73वां स्थापना दिवस: ये कहानी है हिमाचल के निर्माण की...इस भवन में हुआ था नामकरण - etv bharat special story on himachal day
🎬 Watch Now: Feature Video
हिम का आंचल यानि हिमाचल आज पूरे 72 साल का हो गया है. इसी उपलक्ष्य पर ईटीवी भारत अपने दर्शकों को हिमाचल के इतिहास से जुड़े कुछ खास स्थानों से रुबरू करवाएगा. 1948 में 28 रियासतों के राजाओं ने प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री डॉ. वाई एस परमार की मौजूदगी में अपनी राज गद्दी छोड़ सरकार से हाथ मिला लिया था. हिमाचल प्रदेश के नामकरण से जु़ड़े ऐतिहासिक लम्हों की गवाही सोलन शहर की एक इमारत आज भी देती है.