17 कश्मीर में हैं.

एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि डीडीसी चुनावों के अलावा, खाली पड़ी 50 सरपंच सीटों और 216 रिक्त पंच सीटों पर भी उपचुनाव होगा. ये सीटें डीडीसी निर्वाचन क्षेत्रों के तहत आती हैं.

पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर राज्य के पुनर्गठन के बाद पहली बार चुनाव हो रहे हैं. प्रथम डीडीसी चुनाव के तीन चरणों के लिए 28 नवंबर, एक दिसंबर और चार दिसंबर को मतदान हुआ था, जिसमें क्रमशः 51.76 प्रतिशत, 48.62 फीसदी और 50.53 प्रतिशत वोट पड़े थे.

प्रवक्ता ने बताया कि चौथे चरण में केंद्र शासित प्रदेश की 280 डीडीसी निर्वाचन क्षेत्रों में से 34 पर चुनाव हो रहा है.

कश्मीर मंडल में 17 डीडीसी निर्वाचन क्षेत्रों पर सोमवार को मतदान होगा. इन 17 सीटों से 48 महिलाओं समेत 138 उम्मीदवार मैदान में हैं. वहीं जम्मू मंडल की 17 सीटों के लिए 34 महिलाओं समेत 111 प्रत्याशी चुनावी रण में हैं.

प्रवक्ता ने बताया, चौथे चरण में सरपंच की 123 खाली सीटें अधिसूचित थी, जिनमें से 45 पर निर्विरोध निर्वाचन हो गया. 50 सीटों पर चुनाव होगा, जिनमें 47 महिलाओं सहित 137 उम्मीदवार हैं. इस चरण में पंचों की खाली पड़ी 1207 सीटें अधिसूचित थी जिनमें से 416 पर निर्विरोध निर्वाचन हो गया.

प्रवक्ता ने बताया कि पंचों की 216 सीटों पर चुनाव होगा. यह चुनाव 129 महिलाओं समेत 478 उम्मीदवार लड़ रहे हैं. चौथे चरण में 7,17,322 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे जिनमें 3,76,797 पुरुष और 3,40,525 महिलाएं हैं.

प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू मंडल में 3,50,149 मतदाता हैं जबकि कश्मीर मंडल में 3,67,173 मतदाता हैं. इस चरण में समूचे केंद्र शासित प्रदेश में 1910 मतदान केंद्र हैं, जिनमें से 781 जम्मू मंडल में और 1129 कश्मीर मंडल में हैं. 1152 मतदान केंद्र अति संवेदनशील हैं जबकि 349 संवेदनशील हैं. वहीं, 409 मतदान केंद्र सामान्य श्रेणी में हैं.

प्रवक्ता ने बताया कि इस चरण के चुनाव के लिए कोविड-19 के मद्देनजर मतदाताओं समेत सभी पक्षकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं.

उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर सैनेटाइजर, थर्मल स्कैनर और मास्क की व्यवस्था की गई है ताकि संबंधित अधिकारियों द्वारा जारी एसओपी का मतदान केंद्रों पर सख्ती से पालन सुनिश्चित हो सके.

Last Updated : Dec 7, 2020, 8:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.