ग्राउंड रिपोर्ट: लगातार विषैली हो रही है गोबिंदसागर झील, पानी से आ रही बदबू
🎬 Watch Now: Feature Video
बिलासपुर: साठ के दशक में अस्तित्व में आई नगर परिषद बिलासपुर में सीवरेज का ढांचा आज भी साढ़े पांच दशक पुराना है. आबादी में कई गुणा इजाफा हो गया, लेकिन सीवरेज सुविधा प्रदान करने के लिए ढांचे में विस्तार अभी तक नहीं हो पाया है. जिस कारण शहर में सीवरेज व्यवस्था का बुरा हाल हो गया है. ट्रीटमेंट प्लांट हांफ चुके हैं. सीवरेज की गंदगी नालों से बहते हुए गोबिंद सागर झील में समा रही है, जिससे शहर का वातावरण दूषित हो रहा है. वहीं, गोबिंदसागर झील की निर्मल धारा भी विषैली हो रही है.