VIDEO: हिमाचल का वीर रोहिन ठाकुर श्रीनगर में हुआ शहीद - 200 राउंड गोलियां
🎬 Watch Now: Feature Video
हमीरपुर के ग्लोड़ खास का सेना जवान हिमाचल का वीर सपूत रोहिन ठाकुर पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब देते हुए शहीद हो गया थे. पाकिस्तान ने सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन किया था. इस दौरान मोर्च पर तैनात रोहिन ने भी एलएमजी से फायर खोल दिया. रोहिन ने एलएमजी से 200 राउंड गोलियां पाकिस्तानी बंकरों पर बरसा दी, लेकिन इसी बीच रोहिन पाकिस्तान की ओर से की जा रही फायरिंग की चपेट में आ गया.