VIDEO: कबाड़ कारोबार पर कोरोना की मार - Scrap business affected in paonta sahib
🎬 Watch Now: Feature Video
पांवटा साहिब: कोविड-19 से पूरा देश लड़ रहा है. प्रदेश में रोज कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं. लोगों में भय के चलते कामकाज पटरी पर पूरी तरह नहीं लौट पा रहा है. इसका असर कबाड़ का काम कर रोजी-रोटी कमाने वालों पर भी दिखाई दे रहा. नगर के चार कबाड़ियों की बात की जाए जिनसे कई लोगों को रोजगार मिलता था, लेकिन हालात यह हो गए कि खुद का खर्चा चलाने के लिए भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा.