किन्नौर की रिब्बा पंचायत: जहां सुविधाओं को देखकर आप भी कहेंगे...वाह! - Ribba Panchayat news
🎬 Watch Now: Feature Video
जिला किन्नौर एक दुर्गम क्षेत्र है जहां पर अक्टूबर माह के बाद बर्फबारी शुरू हो जाती है और अप्रैल महीने तक जीवन अस्तव्यस्त चलता रहता है. ऐसे में यहां के लोग अप्रैल महीने तक घर के बड़े काम नहीं कर पाते हैं न ही सरकारी तंत्र ऐसे ठंड में काम कर पाता है. प्रदेश के साथ-साथ अब जिला किन्नौर भी अपनी कठिन भौगोलिक परिस्थितियों से निपटते हुए विकास के साथ-साथ तरक्की करने में किसी दूसरे जिलों से कम नहीं है. आज जिला में बहुत सी ऐसी चीजें हैं जिनके विकास के कारण शायद ही जिला अपनी अलग पहचान रखता है.