किन्नौर: मुरंग गांव में सुख समृद्धि के लिए ग्रामीणों ने स्थानीय देवता के समक्ष किया मणि जाप - देवता के समक्ष किया मणि जाप
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-15578140-thumbnail-3x2-kinn.jpg)
जनजातीय जिला किन्नौर की ग्राम पंचायत मूरंग के बौद्ध विहार दोङगस छोसलिङ मठ में आयोजित मणि जाप शिविर का रजत जयंती समारोह हर्षोउल्लास से मनाया गया. इस समारोह की (Mani Jaap at Moorang Village) अध्यक्षता बौद्ध धर्म गुरु छोइगन रिपोछे ने की. समारोह के दौरान मूरंग गांव के इष्ट देवता औरमिंग शू विशेष रूप से उपस्थित रहे. रजत जयंती समारोह के दौरान मूरंग महिला मंडल व स्कूली छात्राओं ने रंगा-रंग किन्नौरी पारम्परिक वेशभूषा पहनकर लोक नृत्य किया और देवता औरमींग शू से गांव की सुख समृद्धि की कामना भी की ताकि वर्षभर गांव में नकदी, फल, अनाज को किसी प्रकार से नुकसान न हो. गौर रहे कि मूरंग गांव में बौद्ध मणि जाप का आयोजन वर्ष 1997 से प्रति वर्ष निरंतर हो रहा है.