गरीबी से बेहाल कुलदीप की मदद के लिए आगे आया रिलायंस इंबाइब, परिवार के चेहरे पर रौनक - रिलायंस इंबाइब
🎬 Watch Now: Feature Video
ज्वालामुखी में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. गुम्मर गांव के कुलदीप ने बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई के लिए गाय बेचकर स्मार्ट फोन खरीदने की खबर दिखाई थी. उसके बाद पहले तो प्रशासन जागा और उन्हें कई योजनाओं का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया. वहीं, अब रिलायंस इंबाइब ने कुलदीप के घर टैब भेजा है.