केरल को भा गए हिमाचली गाने, 'अम्मा पुच्छदी' और 'चंबा कितनी क दूर' गाकर इन लड़कियों ने मचाया धमाल - harinanda himachali song
🎬 Watch Now: Feature Video
देविका और हरिनंदा, ये केरल की छात्राएं अपनी गायकी से सोशल मीडिया पर पहचान बना चुकी हैं. दोनों ने एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत हिमाचल के गाने गाए और उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. देविका की प्रशंसा तो हिमचाल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और पीएम मोदी भी सोशल मीडिया पर कर चुके हैं.