सोलन ने देश को चखाया मशरूम का स्वाद, तकरीबन 30 किस्मों को ईजाद कर चुका है DMRC - DMRC
🎬 Watch Now: Feature Video
सोलन में 1961 में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीआर) ने 1961 में मशरूम पर काम करना शुरू किया था. देश को मशरुम का स्वाद चखाने का श्रेय हिमाचल प्रदेश के सोलन शहर को जाता है. इसी शहर में मशरूम की दर्जनों किस्मों की खोज की गई. मशरूम अनुसंधान निदेशालय सोलन (डीएमआरसी सोलन) के अथक प्रयासों से यह मुमकिन हुआ है.