कुफरी में घोड़ों की लीड से बनेगी मीथेन गैस, सीएनजी से चलेंगे गोल्फ कार्ट - himachal pradesh news
🎬 Watch Now: Feature Video
शिमला: पर्यटन स्थल कुफरी में घोड़ों की लीद अब व्यर्थ नहीं जाएगी अब इससे कमाई होगी. घोड़ों की लीद से अब मीथेन और सीएनसी गैस तैयार की जाएगी. पर्यावरण विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सहयोग से साडा (State Annual Development Agenda) इस जगह पर वेस्ट टू एनर्जी प्लांट लगाने जा रहा है. इस प्लांट के लगने के बाद कुफरी में जितने भी घोड़े हैं उनकी लीद को इस प्लांट के इस्तेमाल से मीथेन और सीएनजी गैस तैयार की जाएगी और लीद से जो गंदगी और दुर्गंध कुफरी में फैल रही है उस से भी निजात दिलाई जाएगी.